JAC Board 10th और 12th का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, यंहा देखें परीक्षा से जुडी पूरी जानकारी

JAC Board मॉडल प्रश्न पत्र 2023 कब जारी होगा ?

JAC Board 10th, 12th Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है जिसके लिए JAC Board द्वारा परीक्षा का पूरा Shedule तैयार कर लिया गया है तथा परीक्षा केंद्र (Exam Center) निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिला स्तर से परीक्षा केंद्र का रिपोर्ट जैक को भेज दिया गया है।। JAC ने 10th, 12th Exam 2023 का परीक्षा तिथि जारी करते हुए प्रयोगिक परीक्षा (Practical) का तिथि भी जारी कर दिया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JAC Board मैट्रिक इंटर परीक्षा 2023 का मॉडल सेट प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। जैसीइआरटी द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र जैक को भेज दिया गया है। JAC की Official Website पर मॉडल मेट प्रश्न पत्र 06 जनवरी 2023 को Upload कर दिया गया है। आप Official Website में जाकर मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक टर्म में ही ली जायेगी। परीक्षा OMR Sheet तथा उत्तरपुस्तिका दोनों पर होगी। परीक्षा में 40 अंकों के प्रश्न बहुकल्पिक होंगे तथा 40 अंकों के लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय एवं दीर्घ प्रश्न पूछे जायेंगे। 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा जो की स्कूल स्तर पर आयोजित होगी।

JAC Board मॉडल प्रश्न पत्र 2023 कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले JAC की Official Website में जाये।
  • सबसे पहले Download Section में जाये।
  • JAC MODEL QUESTION PAPER 2023 में क्लिक करें।
  • उसके बाद Class 10th/12th में क्लिक करें।
  • अब आपका PDF File Open हो जायेगा।
  • जिसे आप Save/Print करके रख लें।

JAC Board 10th/12th Exam 2023

JAC Board 10th, 12th Exam Date 2023 ?

JAC Board 10th, 12th Exam Date 2023: झारखंड बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मार्च 2023 में होली के बाद आयोजित किया जायेगा। JAC Board 10th, 12th 2023 की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और 05 अप्रैल 2023 तक संपन्न होगी, जिसके लिए बोर्ड ने कई अख़बारों के माध्यम से परीक्षा का अपडेट भी जारी किया है। JAC Board 10th, 12th Exam 2023 का Official Routine (Exam Schedule) जारी कर दिया गया है जिसे निचे दी गयी लिंक में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

JAC Board Practicle Exam Date 2023 ?

JAC Board जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर 2023 की प्रयोगिक परीक्षा (Practicle Exam) 20 फरवरी के बाद शुरू हो जाएगी। प्रयोगिक परीक्षा के साथ साथ आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया भी फरवरी में पूरी कर ली जाएगी। दोनों परीक्षा एक टर्म में आयोजित होगी।

JAC Board 10th, 12th Result Date 2023 ?

JAC द्वारा 10th, 12th Exam 2023 का परीक्षा सम्पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू कर दिया जायेगा और मई के अंतिम सप्ताह तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर लिया जायेगा। जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर 2023 की परीक्षा का Result 10 जून तक जारी होने की पूरी संभावना है। JAC Board Class10th 12th 2023 का Result Official Website से देख सकते है।

Also Read:-

Important Link

Model Question Paper
Class 10th ( All Subjects)
Click Here
Class 12th ArtsClick Here
Class 12th CommersClick Here
Class 12th ScienceClick Here
10th,12th Exam Routine in PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
JAC Board 10th, 12th Exam 2023

Conclusion:- तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में जैक बोर्ड द्वारा कब तक मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा,मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करना है , झारखंड बोर्ड परीक्षा 2023 की तिथि और इसके रिजल्ट के बारे में हमने जाना। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको कैसा लगा और आपके मन में कुछ सवाल है तो निचे Comment Box में पूछ सकते है धन्यवाद।

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)

Q. JAC Board की Official Website क्या है ?

Ans:- https://jac.jharkhand.gov.in/jac/

Q. JAC Board 12th का मॉडल प्रश्न पत्र 2023 कब आएगा ?

Ans:- January 2023.

Q. JAC Board मॉडल प्रश्न पत्र 2023 कैसे डाउनलोड करे ?

Ans:- Official Website में जाकर.

Q. JAC Board Practicle Exam Date 2023 ?

Ans:- 20 फरवरी के बाद.

Q. JAC Board 10th, 12th का रिजल्ट कब आएगा 2023 ?

Ans:- 10 जून तक.

Leave a Comment