Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status | How to Check E-Kalyan Payment Status 2024

Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status: यदि आप झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप 2023 का फॉर्म भरें है और पैसा का इंतजार कर रहे हैं और अभी तक आपका पैसा नहीं आया है तो आपके लिए एक बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है। जी हां दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है कि झारखण्ड में हर एक जिले के छात्रों का स्कॉलरशिप की राशि का भुगतान किया जा रहा है जिसमें से बहुत से छात्रों का भुगतान इसी महीने हो गया है, बाकी अन्य छात्रों की भुगतान में कुछ दिक्कत आ रही है जिसको लेकर कल्याण विभाग की तरफ से एक सूचना जारी किया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand E-Kalyan Scholarship 2022-23: Short Overview

ArticleJharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status
AuthorityWelfare Department Govt. of Jharkhand
State NameJharkhand State
Scholarship NameE-Kalyan Scholarship Jharkhand
SchemeE-Kalyan Pre & Post Matric Scholarship
EligibleST/SC/OBC
CategorySarkaari Yojana
Apply ModeOnline
Official Websitehttps://ekalyan.cgg.gov.in/
Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status
Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status

जैसा कि आप सभी को मालूम होगा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत सभी महाविद्यालयों / शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को कल्याण विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा छात्रवृति की राशि उनके खाता में PFMS के माध्यम से भुगतान किया जाता है। जिसके लिए छात्र-छात्राओं का बैंक खाता के साथ आधार SEEDING/MAPPING होना अनिवार्य है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे छात्र/छात्राएं है जो अभी तक अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराए हैं जिसके कारण उनके खातें में पैसा भुगतान करने पर भी पैसा नहीं जा रहा है इस कारण से उन सभी का पैसा रुका हुआ है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति राशि का लाभ लेने हेतु सभी योग्य छात्रों / अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर बैंक खाता संख्या को आधार के साथ SEEDING/MAPPING कराना एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करेंगें। छात्रों का बैंक खाता आधार के साथ SEEDING/MAPPING नहीं होने एवं किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जा सकेगा, जिसकी पूर्ण जवाबदेही छात्रों की होगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़ी जाति के छात्रों का DLC Approve आवेदकों का भुगतान सरकार द्वारा आवंटन उपलब्ध होने के पश्चात् भुगतान की जायेगी।

कैसे पता करें आपका बैंक में आधार लिंक है या नहीं ?

आप घर बैठे भी खुद से ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका बैंक खाता आधार से से लिंक है या नहीं। आधार Mapping/Inactive होने या लिंक नहीं होने की जानकारी UIDAI के बेबसाईट https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-linking-status पर भी प्राप्त की जा सकती है। बस आपको निचे दी गई कुछ Steps को Follow करना होगा:-

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • अब आपको Home Page दिखाई देगा।
  • Home Page के निचे Bank Seeding Status का Option मिलेगा।
  • Bank Seeding Status में क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Aadhar No. भरना होगा।
  • और उसके निचे दी गई Captcha को भरना होगा।
  • अब Send OTP बटन में क्लिक करना होगा।
  • आपके Register Mobile No. में एक OTP आएगा।
  • OTP को भरने के बाद Submit करना होगा।
  • अब आपको पता चल जायेगा की आपका आधार लिंक है या नहीं।

Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment Status Notice

Jharkhand E-Kalyan Scholarship Payment

Read Also>>

How to Check E-Kalyan Payment Status 2024

  • E-Kalyan Scholarship Payment Status चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाए।
  • अब आप कल्याण विभाग के Home Page में आ जायेंगे।
  • Student Login (Post-Matric ) (2022-23) में क्लिक करें।
  • Post Matric (Within State) Login में क्लिक करें
  • Register Mobile No. & Password डालें।
  • अब Captcha भरकर Login बटन में क्लिक करें।
  • Successful Login के बाद आपके सामने ऐसा Interface दिखाई देगा।
E-kalyan Payment
  • अब आपको Application Status में क्लिक करना होगा।
  • Application Status में क्लिक करते ही आपको ऐसा Interface दिखाई देगा।
E-kalyan
  • अब आपको Academic Year का चयन करना होगा।
  • Academic Year में 2022-23 Select करें।
  • अब आपके सामने आपका Status दिख जायेगा।
E-Kalayn Payment Status
  • अब यंहा पर आपका,Payment Amount, Credited Date, Bank Account, Bank Name Details आपको दिख जायेगा।

Important Links

Payment StatusClick Herenew
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

E-Kalyan Scholarship 2022-23 का कब आएगा ?

E-Kalyan Scholarship 2022-23 का पैसा इस माह के अंत तक भुगतान कर दिया जाएगा।

Official Website of Jharkhand E-Kalyan ?

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment