Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023, Civil Court East Singhbhum 4th Grade Vacancy 2023

Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023:-सिविल कोर्ट जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम द्वारा तृतीय एवं चतुथ वर्गीय पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर विज्ञापन जारी कर दिए गया है। वैसे अभियार्थी जो सिविल कोर्ट में जॉब करना चाहते है और निचे दी गयी सभी मापदंडों को पूरा करते है उन उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Vacancy NameJharkhand Civil Court Recruitment 2023
Post Name4th Grade (Group C & D)
OrganizationCivil Court Jamshedpur (West Singhbhum)
Job LocationJamshedpur
Article NameCivil Court Jamshedpur Recruitment 2023
Apply ModeOffline
Form Apply Date18.01.2023
Form Submittion Last Date17.02.2023
TelegramJoin Now
Official Websitehttps://districts.ecourts.gov.in/
Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Also Read:-

Post Wise Vacancy Details and Eligibility

civil-court-jamshedpur-recruitment-2023
Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023
Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Age Limit

  • Minimum Age:- 18 Years (as on 01.08.2022)
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years

Imoportant Documents

  • 10th Mark Sheet.
  • 10th Admit Card.
  • Residentails Certificate.
  • Caste Certificate (ST/SC/OBC)
  • Aadhar card
  • 3 Photos.
  • Experice Certificate (if Avilable)
  • Driving Licence (For Driver Post)

Application Fee

इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए किसी भी श्रेणी के आवेदक के लिए कोई शुल्क लागू नहीं है यानि आप इस फॉर्म को फ्री में आवेदन कर सकते है। (No Fee for All Candidates)

How to Apply

  1. फॉर्म अप्लाई करने के लिए सबसे पहले निचे दी गई लिंक से फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  2. आवेदन पत्र के प्रपत्र क एवं ख के प्रारूप को पृथक पन्नों में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र क के प्रारूप को हिंदी में भरें जो स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो।
  3. आवेदक प्रपत्र ख को स्वहस्तलिखित प्रति में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र ख की कंडिका 4 एवं 5 को छोड़ कर अन्य कण्डिकाएँ आवेदक स्वयं भरें आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/jamshedpur से भी डाउनलोड कर सकते है।
  4. उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  5. उपरोक्त वांछित सूचनाएँ किसी प्रकार से अपूर्ण होने पर अथवा वांछित प्रमाण पत्र संलग्न नहीं रहने पर उम्मीदवार का आवेदन किसी भी समय रद्द कर दिया जायेगा और तत्सम्बन्धी किसी भी प्रकार का पत्राचार अमान्य होगा।
  6. उम्मीदवार भारत का नागरिक हो, मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, नैतिक चरित्र अच्छा हो एवं किसी आपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित या सजा यापता न हो तथा विवाहित होने की स्थिति में उनका एक से अधिक जीवित पत्नी / पति न हो।
  7. सरकारी नियमानुसार पद आरक्षित हैं महिला, दिव्यांग एवं खेल-कूद कोटा के सन्दर्भ में नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण का लाभ मान्य होगा।
  8. उम्मीदवार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को किसी रूप से प्रभावित करने के प्रयास को उनकी अयोग्यता मानते हुए उनकी अभ्यर्थिता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
  9. लिफाफ के ऊपर विज्ञापन संख्या (01/2023), आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
  10. आवेदक आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. X 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो, आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
  11. अपनी उम्र शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
  12. आवेदक का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षा / साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगी, उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।
  13. उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 17.02.2023 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

आवेदन भेजने का पता

Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023:- आवेदक को फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरकर सभी दस्तावेजों के साथ निचे दिए गए पते पर दिनांक 17.02.2023 शाम 5 बजे तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट या हांथो हाथ जमा करना है।

सेवा में.
प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड)
पिन कोड 831001

Important Links

Application Form Click Here
Full NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Important FAQ’s of Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023

Q. Civil Court Jamshedpur Recruitment 2023 ka form kaise bhare?

Ans:- Offline

Q. Civil Court Jamshedpur Vacancy 2023 Form Apply Last Date?

Ans:- 17.02.2023

Q. Official Website of Civil Court Jameshedpur ?

Ans:- https://districts.ecourts.gov.in/

Leave a Comment