Gumla Chowkidar Rejection List 2024 PDF Download | झारखंड चौकीदार भर्ती को लेकर रिजेक्शन लिस्ट जारी जल्दी देखें

Gumla Chowkidar Rejection List 2024: गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार द्वारा गुमला जिले में ग्रामीण चौकीदार के कुल 226 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या-01/2023 के आलोक में दिनांक 29.09.2023 से दिनांक 30.10.2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके विरूद्ध कुल 12290 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके स्क्रूटनी के पश्चात् कुल 3205 आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द किये गए हैं। जिसकी सूची गुमला जिले के वेबसाइट www.gumla.nic.in में अपलोड कर दिया गया है। यदि आपने भी इस फॉर्म को अप्लाई किया है तो आपको अपना नाम इस लिस्ट में देखना जरुरी है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

यदि किसी आवेदकों को जारी की गई इस सूचि में दावा/ आपत्ति है तो जिला सामान्य शाखा गुमला में दिनांक-08.02.2024 अपराहन 05:00 बजे तक भौतिक रूप से या ई-मेल generalsectiongumla@gmail.com के माध्यम से दावा/आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत दावा/आपत्ति किये गए आवदेन पर विचार नहीं किया जायेगा। Gumla Chowkidar Rejection List 2024 PDF डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है।

Gumla Chowkidar Vacancy 2023-24: Short Overview

ArticleGumla Chowkidar Rejection List 2024
AuthorityDepartment of Home Jail & Disaster Management Jharkhand
Advt. No.01/2023
Post NameChowkidar
Total Post226 Post
Job LocationGumla, Jharkhand
Apply ProcessOffline
Apply Start Date29.09.2023
Apply Last Date30.10.2023
Rejection List30.01.2024
Objection Date08.02.2024
Exam DateComing Soon
Official Websitehttps://gumla.nic.in/
Gumla Chowkidar Rejection List 2024
Gumla Chowkidar Rejection List 2024

Read Also>>

Gumla Chowkidar Vacancy 2023-24 Post Details

Post NameGENEWSSCSTTotal
Chowkidar902307106226

How to Download Gumla Mgnrega Rejection List 2024 in PDF

  • Gumla Mgnrega Rejection List PDF 2024 डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक में जाये।
  • अब निचे Important Link सेक्शन में जाये।
  • अब Gumla Chowkidar Rejection List PDF Click Here में क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Rejection List PDF में खुल जायेगा।
  • अभ्यार्थी इस लिस्ट में नाम और जन्म तिथि डाल कर अपना नाम चेक कर सकते है।
  • यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपका फॉर्म रद्द नहीं हुआ है।

Selection Process

  1. लिखित परीक्षा:- लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी । लिखित परीक्षा में जिला से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लिखित परीक्षा के पाठयक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बन्धित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिये डेढ़ घंटे का समय होगा । गलत उत्तर के लिए कोई अंक कटौती नहीं की जायेगी।
  2. शारीरिक माप:- न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थी ही चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (4) के अधीन निर्धारित शारीरिक जाँच के लिए योग्य होंगे।
  3. शारीरिक जाँच:- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारीरिक माप में अकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे । सभी अभ्यर्थी एक मील के दौर में भाग लेंगे शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।
01 मिल का दौड़समयअंक
पुरुषों के लिए(1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए(1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

Important Links

Gumla Chowkidar Rejection List PDFClick Herenew
Rejection NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Gumla Chowkidar Vacancy Total Post ?

Gumla Chowkidar Vacancy Total Post is 226

Gumla Chowkidar Rejection List 2024 Publish Date ?

30.01.2024

Gumla Chowkidar Rejection List 2024 Objection Date ?

Gumla Chowkidar Rejection List Objection Date is 08.02.2024

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment