E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Apply Online | झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024: आदिवासी कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है। कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को सरकार द्वारा जारी निर्देश के आधार पर निर्धारित मापदंड के अनुसार वितीय वर्ष-2023-24 में प्रवेशिकोत्तर पाठ्‌यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। यदि आप झारखण्ड के निवासी है और झारखण्ड में या झारखण्ड से बाहर कंही भी पढाई कर रहे है तो आप ई-कल्याण स्कॉलरशिप का ऑनलाइन फॉर्म भरकर छात्रवृति का लाभ उठा सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2024: Short Overview

ArticleE-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024
AuthorityWelfare Department Govt. of Jharkhand
StateJharkhand
Scholarship NameE-Kalyan Jharkhand
SchemeE-Kalyan Post Matric Scholarship 2024
EligibleST/SC/OBC Candidates
CategorySarkari Yojana
Apply ProcessOnline
Apply Start Date11.01.2024
Apply Last Date30.04.2024
Apply ChargeNil
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/
E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024
E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024

Read Also>>

Jharkhand E-Kalyan Post Matric Important Date

ActivityDate
Online Application Start Date11.01.2024
Online Application Close Date30.04.2024
Application ModeOnline

E-Kalyan Scholarship Scheme Details

E-Kalyan Scholarship का लाभ लेने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है की ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना क्या है ? तो आपको बता दें की ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही एक प्री एवं पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना है जिसके अंतर्गत झारखण्ड सरकार झारखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा जाति (ST,SC,OBC) के सभी छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वर्ष पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है ताकि इन गरीब छात्रों का पढाई न रुके।

E-Kalyan Scholarship Scheme Benefit / ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

E-Kalyan Scholarship Jharkhand का लाभ पाने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा कुछ मापदंड लागू किये गए है छात्रों को इन सभी मापदंडों को पूर्ण करना आवशयक है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है। E-Kalyan Scholarship का मापदंडों की सूचि नीचे दिया जा रहा है।

  • आवेदक झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या पिछड़ा वर्ग (SC/ST/OBC) का होना आवश्यक है।
  • अनुसूषित जाति, अनुसूबित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राएँ, जिनके माता-पिता/अनिभायक की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये रूपये से से अधिक नहीं हो।
  • इस योजना के अन्तर्गत छात्रवृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य कोई छात्रवृति का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
  • झारखण्ड के वैसे सभी छात्र/छात्राएं जो पोस्ट मैट्रिक यानी दसवीं के बाद इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.एड, डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या इससे उच्च स्तर की पढाई कर रहे है वैसे सभी अभियार्थी इस स्कालरशिप का लाभ उठा सकते है।

Documents / आवश्यक दस्तावेज़

Sl No.Documents
1Students Photograph
2Bonafied Certificate with Fee Structure
3Income Certificate
4Residence Certificate
5Caste Certificate
6Previous Year Mark Sheet
7Bank Passbook
8Scanned Copy of Application Form
9Aadhar Card

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Important Points

  • छात्र/छात्रा को अपना आधार संख्या देना अनिवार्य होगा।
  • छात्रवृति की धनराशि PFMS के माध्यम से Aadhar Enabled DBT के द्वारा सुयोग्य छात्र-छात्राओं के खाते में अन्तरित की जाएगी। (बैंक खाता को आधार संख्या से सीडिंग होना अनिवार्य है)
  • निश्चित समय सीमा की समाप्ति के पश्चात किती प्रकार का आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • उपबन्धित बजट राशि की सीमा के अन्तर्गत प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति स्वीकृति हो सकेगी।
  • ऑनलाईन आवेदन में त्रुटि / अशुद्धि/गलत अथवा भ्रामक सूचना देने पर आवेदन रदद कर दिया जायेगा

How to Apply E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024

  1. आवेदक को फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले E-Kalyan Portal में जाकर Online Registration करना होगा।
  2. Successfully Registration होने के बाद छात्र को उसके Login Details उसके SMS/Email में प्राप्त होगा।
  3. User ID & Login Password डालकर लॉगिन करना होग।
  4. Application Form में मांगी गयी सारी जानकारी (Personal Details, College Details, Bank Details) को भरना होगा।
  5. Important Documents को स्कैन करके Online Upload करना होगा।
  6. Application को Final Submit करना होगा।
  7. Application को Print करके कॉलेज में Offline जमा करना होगा।

E-kalyan Helpline Number

आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया में यदि कोई कठिनाई हो तो ई-कल्याण के सम्पर्क संख्या-18005991289 एवं Whatsapp No:- 9440256299 (Not for Call) पर सम्पर्क कर सकते हैं, तथा e-mail id-helpdeskekalyan @egg.gov.in पर e-mail कर सकते हैं। साथ ही ऑफिसियल वेबसाइट के Complaint link पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Important Links

Apply OnlineRegistration | Login
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Online Apply Date ?

11.01.2024

E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Last Date ?

30.04.2024

E-Kalyan Portal का Official Website क्या है ?

https://ekalyan.cgg.gov.in/

झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए केवल झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राएं आवेदन दे सकते है।

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

2 thoughts on “E-Kalyan Jharkhand Scholarship 2024 Apply Online | झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप 2024 ऑनलाइन आवेदन शुरू”

Leave a Comment