Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 Apply Online | मनरेगा में निकली प्रखण्ड स्तर पर भर्ती, वेतन ₹23140 करे आवेदन

Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023: ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अधिनियम (मनरेगा) की योजनाओं के सुचारु रूप से संचालन के लिए झारखण्ड के धनबाद जिला के तरफ से मनरेगा विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए संविदा आधारित विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। यदि आप भी मनरेग विभाग में नौकरी पाना चाहते है और दिए गए मापदंडों को पूरा करते है तो आप भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023: Short Overview

VacancyDhanbad Mgnrega Recruitment 2023
AuthorityDistrict Rural Development Agency, Dhanbad
No of Post38 Post
Post NameTechnical Assistant(AE), Technical Assistant(JE), Account Assistant, Computer Assistant
Total Post38 Post
Job LocationDhanbad, Jharkhand
Qualification12th Pass
Apply ProcessOnline
Online Start Date27 September 2023
Apply Last Date12 October 2023
Apply ChargeRs. 0/- (Free)
Official Websitehttps://rportaldrda.egovdhn.in/
Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023
Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023

Read Also>>

Dhanbad Mgnrega Recruitment Important Date

EventsDate
Apply ProcessOnline
Online Apply Starting Date27.09.2023
Online Apply Closing Date12.10.2023
Exam/InterviewNotify Later

Dhanbad Mgnrega Recruitment Post Details 2023

Sl. No.Post NameTotal Post
1तकनीकी सहायक (AE)07
2तकनीकी सहायक (JE)19
3लेखा सहायक06
4कंप्यूटर सहायक06

Dhanbad Mgnrega Recruitment Age Limit

Sl No.CategoryMaximum Age
1General/EWS35 Years
2BC-I & BC-II37 Years
3General/EWS/OBC (Female)38 Years
4ST/SC (Male & Female)40 Years

Dhnabad Mgnrega Salary Details 2023

Post NameSalary
तकनीकी सहायक (AE)₹22000/-
तकनीकी सहायक (JE)₹19000/-
लेखा सहायक₹14300/-
कंप्यूटर सहायक₹14300/-

Dhanbad Mgnrega Recruitment Eligibility

  • तकनीकी सहायक (AE):– आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (JE):- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बीकॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:– सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी0सी0ए0 उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।

How to Apply Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023

  1. ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक को सर्प्रथम https://rportaldrda.egovdhn.in/ के अधिकृत वेबसाइट में जाना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के home Page पर Apply Now के बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपके सामने REGISTRATION का पेज खुल जायेगा।
  4. REGISTRATION में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरना होगा।
  5. सारा जानकारी भरने के बाद के Register बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. Successful Registration होने के बाद Login करना होगा।
  7. Login करने के बाद Personal Details भरना होगा।
  8. उसके बाद Education Details भरना होगा।
  9. उसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को Scan करके अपलोड भरना होगा।
  10. उसके बाद Final Submit करना होगा।
  11. अब आप Print Application में क्लिक करके Application को प्रिंट कर सकते है।

General Instruction for Selection Process

  • इन पदों पर नियुक्ति पूर्णतः संविदा के आधार पर होगी ऐसे नियुक्त व्यक्ति को नियमित रूप से नियुक्त करने का सरकार पर कोई दायित्व नहीं होगा।
  • अनिवार्य एंव अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यताओं के प्राप्तांक प्रतिशत को नियम में वर्णित प्रक्रिया के अनुरूप अंकित करते हुए शैक्षणिक योग्यता स्कोर निकाला जायेगा तथा उसके आलोक में अभ्यर्थियों की प्रारंभिक / औपबंधिक मेधा सूची तैयार किया जायेगा।
  • अभ्यर्थियों की प्रारंभिक / औपबंधिक मेधा सूची चयन का अंतिम आधार नही माना जाएगा। तत्पश्चात प्रारंभिक / औपबंधिक मेधा सूची में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार प्रत्येक रिक्त पदो के तीन गुणा (3)अभ्यर्थियों का चयन दक्षता परीक्षा / विषय ज्ञान परीक्षा (लिखित/बहुवैकल्पिक प्रश्न/टंकक ज्ञान ) हेतु किया जायेगा दक्षता परीक्षा के पश्चात उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता स्कोर के आधार पर प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जायेगी। उक्त सूची के प्रकाशन के एक सप्ताह के अंदर आवेदन त्रुटि निराकरण किया जायेगा। इसके उपरान्त अंतिम मेघा सूची / वरीयता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
  • Selection Process के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार Online Written Test / Offline Written Test / टकक ज्ञान टेस्ट लिया जा सकता है। जिसमें निर्धारित अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। दक्षता परीक्षा मात्र Qualifying प्रवृति का होगा। दक्षता परीक्षा (Online Written Test / Offline Written Test / टंकक ज्ञान) की सूचना बाद में अखबार एवं बेवसाईट के माध्यम से दिया जायेगा।
  • एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदो के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन समर्पित कर सकेगा।
  • उपरोक्त चारो पद हेतु अभ्यर्थी के द्वारा किसी एक जिला में ही आवेदन दिया जा सकेगा तथा आवेदन के साथ शपथ पत्र देना होगा कि झारखण्ड राज्य के किसी अन्य जिला में इस पद विशेष हेतु आवेदन समर्पित नहीं किया गया है। यदि उनका यह शपथ पत्र कभी भी गलत पाया गया तो उनकी नियुक्ति स्वतः रदद् समझी जायेगी तथायहउनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जा सकेगी। शपथ पत्र नोटरी द्वारा निर्गत अनिवार्य है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Dhanbad Mgnrega Recruitment Apply Process 2023 ?

Online

Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 Total Post ?

Total 38 Post

Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 Last Date ?

12.10.2023

Application Fee for Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 ?

Nil (Free)

Conclusion

आशा करते है की आपको Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

2 thoughts on “Dhanbad Mgnrega Recruitment 2023 Apply Online | मनरेगा में निकली प्रखण्ड स्तर पर भर्ती, वेतन ₹23140 करे आवेदन”

Leave a Comment