Health Department Jharkhand Recruitment 2023 Apply Now

District Health Mission Latehar Jharkhand के तरफ से Health Department Jharkhand Recruitment 2023 का Official Notification जारी करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, नवनिर्मित गैर सृजित स्वास्थ्य संस्थानों एवं नवप्रस्तावित कुपोषण उपचार केन्द्रों के संचालन हेतु संविदा के आधार पर औपबंधिक एवं अस्थायी रूप से पारा कर्मी एवं अन्य प्रखण्ड तथा जिला स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) लातेहार द्वारा झारखण्ड राज्य के स्थानीय उम्मिदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Post Details

Health Department Jharkhand Recruitment 2023

Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा:- 18 वर्ष.
  • अधिकतम उम्र सीमा:- 40 वर्ष.
  • उम्र की गणना 31.03.2023 के आधार पर किया जाएग।

Application Fee

इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए कोई भी शुल्क देय नहीं होगा, इस फॉर्म को आप फ्री में आवेदन दे सकते है।

Education & Salary Details

Health Department Jharkhand Recruitment 2023

Health Department Jharkhand Recruitment 2023 Overview

Depatment NameDisrict Health Mission, Latehar Jharkhand
ArticleHealth Department Jharkhand Recruitment 2023
Post NameVarious Post
Advt. No.02/2023
No of Post117
Apply ModeOffline
Apply Date08/04/2023
Last Date03/05/2023
Job LocationLatehar
EligibleMale/Female All Students
TelegramJoin Now
Health Department Jharkhand Recruitment 2023

Selection Process

  1. अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक / तकनिकी योग्यता /कार्यानुभव के आधार पर की जाएगी जिसका निर्धारण जिला चयन समिति के निर्णयानुसार किया जाएगा। मेधा सूची / चयन सूची के निर्धारण में संशोधन का अधिकार जिला चयन समिति को सुरक्षित होगा।
  2. अनुभव प्रमाण पत्र मात्र सरकारी / मान्यता प्राप्त चिकित्सीय संस्थानों से संबद्ध निर्गत कार्यानुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। अभ्यर्थी जिस संस्था के अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे उस संस्था का उक्त कार्यावधि का Salary Slip एवं Bank Statement अवश्य रूप से संलग्न करेंगें, अन्यथा अनुभव की गणना नहीं की जायेगी।
  3. अंतिम रूप से तैयार की गई चयन / प्रतीक्षा सूची सिविल सर्जन कार्यालय / उप विकास आयुक्त लातेहार / उपायुक्त लातेहार के कार्यालय सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी एवं इसकी सूचना समाचार पत्र / लातेहार जिले के वेबसाईट पर भी दी जाएगी।

How to Apply

  1. Health Department Jharkhand Recruitment 2023 का फॉर्म केवल ऑफलाइन के माध्यम से भरा जायेगा।
  2. आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के द्वारा ही स्वीकार्य होगा।
  3. आवेदक सभी तरह से पूर्ण आवेदन को बंद लिफाफे में निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम उपर्युक्त पते पर प्रेषित कर सकते है। लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या एवं आवेदित पद नाम अंकित करना होगा। आवेदित पद की जानकारी अंकित नहीं करनें पर संबंधित आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
  4. आवेदक को अपने आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति दो अतिरिक्त पासपोर्ट साईज फोटो सहित) संलग्न करना होगा। साथ ही, आवेदन के साथ 25/- रूपये का डाक टिकट सहित एक सादा लिफाफा जिस पर पत्राचार का पता अंकित होगा, संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  5. आवेदक को अभ्यावेदन के साथ इस आशय का न्यूनतम 10 रू० का ननजुडिशियल स्टॉम्प पेपर पर Indemnity Bond संलग्न करना अनिवार्य होगा कि वे संविदा / अनुबंध के आधार पर नियुक्ति के उपरांत नियमित नियुक्ति का दावा नही करेंगे।
  6. जो अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के लिए CGPA स्कोर कार्ड प्रस्तुत करेंगें वे मार्क शीट के साथCGPA रूपान्तरण चार्ट (Conversion Chart) भी संलग्न करेंगें।
  7. जातिगत आरक्षण का लाभ हेतु अद्यतन तक संबंधित सक्षम विभागों के स्तर से निर्गत संकल्प / अधिसूचना के आलोक में सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
  8. आवेदक एक से अधिक पदों पर आवेदन समर्पित करने के लिए आवेदक को अलग-अलग आवेदनपत्र संलग्न करना होगा एवं एक से अधिक पद पर आवेदन समर्पित करने की स्थिति में आवेदन पत्रमें इसका उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
  9. आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग के अध्यधीन आरक्षण का लाभ सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी”आय एवं सम्पति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर प्राप्त किया जा सकेगा। आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के वर्ग के सदस्य के रूप में अभ्यर्थी के दावे का प्रमाण स्वरूप विहित प्रपत्र (परिशिट -VI) में उपायुक्त / अनुमण्डल पदाधिकारी / अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत आय एवं सम्पति प्रमाण पत्र मान्य होगा।

Selection Term & Condition

  • नियुक्ति होने वाले कर्मियों का नियोजन नहीं होगा बल्कि, संविदा के आधार पर स्वीकृत मानदेय के विरूद्ध उन्हें कार्य करने हेतु अनुबंधित किया जायेगा। यह नियुक्ति बिलकुल आवश्यकता आधारित एवं अस्थायी है किसी भी समय निधि की अनुपलब्धता / आवश्यकता नहीं रहने पर सेवा समाप्त की जा सकती।
  • अनुबंध एक वर्ष के लिए अनुमान्य होगी आवश्यकतानुसार इसे एक-एक साल में Attendance/ Performance के आधार पर विस्तारित जा सकेगी। अनुबंध विस्तार के संबंध में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) लातेहार के दिशा निर्देश का अनुपालन करना होगा।
  • कार्य संतोषप्रद नहीं रहने पर एक माह की नोटिस / एक माह का अग्रिम मानदेय देकर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
  • नियुक्ति प्रक्रिया में जिला चयन समिति, लातेहार का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
  • रिक्तियों के विरूद्ध चयन / नियुक्ति के क्रम में कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड के द्वारा लातेहार जिला के परिचारित / निर्धारित आरक्षण रोस्टर का अनुपालन किया जायेगा। सीधी नियुक्ति पद में सर्वप्रथम अनारक्षित कोटि के पद मेघा सूची अनुसार पूर्ण किये जायेंगें। इसके उपरांत ही आरक्षित कोटि के पद मेधा सुची अनुसार भरे जायेंगें।
  • सरकार द्वारा आरक्षण हेतु निर्गत दिशा निर्देश के अनुरूप चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन में अंकित रिक्त पदों पर देय क्षैतिज आरक्षण प्रभावी होगा।
  • आवेदक के द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी / आवेदन के साथ संलग्न प्रमाण पत्र गलत / फर्जी पाये जानें पर किसी भी स्तर पर आवेदक की उम्मिदवारी रद्द की जा सकती है एवं संबंधित आवेदक के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।
  • मासिक मानदेय / परिलब्धि का निर्धारण औपबंधिक है। चयन / नियुक्ति उपरांत जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) लातेहार द्वारा स्वीकृत / अनुमोदित मासिक मानदेय / परिलब्धि का भुगतान देय होगा।

आवेदन पत्र भेजनें का पता :-

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लातेहार। सदर अस्पताल परिसर, लातेहार (झारखण्ड) पिन नं0-829206

Apply Link

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read

Health Department Jharkhand Recruitment 2023 FAQ’S

Health Department Jharkhand Recruitment 2023 अंतिम तिथि क्या है

03 May 2023

Latehar District का Official Website क्या है ?

https://latehar.nic.in/

Health Department Jharkhand Recruitment 2023 का फॉर्म कैसे भरें

Health Department Jharkhand Recruitment 2023 इस फॉर्म को भरने के लिए Application Form Download करके सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न करके ऊपर दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक द्वारा आवेदन भेज सकते है।

Leave a Comment