Jharkhand 12th Admission 2024 New Rules | झारखंड में अब 12वीं कक्षा में निर्धारित सीटों पर होगा नामांकन, नया नियम लागू

Jharkhand 12th Admission 2024 New Rules: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा 12वीं कक्षा में नामांकन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। यदि आप झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा संचालित किसी भी कॉलेज में 12वीं कक्षा में नामांकन लेना चाहते हैं तो अब आपको निर्धारित सीटों पर ही नामांकन लेना होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 12वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ऑफिशल नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-26 एवं आगामी सत्रों के लिए महाविद्यालय में निम्नांकित सीट के अनुरूप ही नामांकन लिया जायेगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अब छात्र अपनी मर्जी से कॉलेज में नामांकन नहीं ले सकते हैं अब इंटर में नामांकन की प्रक्रिया के लिए सभी कॉलेजों में सीटों का आवंटन कर दिया गया है। एक कॉलेज में सभी संकाय के लिए कितने सीटें उपलब्ध रहेगी इसको लेकर स्कूली शिक्षा में साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। यदि आप 12वीं में आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स में नामांकन लेना चाहते हैं तो अब आपको इस नियम को जानना बेहद जरूरी है।

Jharkhand 12th Admission 2024-26: Short Overview

Article NameJharkhand 12th Admission 2024 New Rules
AuthorityJharkhand Academic Council Ranchi (JAC)
Board NameJharkhand Board
Class12th (Arts, Commerce, Science)
CategoryAdmission
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
Jharkhand 12th Admission 2024 New Rules
Jharkhand 12th Admission 2024 New Rules

Read Also>>

JAC 12th Admission 2024-26 Seat Details

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा इंटरमीडिएट नामांकन में एक बड़ा बदलाव किया गया है अब राज्य के सभी 10+2 कॉलेज में छात्रों का नामांकन के लिए कुल सीटों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। अब सभी कॉलेज प्रत्येक संकाय में निर्धारित सीट के अनुसार ही छात्रों का नामांकन ले सकेंगे। निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने का प्रवधान समाप्त कर दिया गया है। सत्र 2024-26 एवं आगामी सत्रों के लिए महाविद्यालय में निम्नांकित सीट के अनुरूप नामांकन लिया जाएगा।

महाविद्यालयप्रत्येक संकाय में सीटों की संख्या
स्थापना अनुमति प्राप्त इंटर महाविद्यालय128
स्थायी प्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय384
डिग्री सम्बद्ध महाविद्यालय256
अंगीभूत महाविद्यालय384

उक्त निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने की स्थिति में उन छात्र/ छात्राओं का पंजीयन परिषद् द्वारा नहीं किया जायेगा। इसके लिए महाविद्यालय प्रधान स्वयं जिम्मेवार होंगे।

Jharkhand 12th Admission 2024 New Rules Official Notice

Jharkhand 12th Admission 2024-26

Important Links

Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

JAC 12th Admission New Rules Apply for which Session ?

Session 2024-26

JAC Official Website ?

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

Leave a Comment