Jharkhand MGNREGA Merit List 2023 [Jamtara District] Download | झारखण्ड मनरेगा में नियुक्ति को लेकर मेघा सूचि जारी जल्दी देखें

Jharkhand MGNREGA Merit List 2023: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के अधीन केन्द्र प्रायोजित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए विज्ञापन संख्या- 01/2023-24, PR No. 304759 के तहत संविदा आधारित कुल 56 पदों के विरूद्ध अस्थायी नियुक्ति हेतु दिनांक 18.08.2023 से 07.09.2023 तक निबंधित डाक के माध्यम से योग्य अभियर्थिओं से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गया थे। जिसके अन्तर्गत कुल 4214 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे से 27 अभियर्थिओं का फॉर्म रद्द किया गया है।प्राप्त अभ्यावेदन की विवरणी तथा प्राप्त अभ्यावेदनों की प्रथम स्तरीय संवीक्षा उपरान्त अभ्यर्थियों की प्रारंभिक सूची (Provisional Merit List) जारी किया गया है जिसकी सूचि निचे दी गई है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

सभी अभियर्थिओं को सूचित किया जाता है की सभी पदों यथा- प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक तथा ग्राम रोजगार सेवक के प्रारंभिक सूची में कोई अंतर अथवा त्रुटि है, तो दावा / आपत्ति के तहत सुधार एवं निराकरण हेतु कार्यालय दिवस को दिनांक 06.10.2023 से दिनांक 14.10.2023 के अपराहन 3:00 बजे तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, जामताड़ा में मूल दस्तावेज / कागजात के साथ स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम यथा ई-मेल डाक, मोबाईल इत्यादि से भेजा गया दावा / आपत्ति अस्वीकार होगा।

Jamtara MGNREGA Vacancy 2023: Short Overview

ArticleJharkhand MGNREGA Merit List 2023
AuthorityRural Development Department, Govt. of Jharkhand
PostBlock Programme Officer, Assistant Engineer, Junior Engineer,
Account Assistant, Computer Assistant, Gram Rojgar Sevak
No. of Post56
Job LocationJamtara, Jharkhand
Job TypeContractual
Apply Start Date18 August 2023
Apply Last Date07 September 2023
Apply ModeOffline
Application FeeNo Fee
Official Websitehttps://jamtara.nic.in/
Jharkhand MGNREGA Merit List 2023
Jharkhand MGNREGA Merit List 2023

Jamtara MGNREGA Vacancy Post Details

Sl No.PostNo.of Post
1प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी05
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)04
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)11
4लेखा सहायक04
5कंप्यूटर सहायक05
6ग्राम रोजगार सेवक27

Read Also>>

Jamtara MGNREGA Application Form Submitted Summery

Sl No.PostTotal Application Received
1प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी876
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)193
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)528
4लेखा सहायक72
5कंप्यूटर सहायक121
6ग्राम रोजगार सेवक2397

How to Download Jharkhand MGNREGA Merit List 2023 Jamtara

  1. सर्वप्रथम अभियार्थी Merit List डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई Important Links के सेक्शन में जाये।
  2. अब सही पद का विकल्प चयन करें।
  3. आपने जिस पद के लिए आवेदन दिया था उसमे क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने Merit List PDF में खुल जायेगा।
  5. इस लिस्ट में नाम और जन्म तिथि डाल कर अपना नाम चेक करे।
  6. यदि आपका फॉर्म में कुछ है तो अंतर अथवा त्रुटि है, तो सुधार एवं निराकरण हेतु दिनांक 06.10.2023 से दिनांक 14.10.2023 के अपराहन 3:00 बजे तक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, जामताड़ा में मूल दस्तावेज / कागजात के साथ स्वयं उपस्थित होकर आप इसे सुधार ले यह आपके लिए अंतिम मौका है।

Jharkhand MGNREGA Exam Pattern 2023

Jamatra Mgnrega Exam Date 2023

Selection Process

  • झारखंड मनरेगा की भर्ती अस्थायी एवं संविदा आधारित है तथा इसके स्थायी होने की कोई संभावना / प्रावधान नहीं है अतः सेवा के स्थायीकरण / परिलब्धियों में वृद्धि इत्यादि अनावश्यक माँग पर सेवा समाप्त की जा सकती है।
  • उपर्युक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता स्कोर के घटते हुए क्रम में आवेदकों की प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जायेगी एवं तकनीकी ज्ञान हेतु आवश्यकतानुसार लिखित एवं दक्षता परीक्षा ली जा सकती है।
  • प्रारंभिक चरण में नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी तथा इस कार्यावधि के पूर्ण होने के पूर्व पद विशेष पर नियुक्ति के लिए गठित नियुक्ति समिति द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर अगले एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का नवीकरण किया जायेगा। तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर लिये गये निर्णय के अनुरूप यदि उनकी सेवाओं की आवश्यकता बनी रहेगी तो नियुक्ति समिति द्वारा ही कार्य की समीक्षा के पश्चात उपयुक्त पाये जाने पर वार्षिक रूप से ऐसी नियुक्ति का नवीकरण किया जा सकेगा। नवीकरण नहीं होने की स्थिति में ऐसी सेवा स्वतः समाप्त समझा जायेगा।

Important Links

Objection NoticeClick Herenew
Rejected ListClick Here
BPO ListClick Here
Assistant Engineer ListClick Here
Junior Engineer ListClick Here
Account Assistant ListClick Here
Computer Assistant ListClick Here
Gram Rojgar Sevak ListClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jamtara MGNREGA Vacancy 2023 Total Application Form Receiving ?

Total Application Submitted by Applicant is 4214

Jamtara MGNREGA Vacancy 2023 Total Application Form Rejection ?

Total 27 Application Form Rejected by DRDA Jamtara

क्या यह मेरिट लिस्ट नियुक्ति के लिए अंतिम मेघा सूचि है ?

नहीं यही प्रारंभिक दवा करने की सूचि है इसके बाद जल्द ही Final Merit List जारी किया जायेगा।

Conclusion

हम आशा करते है की आपको Jharkhand MGNREGA Merit List 2023 की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

3 thoughts on “Jharkhand MGNREGA Merit List 2023 [Jamtara District] Download | झारखण्ड मनरेगा में नियुक्ति को लेकर मेघा सूचि जारी जल्दी देखें”

  1. जमतारा की रोजगार सेवक की फाइनल मेरिट लिस्ट कब आयेगी?
    या सेलेक्ट हुए या नहीं कहा से चेक कर सकते हैं अगर किसी को पता है तो कृपा कर बता दें ताकि मुझे पता चल सके।
    शुक्रिया।।

    Reply

Leave a Comment