जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बदलाव अब इस नियम से होगी परीक्षा, छात्रों को लगा झटका यंहा देखें पूरी जानकारी

JAC Board Exam 2024 Latest News: झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र/छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है। जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 2024 एवं 2025 को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसको लेकर परीक्षा का नया पैटर्न भी जारी कर दिया गया है यदि आप इस वर्ष झारखंड बोर्ड 10वीं या 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस अपडेट को आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JAC Board 10th, 12th Exam 2024: Short Overview

ArticleJAC Board Exam 2024 Latest News
Board NameJharkhand Academic Council (JAC)
Exam Name10th, 12th Board Exam 2024-25
CategoryBoard Exam
Exam ModeOffline
Exam Start Date06 February 2024
Routine Release Date18 November 2023 (Available)
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JAC Board Exam 2024 Latest News
JAC Board Exam 2024 Latest News

JAC Board Exam 2024 Latest News जैक परीक्षा पैटर्न में बदलाव

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की 2024 और 2025 में होने वाली परीक्षा में बदलाव कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा अब ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर अलग-अलग नहीं बल्कि उत्तरपुस्तिका पर होंगी। ऑब्जेक्टिव सवाल के उत्तर भी छात्रों को उत्तरपुस्तिका पर ही लिखने होंगे। यह सुचना शिक्षा सचिव Ravi Kumar ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को निर्देश देते हुए बतलाया है।

परीक्षा अंक एवं परीक्षा के प्रश्नों में भी गया गया बदलाव

2024 की मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में 30% अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे एवं 50% अंक के प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे तथा 20% अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिये जाएंगे। जबकि Board Exam-2025 की परीक्षा में 20% अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और 60% अंक के सब्जेक्टिव सवाल होंगे तथा 20% अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा। 2023 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 40-40% अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जबकि 40-40% अंकों की सब्जेक्टिव परीक्षा हुई थी वहीं 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन हुआ था।

2024 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षाओं में 2023 की अपेक्षा ऑब्जेक्टिव सवाल में 10 अंक की कटौती और सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं 2025 में भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की और कटौती की जाएगी, जबकि सब्जेक्टिव प्रश्न में 10 अंक की बढ़ोतरी की जाएगी।

जैक अब नए पैटर्न पर जारी करेगा मॉडल प्रश्न-पत्र

परीक्षा पैटर्न में बदलाव के बाद अब JAC नया परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा। जैक द्वारा अगले महीने मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा। इससे विद्यार्थियों को परीक्षा पद्धति की जानकारी मिलेगी। सब्जेक्टिव में कितने प्रश्न बढ़ेंगे उसके आधार पर वे तैयारी कर सकेंगे। जैक ने पूर्व में ही परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। झारखण्ड में 06 से 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित हैं। JAC अब नए सिरे से संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा। दोनों पालियों में ओएमआर शीट व उत्तरपुस्तिका के लिए निर्धारित अलग-अलग समय को फिर से निर्धारित किया जा सकता है।

JAC Board 10th, 12th Exam Date 2024

JAC Board Exam 2024 माध्यमिक परीक्षा दिनांक 06.02.2024 से 26.02.2024 तक प्रथम पाली में एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 06.02.20242 से 26.02.2024 तक द्वितीय पाली में आयोजित होगी। जैक बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2024 का रुटीन जारी कर दिया है।

JAC 10th 12th Time Table 2024

Read Also>>

Important Link

New Exam PetterDownloadnew
Exam RoutineClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

JAC Baord 10th, 12th Exam Date 2024 ?

06.02.2024

JAC Board Examination Mode 2024 ?

Offline

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

1 thought on “जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बदलाव अब इस नियम से होगी परीक्षा, छात्रों को लगा झटका यंहा देखें पूरी जानकारी”

Leave a Comment