Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024 Apply Online | झारखण्ड अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024: झारखण्ड में अग्निवीर आर्मी भर्ती का इंतजार कर रहे है युवाओं के लिए खुशखबरी है की झारखण्ड अग्निवीर भर्ती 2024 का ऑफिसियल नोटिस जारी करते हुए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। इंडियन आर्मी अगिवीर भर्ती 2024 के लिए झारखण्ड के 24 जिले के सभी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते है। अग्निवीर के लिए अभियार्थी अपना फॉर्म दिनांक 13.02.2024 से 22.03.2024 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। यदि आप भी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो आप अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करके इस भर्ती में शामिल हो सकते है । Jharkhand Agniveer Bharti 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Agniveer Bharti 2024: Short Overview

VacancyJharkhand Agniveer Army Bharti 2024
AuthorityIndian Army Govt. of India
PostAgniveer
Eligible CandidateAll 24 Districts of Jharkhand
Job TypeGovt. Job
Qualification8th, 10th, 12th Pass Candidate
Apply ModeOnline
Online Apply Date13.02.2024
Apply Last Date22.03.2024
Exam Date22.04.2024
Application FeeRs 250/-
Official Websitehttps://joinindianarmy.nic.in/
Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024
Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024

Read Also>>

Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024 Eligibility

Post NameQualificationHeightChest
Agniveer (General Duty)10th Pass16977 + (5 cm Expansion)
Agniveer (Technical)10th/ 12th/ ITI Course16977 + (5 cm Expansion)
Agniveer (Office Assistant/Store Keeper Technical)10+2/12th Pass16277 + (5 cm Expansion)
Agniveer Tradesman 10th Pass10th Pass16977 + (5 cm Expansion)
Agniveer Tradesman 8th Pass8th Pass16977 + (5 cm Expansion)

Age Limit

इंडियन आर्मी अगिवीर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 21वर्ष होना चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए योग्य मने जायेंगे।

Application Fee

इंडियन आर्मी अग्नीवर भर्ती 2024 का ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभियर्थिओं को 250 रूपए परीक्षा शुल्क के रूप में ऑनलाइन भुगतान कारण होगा। यह शुल्क झारखण्ड के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागु होगा।

Important Documents

  1. Aadhar Card
  2. 8th/10th Mark Sheet
  3. Caste Certificate (ST/SC/OBC)
  4. NCC Certificate (if Available)
  5. Students Latest Photo
  6. Signature
  7. Mobile No (Aadhar Linked)
  8. Active Email ID

How to Apply

  • सर्वप्रथम फॉर्म अप्लाई करने के लिए अभियार्थी नीचे दी गई लिंक में जाएं।
  • अब Apply Online Click Here में क्लिक करें।
  • अब आप Joinindianarmy.nic.in की होम पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • अगर आप नए उपयोगकर्ता है तो Registration टैब पर क्लिक करें।
  • अपनी सभी व्य क्तिगत जानकारी ठीक उसी प्रकार दें, जिस प्रकार मैट्रिक प्रमाण पत्र में दी हों। (जैसे- अपना नाम, जन्मेतिथि, पिता का नाम और शैक्षिक योग्यीता)
  • अभ्य र्थी सुनिश्चित हों कि पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान दिया जाने वाला फोन नम्बार और ई-मेल, पूर्णत: निजी और चालू होनी चाहिए। दूसरों की ई-मेलआईडी या फोन नम्ब और देना सख्त वर्जित है।
  • सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियों को सही तरीके से भर दिया गया है और उसके बाद, सेव टैब पर क्लिक करें।
  • हमारी वेबसाइट पर एक बार आपका पंजीकरण हो जाने के बाद, आपकी ई-मेलआई और मोबाइल नम्बेर पर एक वनटाइम पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • इसके बाद, सफल पंजीकरण करने के लिए उस ओटीपी को दर्ज कर दें और तत्पईश्चामत ही अभ्यइर्थी की प्रोफाइल, हमारी प्रणाली द्वारा बनाई जाएगी।
  • विभिन्नन प्रविष्टियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हेतू सभी अभ्यरर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है।
  • पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आपकी ई-मेल आईडी ही आपका उपयोगकर्ता नाम/यूजरनेम होगा, लेकिन अभ्यणर्थियों को अपना पासवर्ड स्वमयं ही रखना चाहिए (जो कि दस अंकों से अधिक नहीं होना चाहिए)। सभी अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड याद रखें।
  • अगर हमारी वेबसाइट पर आपका एकाउंट पहले से ही है तो आप, अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं
  • इसके बाद, आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा और आप, स्क्रीपन पर अपने डैशबोर्ड को देख सकते हैं।
  • पंजीकरण/लॉगिन पेज के लिए ”जारी रखें” पर क्लिक करें।
  • Successful Registration करने के बाद User Name & Password भरकर Login के बटन में क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Apply का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को धयानपूर्वक भरें।
  • अभियार्थी अपना नवीनतम Photo & Sign अपलोड करें।
  • अब अपना Application Fee भुगतान करें।
  • अब Final Submit करके Print रख लें।

Selection Process

  1. Written Examination.
  2. Physical Efficiency Test (PET) & Physical Measurement Test (PMT)
  3. Typing Test/ Trade Test (If Required)
  4. Document Verification
  5. Medical Examination.

Important Links

Apply OnlineClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024 Form Apply Start Date ?

13 February 2024

Jharkhand Indian Army Agniveer Bharti 2024 Apply Last Date ?

22 March 2024

Jharkahnd Agniveer Exam Date 2024 ?

22 April 2024

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

1 thought on “Jharkhand Agniveer Army Bharti 2024 Apply Online | झारखण्ड अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरू”

Leave a Comment