DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 Jharkhand Apply Now 120 Post, 12th Pass जल्द करें आवेदन

DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023: District Rural Development Agency (DRDA) के द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हज़ारीबाग के अधीन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु संविदा आधारित बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है। इक्छुक अभियार्थी रिक्त पदों के विरुद्ध निःशुल्क आवेदन दे सकते है। रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Hazaribag Mgnrega Vacancy 2023: Short Overview

VacancyDRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023
AuthorityDistrict Rural Development Agency (DRDA) Hazaribag
District NameHazaribag, Jharkhand
Advt. No.01/2023
Total Post120
PostVarious Post
Qualification10+ITI, 12th, Graduate, Diploma Etc.
Apply ModeOffline
Application FeeFree (Rs. 0/-)
Apply Start Date04 September 2023
Apply Last Date18 September 2023
Official Websitehttps://hazaribag.nic.in/
DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023
DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023

Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 Post Details

Sl. No.Post NameTotal Post
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी01
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)14
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)27
4लेखा सहायक02
5कंप्यूटर सहायक06
6ग्राम रोजगार सेवक70

Mgnrega Hazaribag Vacancy Salary Structure 2023

Sl.No.Post NameSalary (Rs)
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी23140/-
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)22000/-
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)19000/-
4लेखा सहायक14300/-
5कंप्यूटर सहायक14300/-
6ग्राम रोजगार सेवक11000/-

Read Also>>

Age Limit (as on 01.01.2023)

  • Minimum Age:- 18 Years.
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 Qualification Details

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी :-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम०बी०ए०/ पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०बी०एम०/ पी०जी०डी०आर०डी० बी०सी०ए०/ बी०एस०सी० कम्प्यूटर / बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स तथा एम०सी०ए० / एम०एस०सी० (कम्प्यूटर विज्ञान) अतिरिक्त योग्यताएँ मानी जायेगी। एम०बी०ए० एवं पी०जी०डी०बी०एम० पी०जी०डी०बी०ए०/ पी०जी०डी०आर०डी० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०बी०एम० / पी०जी०डी०आर०डी० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटाकर एम०बी०ए० की कोटि में प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जायेगा। बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर को बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की श्रेणी में लाने हेतु उनमें प्राप्तांक प्रतिशत से 5 क्रमशः घटा दिये जायेंगे तथा बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स कोटि में तदनुरूप प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जाएगा।
    • (B) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० या बी०एस०सी० कम्प्यूटर साईन्स या बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक को एम०सी०ए० को कोटि में रखा जायेगा।
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में एमटेक० तथा पी०जी०डी०सी०ए०/ एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईन्स अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B )एम०सी०ए० / एस०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी0टेक०/ बी०ई०/ बी०सी०ए०/ बी०एस०सी कम्प्यूटर / बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स तथा एम०सी०ए० पी०जी०डी०सी०ए० एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईंस अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) बी०सी०ए० तथा समान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर को बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की श्रेणी में लाने के हेतु उनमें प्राप्तांक प्रतिशत से 5 क्रमशः घटा दिये जायेंगे तथा बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स कोटि में तदनुरूप प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जायेगा।
    • (C) एम०सी०ए० एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुसार उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़ें जायेंगे पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
  • लेखा सहायक:-
    • अनिवार्य योग्यता :- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए ।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमकॉम, बी०सी०ए० तथा एम०सी०ए०/ पी०जी०डी०सी०ए० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा , पी०जी०डी०सी०ए० के प्रांप्तांक प्रतिशत में एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाएगा।
  • कंप्यूटर सहायक :-
    • (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • (3)बी0सी0ए0
    • (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम०सी०ए०/ पी०जी०डी०सी०ए०/ एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईन्स अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।
  • ग्राम रोजगार सेवक :-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय / संकाय में स्नातक प्रतिष्ठा / सामान्य स्नात्तक / बी०सी०ए० तथा किसी विषय में स्नातकोत्तर / पी०जी०डी०सी०ए०/ पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०आर०डी० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) स्नातक प्रतिष्ठा के प्राप्तांक प्रतिशत को 05 अंक का अधिभार देते हुए स्नातक की कोटि में अंकित किया जायेगा। पी०जी०डी०सी०ए० पी०जी०डी०बी०ए० पी०जी०डी०आर०डी० को स्नातकोत्तर की श्रेणी में लाने के लिए उसके प्राप्तांक प्रतिशत में 05 घटा दिया जायेगा।
    • (C) अभ्यर्थियों का योग्यता स्कोर का निर्धारण इन्टरमिडिएट स्नातक तथा स्नातकोत्तर योग्यताओं के कुल औसत प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

Terms and Conditions of Joining (नियुक्ति के नियम एवं शर्ते)

  • उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगी। ऐसे नियुक्त व्यक्ति को नियमित रूप से नियुक्त करने का सरकार पर कोई दायित्व नहीं होगा।
  • प्रारंभिक चरण में ऐसी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी तथा इस कालावधि के पूर्ण होने के पूर्व पद विशेषपर नियुक्ति के लिए गठित नियुक्ति समिति के द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कार्य संतोषप्रद पाये जाने परअगले एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का नवीकरण किया सकेगा।
  • यदि कोई कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी ऐसे नियुक्ति से स्वतः मुक्त होना चाहेगा, तो उसे अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से नियुक्ति पदाधिकारी की इसकी सूचना एक माह पूर्व देनी होगी या एक माह की परिलब्धि जमा करनी होगी। इसके विपरित यदि नियुक्ति पदाधिकारी को ऐसे कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी की सेवा की आवश्यकता नहीं हो, तो उसे एक माह पूर्व लिखित सूचना या एक माह की परिलब्धि देकर कार्यरत पदाधिकारी / कर्मी की सेवा समाप्त कर सकेंगे।
  • उपर्युक्त पद पर नियुक्ति के लिए किसी भी अभ्यर्थी विदेश के लिए किसी एक जिला के अभ्यर्थियों का आवेदनस्वीकार किया जा सकेगा। साथ ही आवेदन पत्र के साथ उन्हें इस आशय का एक शपथ पत्र भी अर्पित करना अनिवार्य होगा कि झारखण्ड प्रांत के किसी अन्य जिला में उस पद विशेष के लिए उनके द्वारा कोई आवेदन नहीं किया गया है।उनके द्वारा अर्पित शपथ पत्र / कोई सूचना यदि कभी भी असत्य पाया जाता है तो उस अभ्यर्थी विशेष की नियुक्ति स्वतः समाप्त हो जायेगा। साथ ही इसके लिए उसके विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
  • औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों का दक्षता जाँच किया जायेगा दक्षता जाँच में प्राप्त अंक मात्र Qualifying nature का होगा दक्षता जाँच लिखित अथवा मौखिक होगा।
  • उपरोक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु वरीयता / प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी जिसकी वैद्यता दो वर्शो की होगी।

How to Apply DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023

  1. आवेदक द्वारा आवेदन दिनांक 04.09.2023 से 18.09.2023 अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से उप विकास आयुक्त सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग के नाम से जमा किया जायेगा।
  2. आवेदक एक से अधिक पदो के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  3. अहर्ता के अनुरूप आवेदक द्वारा सभी विवरणी को पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।
  4. अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय / संस्थान की UGC / AICTE / DEB से संबंधित कागजात आवेदन के साथ संलग्नकरना अनिवार्य होगा।
  5. जिन अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र में GRADE अंकित हो तो अभ्यर्थी अपने संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रतिशत में अंतरण कराकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  6. आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / ड्राईविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण आवेदन में देना अनिवार्य है।
  7. जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद में दैनिक समाचार पत्र एवं जिले के वेबसाईट http://www.hazaribag.nic.in के माध्यम से दी जायेगी।
  8. अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में भरे गये गलत सूचना पर संबंधित अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।

आवेदन भेजने का पता:-

उप विकास आयुक्त सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हजारीबाग.

Joining Process

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

Important Links

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official SiteVisit Now

FAQ (Most Asked Questions)

Official Website of Hazaribag District ?

DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 Total Post ?

total post 120

DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 Last Date ?

18 September 2023

Hazaribag Mgnrega Vacancy 2023 Apply Mode ?

Offline

Conclusion

हम आशा करते है की आपको DRDA Mgnrega Hazaribag Vacancy 2023 आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment