Jharkhand ITI Admission Form 2023: झारखंड आईटीआई कॉलेज में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of Article: Jharkhand ITI Admission Form 2023

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Post Date: 03 June 2023

Jharkhand ITI Admission Form 2023:- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखण्ड सरकार के NCVT अंतर्गत संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023-25 में नामांकन हेतु झारखंड आईटीआई कॉलेज में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है, इच्छुक अभ्यार्थी आईटीआई कोर्स में नामांकन लेना चाहते है तो सभी अभियार्थी इस फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन देकर एडमिशन ले सकते है।

आपको बता दें की झारखंड के किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए किसी भी तरह का परीक्षा नहीं देना होता है बल्कि 8वीं एवं 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण मार्क्स के आधार पर डायरेक्ट मेघा सूचि जारी किया जाता है और नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।

Jharkhand ITI Admission Form 2023: Overview

Organization Name Department of Labour, Employment, Training & Skill Development Jharkhand
StateJharkhand
Course NameITI (Industrial Training Institute)
Course Duration2 Years
Eligibility8th & 10th Pass
CategoryAdmission
Form Apply ModeOnline
Online Start Date15 June 2023
Online Last Date 06 July 2023
Official Websitehttps://iti.jharkhand.gov.in/
Jharkhand ITI Admission Form 2023

Also See:

झारखंड आईटीआई फॉर्म 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ

Online Form Start Date 15/06/2023
Online Close Date06/07/2023
Merit List08/07/2023
Final Merit list10/07/2023

उम्र सीमा

  • न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Mechanic Motor Vehicle के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है।

शैक्षणिक योग्यता

  • Welder, Carpenter, Seat metal worker, wireman trade, Mason (Building Constructor) जैसे ITI Trades में नामांकन लेने के लिए आवेदक को 8वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • बाकी अन्य Trades के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को राज्य या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक को झारखंड राज्य का स्थानीय या स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • नोट:- Jharkhand ITI 2023 की परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि इसकी मेघा सूचि 8वीं एवं 10वीं कक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जायेगा।

आवेदन शुल्क

Sl NoCategoryFee
1General/EWS/BC-I & BC-II300
2SC/ST/All Female150
3PHNo Fee

कैसे करें आवेदन

  • Jharkhand ITI Admission Form 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दी गयी Link में क्लिक करके Jharkhand ITI की Official Website https://iti.jharkhand.gov.in/ में चले जाये।
  • उसके बाद Admission Section में Click करें।
  • Apply Online में क्लिक करें।
  • Registration करने के बाद Login के button में क्लिक करें।
  • Login करने के बाद Form में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरें।
  • उसके बाद Photo, Signature & Left Thumb Impression JPG/JPEG File में upload करें।
  • उसके बाद Photo Upload करते समय ध्यान दे की फोटो का आकर Passport Size का होना चाहिए जिसका साइज 20-50 KB के बिच होना चाहिए।
  • उसके बाद Signature & Left Thumb Impress का साइज 10-20 KB के बिच होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को अन्य दस्तावेजों को भी अपलोड करना आवश्यक है, जैसे कि श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस / पीएच प्रमाण पत्र, आदि एकल पीडीएफ फाइलों के रूप में। दस्तावेज़ का आकार 500 केबी से अधिक होना चाहिए।
  • उसके बाद Online Application Fee का भुगतान करें।
  • Fee भुगतान करने के बाद Final Submit करें।

Form Apply Link

Apply OnlineClick Here
Provisional Merit ListDownload Now
NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here

Important Documents for Admission

  1. 10th Mark Sheet.
  2. 10th Passing Certificate.
  3. Aadhar Card.
  4. Residential certificate.
  5. Caste Certificate.
  6. SLC/CLC. Certificate.
  7. Medical Fitness Certificate.
  8. Anti Ragging Affidavit by the candidate / his guardian.
  9. 6 Passport Size Color Photos.

Q. Jharkhand ITI admission 2023 न्यूनतम योग्यता क्या है ?

8th & 10th Pass.

Q. Jharkhand ITI Online Application Form कब से भरा जायेगा ?

15 June 2023

Q. Jharkhand ITI Official Website ?

https://iti.jharkhand.gov.in/

Leave a Comment