East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023 | 12वीं पास के लिए मनरेगा में नौकरी का मौका

East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, झारखण्ड सरकार अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के पद की स्वीकृति के पश्चात् आरक्षण रोस्टर के अनुसार कोटिवार रिक्त पदों के विरूद्ध पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिले के तरफ से मनरेगा के तहत संविदा के आधार पर रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु निम्न विवरणी के अनुसार इक्छुक अभियर्थिओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

East Singhbhum Mgnrega Recruitment 2023: Short Overview

VacancyEast Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023
AuthorityDRDA Jamshedpur, Jharkhand
Advt. No.01/2023-24
Post NameVarious Post
Total Post99
Apply ModeOnline
Job LocationJamshedpur East Singhbhum
Online Apply Date02.11.2023
Online Close Date22.11.2023
Application FeeNil
Official Websitehttps://jamshedpur.nic.in/
East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023
East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023

Read Also>>

East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023 Post Details

Sl. No.Post NameTotal Post
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी03
2तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)32
3लेखा सहायक05
4कंप्यूटर सहायक05
5ग्राम रोजगार सेवक54

Salary Details

Sl. No.PostSalary
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 23140/-
2तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 19000/-
3लेखा सहायकRs. 14300/-
4कंप्यूटर सहायकRs. 14300/-
5ग्राम रोजगार सेवकRs. 11000/-

Age Limit

Minimum Age 18 Years (as on 01.09.2023)

CategoryAge Limit
UR/EWS35 Years
BC-I & BC-II37 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Education Qualification

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण । सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण जिनका प्राप्तांक प्रतिशत् 55 प्रतिशत से कम है, परन्तु स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हों तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिये सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जायेगा तथा ऐसे घंटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत् को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी । साथ ही सिविल संकाय में बी०टेक०/ बी०ई० उत्तीर्ण अध्यर्थी भी आवेदन देने हेतु योग्य समझें जायेंगे।
  • लेखा सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बीकॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के व्यक्ति आवेदन दे सकेगें।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • बी०सी०ए०
    • सामान्य स्नातक उत्तीर्ण के पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० उत्तीर्ण
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी०कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा वैसे सामान्य स्नातक जिन्होंने तत्पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० किया हो के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंटरमीडिएट या मैट्रिकपरीक्षा के पश्चात् किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. मैट्रिक के पश्चात् आई.टी.आई. की स्थिति में आई.टी.आई. के प्राप्तांक प्रतिशत को इंटरमीडिएट प्राप्तांक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

Application Fee

मनरेगा का फॉर्म आवेदन देने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क लागु नहीं होगा, इस फॉर्म आप निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

How to Apply East Singhbhum Mgnrega Vacancy 2023

  • आवेदक के द्वारा दिनांक 02/11/2013 से दिनांक 22/11/202.5 अपराहन 5.00 बजे तक वेबसाईट https://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
  • आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज / प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा-
  • स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो।
  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त अनिवार्य योग्यता का अंक प्रमाण पत्र।
  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता का अंक पत्र।
  • आरक्षण का दावा करनेवाले आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं संपत्ति प्रमाण पत्र।
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण पत्र।
  • शपथ पत्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से आवेदन करने की अंतिम तिथि तक निर्गत शपथ पत्र ही मान्य होगा। वैसे आवेदक जो एक से अधिक पदों के आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पदवार पृथक रूपसे शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • जन्मतिथ के लिए मैट्रिक उत्तीर्णता प्रमाण पत्र।
  • सभी अपलोड किये जानेवाले प्रमाण पत्र पठनीय होना चाहिए। अपठनीय होने की स्थिति में संलग्न प्रमाण पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • जिन आवेदकों के शैक्षिणक प्रमाण पत्र में Grade / CGPA / DGPA स्कोर कार्ड अंकित हो, उन आवेदकों को अपने संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रतिशत में अन्तरण कराकर प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। वैसे आवेदक जिनका 5 वर्षीय स्नातक एवं स्नाकोत्तर का एकीकृत (Integrated) अंक पत्र हो, संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक एवं स्नाकोत्तर का पृथ्क अंकपत्र / प्रतिशत का प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  • आवेदक द्वारा आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाईसेंस / पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण ऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य होगा।

Selection Process

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

Important Links

Apply OnlineClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023 Total Post ?

99 Post

East Singhbhum Jamshedpur Mgnrega Vacancy 2023 Apply Start Date ?

02 November 2023

East Singhbhum Mgnrega Vacancy 2023 Last Date ?

22 November 2023

East Singhbhum Mgnrega Form 2023 Apply Mode ?

Online

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

Leave a Comment