Jharkhand Matric Level Vacancy 2023 [Total Post 455] Apply Online Here

Jharkhand Matric Level Vacancy 2023: यदि आप मेट्रिक पास है और सरकारी जॉब करना चाहते है तो आप सभी छात्र-छात्रों के लिए JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) के तरफ से बम्पर भर्ती निकाला गया है जिसे झारखंड के सभी अभ्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। JSSC उद्योग विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत कीटपालक एवं समकक्ष तथा कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद की 455 रिक्तियों के विरूद्ध झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के लिये ऑन-लाईन आवेदन दिनांक- 04.07.2023 से दिनांक 03.08.2023 की मध्य रात्रि तक आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरणिका आयोग के वेबसाईट www.jssc.nic.in पर उपलब्ध है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Matric Level Vacancy 2023

Name of DepartmentJSSC (Jharkhand Staff Selection Commission)
Vacancy NameJharkhand Matric Level Vacancy 2023 (JMLCCE-2023)
Advt. No.12/2023
PostVarious post
No. of Post455
Apply ModeOnline
Online Apply Date04/07/2023
Online Closing Date03/08/2023
Job LocationJharkhand
Official Websitewww.jssc.nic.in

Post Details of Jharkhand Matric Level Vacancy 2023

SL No.Post NameNo. of Vacancy
1कीटपालक एवं समकक्ष,उद्योग विभाग268
2कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग187
Jharkhand Matric Level Vacancy 2023
Jharkhand Matric Level Vacancy 2023

Important Dates:-

Online Stating Date04/07/2023
Online Closing Date03/07/2023
Last Date of Fee Payment05/08/2023
Last Date of Photo & Sign Uploading07/08/2023
Form Correction Date09/08/2023 to 11/08/2023

Age Limit:-

  • Minimum Age:- 18 years.
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 years .
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Only Female):- 38 years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 years.

Qualification Details:-

  1. कीटपालक एवं समकक्ष पद, उद्योग विभाग:- अभ्यर्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक / 10वीं कक्षा एवं झारखण्ड रेशम तकनीकी विकास संस्थान, चाईबासा से 01 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन ( सेरिकल्चर / सिल्क विनिंग / सिल्क डाईंग प्रिंटिंग) उत्तीर्ण अथवा दो वर्षीय (10+2) इन्टर व्यवसायिक कोर्स (सेरिकल्चर / टेक्सटाइल्स) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
  2. कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग:- अभ्यर्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से न्यूनतम मैट्रिक / 10वीं के साथ हस्तशिल्प में 01 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में ख्याति प्राप्त संस्थान से दो वर्ष का कार्य अनुभव।

Pay Scale:-

  1. कीटपालक एवं समकक्ष उद्योग विभाग:- पे मैट्रिक्स लेवल-1, 18000- 56900/-
  2. कुशल शिल्पी एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग:- पे मैट्रिक्स लेवल-2. 19900- 63200/-

Application Fee

CategoryApplication Fee
General/EWS/OBC100/- Rs.
SC/ST50/- Rs.
PHNo Fee (Free)

Also See:-

Important Instruction For Apply Online

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ।
  • अब Online Application for JMLCCE-2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग ईन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है। जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याहन के पश्चात् पुनः लॉगईन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ (Scanned) फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
  • यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
NotificationDownload Now
Official WebsiteClick Here

JMLCCE Vacancy Details in Video

Important FAQ’s

Jharkhand Matric Level Vacnacy Online Apply Date 2023 ?

04.07.2023

Jharkhand Matric Level Vacnacy Apply Last Date 2023 ?

03.08.2023

JSSC Official Website

www.jssc.nic.in

1 thought on “Jharkhand Matric Level Vacancy 2023 [Total Post 455] Apply Online Here”

Leave a Comment