Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023 | झारखंड मनरेगा भर्ती 2023 सभी जिला का लिस्ट जारी

Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023: झारखण्ड सरकार के अंतर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अधिनियम (MGNREGA) की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संविदा आधारित रिक्त पदों पर झारखण्ड के प्रत्येक जिले में प्रखण्ड स्तर पर कुल 1485 पदों पर भर्ती किया जाना है जिसमे प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकि सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकि सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक एवं कम्प्युटर सहायक का पद खाली है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार के आदेशानुसार रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद सभी जिले के तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा रहा है जिसमे से अभी तक कुल 23 जिले के तरफ से विज्ञापन जारी किया जा चुका है जिसका विवरण इस लेख के माध्यम से निचे दिया गया है। बाकि अन्य जिले के द्वारा जल्द ही भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा।

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023
AuthorityRural Development Department , Government of Jharkhand
Total Post1485
Post NameBPO, Gram Rojgar Sewak, Computer Assistant, Assistant Engineer, Junior Engineer, Account Assistant
Job LoactionJharkhand
DistrictAll District
Apply ModeOnline/Offline
Application FeeNil (Free)
Joining ProcessDirect Joining (No Exam)
Official Websitehttps://applyrdd.jharkhand.gov.in
Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023
Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023

Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023

Sl No.District NameNo. of PostLast DateApply Link
1Ramgarh3916.10.2023Click Here
2Seraikela Kharsawan3009.10.2023Click Here
3Chaibasa5705.10.2023Click Here
4Bokaro5904.10.2023Click Here
5Sahibganj4730.09.2023Click Here
6Pakur7329.09.2023Click Here
7Dumka10227.09.2023Click Here
8Deoghar5225.09.2023Click Here
9Garhwa6525.09.2023Click Here
10Hazaribagh12018.09.2023Click Here
11Chatra6412.09.2023Click Here
12Koderma5909.09.2023Click Here
13Jamtara5607.09.2023Click Here
14Ranchi8903.11.2023Click Here
15Lohardaga0614.10.2023Click Here
16LateharComing Soon
17Palamu3502.01.2023Click Here
18Godda6504.11.2023Click Here
19Simdega1105.11.2023Click Here
20Gumla3311.11.2023Click Here
21Dhanbad3812.10.2023Click Here
22Giridih1625.10.2023Click Here
23Khunti1628.10.2023Click Here
24East Singhbhum9922.11.2023Click Here
Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023

Jharkhand Mgnrega Salary Details

Sl. No.PostSalary
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 23140/-
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 22000/-
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 19000/-
4लेखा सहायकRs. 14300/-
5कंप्यूटर सहायकRs. 14300/-
6ग्राम रोजगार सेवकRs. 11000/-

Mgnrega Vacancy Age Limit in Jharkhand

Minimum Age 18 Years

Sl No.CategoryMaximum Age
1General/EWS35 Years
2BC-I & BC-II37 Years
3General/EWS/OBC (Female)38 Years
4ST/SC (Male & Female)40 Years

Read Also>>

Jharkhand Mgnrega Post Wise Qualification Details

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):– आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बीकॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:– सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी0सी0ए0 उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • ग्राम रोजगार सेवक:– सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

Selection Process

  1. Merit List
  2. Interview/Written Exam
  3. Documents Verification

How to Apply

  • सर्वप्रथम URL http:// applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  • अब आप recruitment portal के Home Page पर होगें। Home Page पर current openings दिखाई देगा।
  • यहाँ विज्ञापन के साथ विभाग का नाम दिखाई देगा, विज्ञापन के बगल में “view opening” पर click करें।
  • चुनाव किए गए विज्ञापन के नाम के बगल में “view and register” नाम का बटन होगा, इस बटन को click करें।
  • योग्यता के अनुसार आवेदन हेतु इच्छुक पद को चुनें तथा download advertisement से उक्त पद / पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी पढ़ लें। यदि आप उस विभाग के किसी पद / पदों के लिए योग्य हैं तथा आवेदन देने को इच्छुक हैं तो “Register to Apply” बटन / लिंक पर click करें।• वांछित जानकारी को भरने के बाद “Recruitment Portal पर Registration करें।• Online Registration की जानकारी SMS के द्वारा आपके registered मोबाईल नं० पर प्राप्त हो जाएगी।
  • Registration करने के बाद Home Page से (Login here) Log in करें अथवा जिस पेज पर आपने Registration किया है, उस पेज के नीचे में अंकित “Apply online” link पर click करें।
  • Log in के बाद उस post (पद) का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • आवेदन के लिए मांगे गए सूचनाओं को विभिन्न steps में भरें।
  • अब अपना Photo & Signature की Scanned Copy JPEG में upload करे।
  • अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए सभी विवरणों को देखकर ही Final Submit button पर click करें। पूर्ण आवेदन भरने के लिए Final Submit करना अनिवार्य है।
  • Final Submit में Click करते ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023 Total Post ?

1485

क्या 12वीं पास अभियार्थी झारखण्ड मनरेगा का फॉर्म अप्लाई कर सकते है ?

हाँ 12वीं पास अभियार्थी फॉर्म अप्लाई कर सकते है

क्या मनरेगा का जॉब सरकारी है?

नहीं मनरेगा का जॉब संविदा आधारित है (Contract Based)

झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2023 आवेदन शुल्क ?

इस फॉर्म को सभी अभ्यार्थी निःशुल्क आवेदन दे सकते है.

Conclusion

आशा करते है आपको Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023 की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

3 thoughts on “Jharkhand Mgnrega District Wise Vacancy List 2023 | झारखंड मनरेगा भर्ती 2023 सभी जिला का लिस्ट जारी”

Leave a Comment