Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 Notification मनरेगा में बहाली का विज्ञापन आ गया यंहा से करें आवेदन

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023: ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के दवारा झारखंड में मनरेगा की बहाली को लेकर विज्ञापन जारी कर दिया गया है। मनरेगा भर्ती 2023 के लिए इच्छुक अभियार्थी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन दे सकते है। आपको बता दें की झारखंड सरकार के द्वारा इस वर्ष राज्य में मनरेगा के अंतर्गत कुल 1500 पदों पर बहाली होनी है जिसके लिए जिलानुशार हर एक जिले से विज्ञापन जारी किया जा रहा है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

झारखंड मनरेगा में बहाली को लेकर झारखंड के जामताड़ा जिले के अंतर्गत कुल 56 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक का भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023: Overview

DepartmentRural Development Department, Govt. of Jharkhand
RecruitmentJharkhand Mgnrega Recruitment 2023
PostBlock Programme Officer, Assistant Engineer, Junior Engineer,
Account Assistant, Computer Assistant, Gram Rojgar Sewak
No. of Post56
District Jamtara, Jharkhand
Apply Start Date18 August 2023
Apply Last Date07 September 2023
Apply ModeOffline
Application FeeNo Fee
Qualification12th Pass
SalaryAs per Post
Official Websitehttps://jamtara.nic.in/

Age Limit

CategoryAge Limit
General/EWS35 Years
BC-1 & BC-237 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female40 Years

Jharkhand Mgnrega Recruitment Post Details 2023

Sl No.PostNo.of Post
1प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी05
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)04
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)11
4लेखा सहायक04
5कंप्यूटर सहायक05
6ग्राम रोजगार सेवक27

Jharkhand Magnrega Salary Details

Post NameSalary
प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 19500/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 19234/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 17520/-
लेखा सहायकRs. 10000/-
कंप्यूटर सहायकRs. 10000/-
ग्राम रोजगार सेवकRs. 7500/-

Read Also:-

Qualification Details

झारखंड मनरेगा का फॉर्म अप्लाई करने के लिए पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता माँगा गया है जिसका सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है। अभियार्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले शैक्षणिक योग्यता को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  1. प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  2. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  3. तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  4. लेखा सहायक:- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाएगा।
  5. कंप्यूटर सहायक:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी0सी0ए0 उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  6. ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

Joining Process

  • झारखंड मनरेगा की भर्ती अस्थायी एवं संविदा आधारित है तथा इसके स्थायी होने की कोई संभावना / प्रावधान नहीं है अतः सेवा के स्थायीकरण / परिलब्धियों में वृद्धि इत्यादि अनावश्यक माँग पर सेवा समाप्त की जा सकती है।
  • उपर्युक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता स्कोर के घटते हुए क्रम में आवेदकों की प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जायेगी एवं तकनीकी ज्ञान हेतु आवश्यकतानुसार लिखित एवं दक्षता परीक्षा ली जा सकती है।
  • प्रारंभिक चरण में नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी तथा इस कार्यावधि के पूर्ण होने के पूर्व पद विशेष पर नियुक्ति के लिए गठित नियुक्ति समिति द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी। कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर अगले एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर नियुक्ति का नवीकरण किया जायेगा। तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर लिये गये निर्णय के अनुरूप यदि उनकी सेवाओं की आवश्यकता बनी रहेगी तो नियुक्ति समिति द्वारा ही कार्य की समीक्षा के पश्चात उपयुक्त पाये जाने पर वार्षिक रूप से ऐसी नियुक्ति का नवीकरण किया जा सकेगा। नवीकरण नहीं होने की स्थिति में ऐसी सेवा स्वतः समाप्त समझा जायेगा।

How to Apply for Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023

  • आवेदन पत्र दिनांक 18.08.2023 से दिनांक 07.09.2023 को अपराह्न 05:00 बजे तक उप विकास आयुक्त सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जामताड़ा के कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जामताड़ा के पते पर सिर्फ निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा।
  • अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त / समर्पित एवं निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा
  • आवेदन हेतु लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम बड़े अक्षरों में अंकित करना आवश्यक होगा।
  • एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए अपनी योग्यतानुसार आवेदन पत्र समर्पित कर सकेंगे। परन्तुअलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आवेदन समर्पित करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता/ तकनीकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जातीय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र प्रवेशिका उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र की स्व- अभिप्रमाणित प्रति 04 पासपोर्ट साईज का फोटो, डाक टिकट संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दी जायेगी।
  • नियुक्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.jamtara.nic.in एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Important Links

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ( Most Asked Questions)

Last Date of Apply for Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 ?

Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 last date is 07 September 2023

Jamtara की Official Website क्या है ?

https://jamtara.nic.in/

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

1 thought on “Jharkhand Mgnrega Recruitment 2023 Notification मनरेगा में बहाली का विज्ञापन आ गया यंहा से करें आवेदन”

  1. Sir jo students Pur may 2022-2023 May Application day chuke hain inko is new form bharnay ki chute mile cahe….. Mera Sarkar Our Jharkhand Government our Jharkhand kay sabhi Distic colecter say anurodh hai ki is vecencey ka Advresment may aik coulm jore den ki… jo pure may Awedan deyen hain unko Puna dobara Awedan denay ki awshekta nahi hai…. sir is say Jharkhand lay Gareeb Berozgar yuwa ko kafe labhe melay ga our Him Gareeb ka kutch paisa batch gayega….
    Sir Gareeb per dheyan deya jaye mera sabhi say Anurodh hai our humare Awaz Garamen vekas Mantree Alamgir Alam our Maneya CM Hemant soren sir our Sabhi DC tak aap loge pahuncha degeya plese

    Reply

Leave a Comment