JAC Board Result Date 2024 | राज्य के 67 केंद्रों में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, इस दिन आएगा झारखण्ड बोर्ड का रिजल्ट

JAC Board Result Date 2024: यदि आप JAC Board Result 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है। जी हाँ झारखण्ड अधिविध परिषद राँची के द्वारा झारखण्ड बोर्ड 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के परिणाम को लेकर आप सभी छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी अपडेट है। यदि आप इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए है और अपना रिजल्ट देखने के लिए बेताब है तो आपको इस अपडेट को जानना बेहद जरूरी है, साथ ही आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की झारखंड बोर्ड का रिजल्ट कब तक जारी किया जायेगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JAC Board Exam Result 2024: Short Overview

Article NameJAC Board Result Date 2024
AuthorityJharkhand Academic Council Ranchi (JAC)
Board NameJharkhand Board
Class10th & 12th
JAC Board Exam Date4th February 2024 – 26th February 2024
Copy Evaluation Start Date9th March 2024
Result Publish DateMay 2024
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
JAC Board Result Date 2024
JAC Board Result Date 2024

Read Also>>

राज्य में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन दिनांक 09 मार्च 2024 से 67 केंद्रों पर शुरू हो गया है। मैट्रिक के लिए 36 व इंटर के लिए 31 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। इस वर्ष से मूल्यांकन को लेकर मार्क्स फाइल के प्रारूप में बदलाव किया गया है जिसके अंतर्गत अब तीन बार अंकों की जांच की जायेगी। मार्क्स फाइल ओएमआर शीट आधारित होगी। मार्क्स फाइल की मूल प्रति पर परीक्षक बॉल पेन से नंबर के अनुरूप अंक को कलर करेंगे। परीक्षार्थी को जिस विषय में जो अंक मिले हैं उसे पहले उसके रोल नंबर के सामने अंक में लिखा जायेगा, इसके बाद ओएमआर शीट में उस संख्या को कलर किया जायेगा। अंत में एक ओएमआर शीट के सभी परीक्षार्थियों के अंक का कुल अंक को जोड़ कर लिखा जायेगा।

रिजल्ट तैयार करने के दौरान ओएमआर शीट को स्कैन किया जायेगा इस दौरान अगर ओएमआर शीट में अलग-अलग जगह लिखे गये अंकों में भिन्नता पायी जाती है तो कंप्यूटर मार्क्स फाइल को त्रुटिपूर्ण बतायेगा। इसके बाद इसकी फिर से जांच की जायेगी जिससे रिजल्ट तैयार करने में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी। इसके अलावा अब रिजल्ट कम समय में बनकर तैयार भी हो जायेगा।

JAC Board Result Date 2024

उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी हो जायेगी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त होने के पश्चात सभी छात्रों का मार्क्स JAC की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा वहीं रिजल्ट मई के अंत तक जारी होने की पूरी संभावना है। आपको बता दें की इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में लगभग आठ लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है। पहले मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होने की संभावना है उसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया जायेगा।

JAC Board Result 2024 Grading System

Mark RangeDivision
75% and AboveDistinction
60% and AboveFirst Division
45% to 60%Second Division
33% to 45%Third Division

How to Check JAC Board Result 2024

  • सबसे पहले JAC की Official Website में जाएँ।
  • उसके बाद Result Section में क्लिक करें।
  • उसके बाद JAC 10th/12th Result 2024 में क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Roll Code और Roll No भरना होगा।
  • उसके बाद Submit के बटन में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा।
  • अब इसे आप Save/Print कर सकते है।

Important Links

JAC Board Result LinkClick Here
JAC Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

JAC Board Result Date 2024 ?

May 2024

Minimum Qualification Mark for JAC Board Exam 2024 ?

33% For Each Subjects.

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

Leave a Comment