JCECEB Nursing Entrance Exam 2023 Postponed | झारखंड में होने वाली नर्सिंग परीक्षा स्थगित

JCECEB Nursing Entrance Exam 2023 Postponed: झारखंड नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्रों के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा प्रषद के तरफ से एक बड़ा अपडेट है की Jharkhand Nursing ANM/GNM/B.Sc Exam 2023 को स्थगित कर दिया गया है। वैसे अभ्यार्थी जिन्होंने इस वर्ष नर्सिंग परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया है उनसभी अभ्यार्थिओं को इस सूचना को जानना बेहद जरूरी है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JCECEB Nursing Entrance Exam 2023 Postponed News

बी.एससी. नर्सिंग (बेसिक / पोस्ट- बेसिक) एवं नर्सिंग (ए०एन०एम०जी०एन०एम०) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 में शामिल होने वाले आवेदकों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक- 18.06.2023 (रविवार) एवं दिनांक 02.07.2023 (रविवार) को आयोजित होने वाली क्रमशः बी.एससी. नर्सिंग (बेसिक / पोस्ट- बेसिक) एवं नर्सिंग (ए०एन०एम० / जी०एन०एम०) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 को माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा WP(C) 3043 में दिनांक 02.06.2023 को निर्गत स्थगन आदेश के आलोक में अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। नया परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट में जारी किया जाएगा।

Jharkhand Nursing Exam New Date Update 2023

JCECEB Board के तरफ से Jharkhand Nursing Entrance Exam 2023 (ANM/GNM/B.Sc Nursing) का आयोजन 18 जून 2023 एवं 02 जुलाई को आयोजित होने वाली थी लेकिन झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा WP(C) निर्गत स्थगन आदेश के आलोक में अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है अब बोर्ड द्वारा परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी किया जाएगा। नर्सिंग परीक्षा का नया तिथि जारी होने के साथ ही हम तुरंत ही इस वेबसाइट में अपडेट दे देंगे इस लिए आप इस वेबसाइट को बार-बार Visit करते रहे।

JCECEB Nursong Entrance Exam 2023 Postponed

Also Read:-

Jharkhand ANM/GNM Nursing Exam Pattern 2023

प्रवेश परीक्षा 150 अंकों की होगी प्रश्न वस्तुनिष्ट (Objective) तथा MCQ प्रकार के होंगें।

विषयकुल अंकस्तर
अंग्रेजी30इन्टरमीडिएट
भौतिक विज्ञान30मैट्रिक
रसायन विज्ञान30मैट्रिक
जीव विज्ञान30मैट्रिक
गणित30मैट्रिक
JCECEB Nursing Entrance Exam 2023 Postponed

Jharkhand B.Sc Nursing Exam Pattern 2023

B. Sc Nursing (Basic):– प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की एवं कुल 150 अंकों की होगी। Intermediate [Science] या 10+2 स्तर के रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों से प्रत्येक के 50-50 अंकों की होगी।

B. SC Nursing (Post Basic):- प्रतियोगिता परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की एवं कुल 100अंकों की होगी तथा “ए” ग्रेड नर्सिंग पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।

Important Links

Exam Cancel NoticeDownload Now
Official WebsiteVisit Now

Important FAQ’s of JCECEB Nursing Entrance Exam 2023 Postponed

Jharkhand Nursing New Exam Date 2023

Coming Soon

Jharkhand Nursing Exam Board Conducted By

JCECEB Board Ranchi

JCECEB Official Website

https://jceceb.jharkhand.gov.in/

Leave a Comment