JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023 : झारखंड पैरामेडिकल फॉर्म 2023

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के फार्मेसी, पारा-मेडिकल, ड्रेसर, मेडिकल लैब अटेंडेन्ट एवं रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन के लिए JCECEB Board दुवारा JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है। वैसे अभ्यार्थी जो भारत का नागरिक होने के साथ साथ झारखण्ड राज्य के स्थायी या स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते है उनसे ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Name of Article: JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023

Post Date: 02 June 2023

Jharkhand Paramedical Online Application 2023 Details

Jharkhand Combined Competitive Examination Board ने Jharkhand Paramedical Entrance Form 2023 Session 2023-24 के लिए ऑनलाइन फॉर्म निकाल दिया है। इच्छुक अभ्यार्थी JCECEB की अधिकृत वेबसाइट में जाकर Online Application Submit कर सकते है। पैरामेडिकल फॉर्म से जुड़ी सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है फॉर्म अप्लाई करने से पहले official notification को जरूर पढ़ लें।

JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023: Overview

Name of ExamParamedical Entrance Competitive Examination 2023
Exam Conducted ByJCECEB Board Ranchi
CategoryAdmission
Form Apply ModeOnline
Online Apply Start Date02/06/2023
Online Apply Close Date25/06/2023
Official Websitehttps://jceceb.jharkhand.gov.in
TelegramJoin Now

Also See:-

Educational Details & Age Limit

(A) इन्टरमीडिएट स्तरीय:

(1) फार्मेसी पाठ्यक्रम में दो वर्ष तीन महीने का डिप्लोमा ( 2 Years 3 Months Diploma in Pharmacy Course ):-

  • शैक्षणिक योग्यता:- 10-2 विज्ञान परीक्षा भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान एवं गणित या जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा:- आवेदक परीक्षा वर्ष ( 2022 ) के 31 दिसम्बर को या उससे पहले 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।

(2) पारा मेडिकल पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय डिप्लोमा ( 2 Years Diploma in Para – Medical Course ) :-

Note:- पारा मेडिकल पाठ्यक्रम के अंतर्गत DMLT . O.T. Asst , X – Ray Radio Imaging Tech . Ophthalmic Assistant, Anasthesia Tech . ECG Tech . Dialysis Tech . Cath Lab Tech Hearing Language & Speech Therapy एवं Sanitary Inspector कोर्स शामिल है।

  • शैक्षणिक योग्यता:- इन्टरमीडिएट विज्ञान / 10 + 2 ( विज्ञान ) परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा:- उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

(B) मैट्रिक स्तरीय:

  • शैक्षणिक योग्यता:- मैट्रिक / माध्यमिक / 10 वीं / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
  • आयु सीमा:- उक्त पाठ्यक्रम के लिये कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

Note:-इसके अन्तर्गत ड्रेसर / मेडिकल लैब अटेंडेन्ट / रेडियोग्राफर अटेंडेन्ट पाठ्यक्रम में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स ( Year Certificate Course in Dresser Medical Lab Attendant / Radiographer Attendant Course ) शामिल है।

Jharkhand Paramedical Application Fee

Course LevelUR/EWS/BC-1/BC-2ST/SC/ALL FEMALEPH
Intermediate/Matric900450Free

Jharkhand Paramedical Important Dates

Online Starting Date02/06/2023
Online Closing Date25/06/2023
Online Form Correction Date26/06/2023 to 27/06/2023
Exam Date16/07/2023
Admit Card Avilable12/07/023
JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023

How to Apply Jharkhand Paramedical Application Form 2023

  • JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023 Apply करने के लिए निचे दी गई लिंक में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद PARA – MEDICAL ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION-2023 Click Here में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Register करना होगा।
  • उसके बाद Login करके फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरना होगा।
  • जिसमे आपसे Personal Details, Education Details, Communication Details माँगा जायेगा।
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद Photo, Signature, Left Thumb Impress अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद Final Submit करना होगा।
  • अब आपका फॉर्म पूर्ण रूप Final Accepted हो जायेगा और आपके सामने Conformation Page Show होगा।
  • Conformation Page को PDF बना कर Save कर ले या उसे Print कर ले।

Apply Link

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here
JCECEB Jharkhand Paramedical Application Form 2023

Jharkhand Paramedical application form 2023 last date

25 June 2023

What is the entrance exam for paramedical in Jharkhand?

17 July 2023

Leave a Comment