Jharkhand Block Level Vacancy 2022 Apply Online

अगर आप भी Jharkhand Block Level Vacancy का इंतज़ार कर रहे है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट में आये है। जी हाँ दोस्तों झारखण्ड सरकार Jharkhand Block Level Vacancy 2022 का Official Notification जल्द ही जारी करने वाली है इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। यदि आप भी ब्लॉक में नौकरी करना चाहते है तो आप भी फ्री में आवेदन दे सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Block Level Vacancy 2022

Name of DepartmentJSLPS (Jharkhand State Livelihood Promotion Society)
Type of VacancyBlock Level
Post NameComputer Operator
LocationJharkhand
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Block Level Vacancy 2022

Vacancy Details :-

Jharkhand Block Level Vacancy 2022 का विज्ञापन JSLPS (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) विभाग के तरफ से निकला जायेगा। JSLPS झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग का एक ऐसी सरकारी संस्था है जो राज्य में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है।

Education Details :-

इस फॉर्म को आवेदन देने के लिए आवेदक को झारखण्ड के किसी भी सरकारी स्कूल/कॉलेज से कम से कम 12वीं पास होना आवश्यक है। यह वैकेंसी कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों के लिए निकला गया है।

Age Limit :-

  • Minimum Age:- 18 Years.
  • Maximum Age for Male:- 35
  • Maximum Age for Female:- 40

Application Fee :-

निःशुल्क:- इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए किसी भी श्रेणी के लिए आपको कोई भी शुल्क देना नहीं होगा यानि फ्री में आप इस फॉर्म को आवेदन दे सकते है।

Joining Process & Exam Pattern :-

इस नियुक्ति प्रक्रिया में आपको 3 चरणों से होकर परीक्षा पास करना होगा।

  1. प्रारंभिक चरण-लिखित परीक्षा:- प्रारंभिक परीक्षा में सबसे पहले आपको JSLPS द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा यह परीक्षा 50 अंकों का लिया जायेगा जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जायेगा जिसमे Jharkhand G.K, Reasoning, Math & Computer से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. दूवित्ये परीक्षा-Typing Test:- प्रारंभिक परीक्षा के बाद जो अभियार्थी प्रारंभिक परीक्षा यानि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे केवल उन्हें ही दूवित्ये परीक्षा (Typing Test) में शामिल होने के लिए बुलाया जायेग। Typing Test के लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमे आपको हिंदी और इंग्लिश में कुछ प्रोजेक्ट टाइप करने को दिया जायेगा एवं Excel में कुछ Project Solve करने के लिए दिया जायेगा।।
  3. तृतीय चरण:- Documents Verification:-वैसे अभियार्थी जो लिखित परीक्षा तथा Typing Test (टाइपिंग टेस्ट) में उत्तीर्ण होंगे उन्हें दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा जिसमे सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा, सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने पर आवेदक को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा।

Read More:-

Documents Verification List :-

  • Admit Card of Written Exam.
  • 10th/12th/ Mark Sheet.
  • Residential Certificate.
  • Caste Certificate.
  • Aadhar Card.
  • Pan Card.
  • Bank Passbook.
  • 4 Size Passport Photo.
  • Medical Fitness Certificate.

How To Apply Jharkhand Block Level Vacancy 2022:-

Jharkhand Block Level Vacancy 2022 Apply Online यह फॉर्म झारखण्ड के सभी जिलों के लिए Jharkhand State Livelihood Promotion Society द्वारा निकला जायेगा जिसमें हर एक जिलें के लिए अलग-अलग आवेदन माँगा जायेगा, आप जिस जिलें में रहते है आपको उसी जिला से आवेदन देना होगा। इस फॉर्म को आवेदन देने के लिए आपको अपने Block में JSLPS Department में ऑफलाइन फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर सभी दस्तावेज़ों के छायाप्रति के साथ आपको अपने Block में ही जमा करना होगा, फॉर्म जमा करने के बाद आपके ईमेल में लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भेजा जायेगा।

Important FAQ’s

Q. JSLPS का Official Websiteक्या है ?

Ans:- http://www.jslps.in/

Q. यह फॉर्म कब तक निकला जाएगा ?

Ans:-इसका विज्ञापन जल्द ही जारी किया जायेगा।

Q. यह भर्ती सरकारी है या गैर सरकारी ?

Ans:- यह भर्ती अर्ध-सरकारी है लेकिन अनुबंध पर आधारित है।

Q. इसका वेतन कितना मिलता है ?

Ans:- 18000/ प्रति माह।

Leave a Comment