Jharkhand DElEd Admission 2023 Apply Now

Jharkhand DElEd Admission 2023:- अगर आप भी झारखंड से DElEd करना चाहते है और Teaching Line में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सभी अभियर्थिओं को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा Jharkhand DElEd Admission 2023 में नामांकन लेने का एक सुनहरा मौका प्रदान कर रही है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

जी हाँ दोस्तों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा N.C.T.E से मान्यता प्राप्त 2 Years D.EI.Ed Course के लिए संथाल परगना परमंडल दुमका के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं डायट केंद्रों में 2 वर्षीय शिक्षक-प्रशिक्षण कोर्स स्त्र 2023-25 में नामांकन हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसे झारखंड के सभी अभियार्थी अप्लाई कर सकते है। Jharkhand DElEd Admission 2023 का स्म्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है।

Jharkhand DElEd Admission 2023 Details

Organization Nameस्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड
ArticleJharkhand DElEd Admission 2023
Course NameDElEd (DIPLOMA IN ELEMENTARY EDUCATION)
Course Duration2 Years.
Session2023-2025
QualificationIntermediate (10+2)
Apply ModeOffline
Apply Starting Date10-03-2023
Apply Last date31-03-2023
TelegramJoin Now
Official Websitehttps://dumka.nic.in/

Also Read:-

Jharkhand DElEd Admission Seat Details 2023

SL No.महाविद्यालय एवं डायट केंद्र का नामTotal Seat
1प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय घोरमारा, देवघर50 पुरुष
2जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुम्मा, गोड्डा50 पुरुष
3जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह, देवघर50 महिला

Qualification Details

2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण (D.EI.Ed) में नामांकन के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट /10+2 अथवा उसके समकछ किसी अन्य परीक्षा में सामान्य कोटि के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अनुसूचित जाती/ जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों के लिए 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।

Age Limit

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 01-07-2022 के अनुसार 18 वर्ष होना चाहिए।
  • अधिकतम उम्र के लिए कोई उम्र सिमा निर्धारित नहीं है।

Application Fee

  • आवेदन पत्र के साथ सामान्य / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1 ) / पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) कोटि के आवेदक रू0 100/- (एक सौ रूपये) का तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए रू० 30/- (तीस रूपये) का बैंक ड्राफ्ट शुल्क के रूप में देय होगा।
  • बैंक ड्राफ्ट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से निर्गत तथा क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका या अंग्रेजी में R.D.D.E. Santhal Pargana Division, Dumka के पदनाम से निर्गत तथा स्टेट बँक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, दुमका में भुगतेय होना चाहिए।
  • बैंकर्स चैक या पोस्टल ऑर्डर किसी परिस्थिति में मान्य नहीं होगा।

Eligibility

Jharkhand DElEd Admission 2023 (2 Years) के लिए झारखंड राज्य के सभी अभियार्थी आवेदन दे सकते है।

How to Apply

  1. Jharkhand DElEd Admission 2023 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दी गई लिंक से Application Form को डाउनलोड करना होगा।
  2. आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है।
  3. फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को पूर्ण रूप से भर कर भरे हुए आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों सहित, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका कार्यालय, मोहल्ला- सराय रोड नया पाड़ा, पुराना गर्ल्स स्कूल परिसर, दुमका, पोस्ट+जिला- दुमका, पिन कोड – 814101 को निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।
  4. किसी भी परिस्थिति में हाथों-हाथ आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  5. महिला आवेदक होने की स्थिति में लिफाफे के उपर लाल स्याही / रोशनाई से महिला उम्मीदवार अंकित करेंगे।
  6. नामांकन के लिए बुलावा पत्र हेतु 23 x 10 सें.मी. स्वपता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर 25/- रूपये का डाक टिकट चिपका हो, संलग्न करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन रद्ध कर दिया जायेगा।

आवेदन भेजने का पता

क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका का कार्यालय, मोहल्ला – नया पाड़ा, पुराना गर्ल्स स्कूल परिसर, दुमका, पोस्ट + जिला- दुमका, पिन कोड – 814101.

Important Link

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Conclusion:-

झारखण्ड में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण में नामांकन हेतु सत्र 2023-25 में नामंकन कराने के लिए इच्छुक लोगों तक हमने सारी सावधानिओं को बरतते हुए आप तक ये जानकारी पहुंचा रहे है और उम्मीद करते है की ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी है तो आप अपना feedback जरूर दे तथा इस Post को शेयर बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

FAQ’s

DElEd Course Duration in Jharkhand ?

2 years

Jharkhand DElEd Admission 2023 Session ?

2023-25

Official Website of Dumka NIC?

https://dumka.nic.in/

1 thought on “Jharkhand DElEd Admission 2023 Apply Now”

Leave a Comment