Jharkhand BEd Admission 2024 | झारखण्ड के सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों में डायरेक्ट नामांकन शुरू

Jharkhand BEd Admission 2024: झारखण्ड सरकार उच्च शिक्षा निदेशालय, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा झारखण्ड के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कॉलजों में डायरेक्ट नामांकन हेतु झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के अंतर्गत बी.एड. पाठ्यक्रम के शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है। अभ्यार्थी दिनांक 06.01.2024 से दिनांक 13.01.2024 तक मनपसंद कॉलेज में डायरेक्ट नामांकन के लिए अप्लाई कर सकते है। आयोग द्वारा डायरेक्ट नामांकन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किये गए है जिसे अभ्यार्थिओं को जानना बेहद जरूरी है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand B.Ed Admission 2024: Short Overview

ArticleJharkhand BEd Admission 2024
AuthorityJharkhand Entrance Competitive Examination Board (JCECEB Board)
Course NameB.Ed (Bachelor of Education)
Course Duration2 Years
StateJharkhand
Session2023-25
Admission Date06.01.2024-13.01.2024
Admission ProcessOffline
Official Websitehttps://jceceb.jharkhand.gov.in/
Jharkhand BEd Admission 2024
Jharkhand BEd Admission 2024

Read Also>>

Jharkhand BEd Admission 2024 Important Points

    शैक्षणिक सत्र 2023-25 के राज्य मेधा सूची में से जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है, को छोड़कर नामांकन हेतु शेष ईच्छुक अभ्यर्थियों एवं राज्य के मान्यता प्राप्त संबंधित बी०एड० संस्थानों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि :-

    1. नामांकन के ईच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 06.01.2024 से दिनांक-13.01.2024 तक अपनी ईच्छानुसार संबंधित बी०एड०महाविद्यालय में नामांकन हेतु CML Rank के साथ आवेदन संबंधित बी०एड० महाविद्यालय में समर्पित करें।
    2. दिनांक-13.01.2024 तक प्राप्त ऐसे आवेदनों के आधार पर बी०एड० महाविद्यालय मेरिट लिस्ट के अनुसार कोटिवार रिक्ति/रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन सूची निर्गत कर दिनांक 20.01.2024 तक नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे।
    3. उपरोक्त प्रक्रिया से नामांकन के बाद भी यदि किसी अभ्यर्थी का नामांकन अपने ईच्छानुसार संस्थान में नहीं हो पाता है तथा किसी अन्य महाविद्यालय में सीटें रिक्त है, तो वह किसी अन्य महाविद्यालय में दिनांक-27.01.2024 तक नामांकन करा सकते हैं। इसके लिये CML Ranking का अनुसरण आवश्यक नहीं होगा।
    4. नामांकन में आरक्षण संबंधी कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा निर्गत अद्यतन, संकल्प लागू होगा।
    5. नामांकन प्रक्रिया के समय पारदर्शिता हेतु संबंधित विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सम्मिलित रहेंगे।
    6. किसी स्तर पर गड़बड़ी पाये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि एवं संबंधित बी०एड० महाविद्यालय के प्राचार्य / प्राचार्या दोषी माने जायेंगे।

    Jharkhand BEd Admission Notice 2024

    Jharkhand BEd Admission

    Required Documents for Jharkhand BEd Admission 2024

    • Mark sheet of 10th/12th/Graduation/Post Graduation.
    • 10th Passing Certificate.
    • Residential Certificate.
    • Caste Certificate (Not for UR Category).
    • Physical Fitness Certificate.
    • College Leaving Certificate.
    • Migration Certificate.
    • Allotment Letter of Counselling.
    • Xerox Copy of Aadhar Card.
    • 4 Passport Size Photos.

    Important Links

    Notification Click Herenew
    Official WebsiteClick Here

    FAQ( Most Asked Questions)

    Jharkhand BEd Admission Apply Date 2024?

    06.01.2024-13.01.2024

    Jharkhand BEd Admission Date 2024?

    20.01.2024

    Jharkhand BEd Admission Process?

    Offline

    Conclusion

    आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

    Leave a Comment