Jharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024 | कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती

Jharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024: झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर जिला में संचालित 09 आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर शिक्षिका के चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यार्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 12.02.2024 से दिनांक 05.03.2024 के अपराहन 5:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी इस भर्ती के लिए इक्छुक है तो आप निचे दी गई लिंक से Application Form को डाउनलोड करने इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024: Short Overview

VacancyJharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024
AuthorityJharkhand Education Project, East Singhbhum Jamshedpur
PostTeachers
Total Post12
Job TypeContractual Job
Job LocationJamshedpur, Jharkhand
Age Limit21-40 Years
SalaryRs. 15840/-
Apply ModeOffline
Apply Start Date12.02.2024
Apply Last Date05.03.2024
Application FeeNil
Official Websitehttps://jamshedpur.nic.in/
Jharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024
Jharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024

Read Also>>

Jharkhand Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024 Post Details

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidyalaya Vacancy

Age Limit

Minimum Age 21 Years (as on 04.01.2021)

CategoryAge Limit
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years
PwBD50 Years

Qualification & Salary Details

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidyalaya Vacancy 2024

How to Apply

  1. फॉर्म अप्लाई करने के लिए Application Form निचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
  2. आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ में आवेदन पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पूर्वी सिंहभूम, पुराना समाहरणालय, ब्लड बैंक के समीप, सी०एच०एरिया बिष्टुपुर, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम 831001, झारखण्ड के पते पर आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधन डाक द्वारा अंतिम रूप से दिनांक 05.03.2024 के सांध्य 6:00 बजे तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
  3. चयन हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे। पुरूष अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा
  4. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से आवेदन के लिफाफा के लाल रंग से मोटे अक्षर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आवेदन पद का नाम एवं कोटि अंकित करना होगा । अन्यथा आवेदन अस्वीकार करने की स्थिति में वे स्वयं जवाबदेही होंगे
  5. चयनित होने वाले शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मी की सेवा अनुबंध के आधार पर प्रथमतया एक वर्ष के लिए ली जाएगी तथा कार्य संतोषप्रद होने की स्थिति में एक-एक वर्ष के लिए अवधि विस्तारित किया जा सकेगा।
  6. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है अतः चयनित अभ्यर्थी को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।

Attached Documents with Application Form

  • 23 x 10 से.मी. का स्वःपता लिखा हुआ 02 लिफाफा।
  • सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य प्रमाण पत्रों की स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति।
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखण्ड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति।
  • झारखण्ड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वःअभिप्रमाणित छाया प्रति।

आवेदन भेजने का पता

जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, पूर्वी सिंहभूम, पुराना समाहरणालय, ब्लड बैंक के समीप, सी०एच०एरिया बिष्टुपुर, जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम 831001 झारखण्ड.

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidayala Vacancy Apply Last Date ?

05.03.2024

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidayala Vacancy Total Post ?

Total Post is 12.

Jamshedpur Kasturba Gandhi Vidayala Application Fee ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

Leave a Comment