Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023 | मनरेगा विभाग में इस जिले के लिए निकली बम्फर भर्ती ऐसे करें आवेदन

Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023: ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधीन प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर सहायक के रिक्त पदों हेतु प्रखण्ड स्तर पर नियुक्ति हेतु बहाली का Notification जारी किया गया है। इक्छुक अभियार्थी रिक्त पदों के विरुद्ध निःशुल्क आवेदन दे सकते है। Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023 का विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023: Short Overview

VacancyJharkhand MGNREGA Recruitment 2023
AuthorityDistrict Rural Development Agency (DRDA) Deoghar
District NameDeoghar, Jharkhand
Advt. No.01/2023-24
Total Post52 Post
PostBPO, Junior Engineer, Accountant Assistant, Computer Operator.
Qualification12th, Graduate, Diploma Etc.
Apply ProcessOnline
Application FeeNo Fees
Online Apply Date09 September 2023
Apply Last Date25 September 2023
Official Websitehttps://deoghar.nic.in/
Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023
Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023

Deoghar MGNREGA Recruitment Post Details 2023

Sl. No.Post NameTotal Post
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी09
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)07
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)26
4लेखा सहायक03
5कंप्यूटर सहायक07

Age Details (as on 01.09.2023)

  • Minimum Age:- 18 Years.
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Jharkhand MGNREGA Salary Details 2023

Sl.No.Post NameSalary (Rs)
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी23140/-
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)22000/-
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)19000/-
4लेखा सहायक14300/-
5कंप्यूटर सहायक14300/-

Read Also >>

Doeghar MGNREGA Recruitment 2023 Qualification Details

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 65 प्रतिशत से कम है, परंतु वे स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिए सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जाएगा तथा ऐसे घटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) :– आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) :- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बीकॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी0सी0ए0 उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।

Important Instruction for Jharkhand MGNREGA Recruitment 2023

  • आवेदक के द्वारा दिनांक 09.09.2023 से दिनांक 25.09.2023 के अपराह्न 05.00 बजे तक वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
  • आवेदक एक से अधिक पदो के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होग।
  • उपर्युक्त पदों पर नियुक्ति पूर्णतया संविदा के आधार पर होगी। ऐसे नियुक्त व्यक्ति को नियमित रूप से नियुक्त करने का सरकार पर कोई दायित्व नहीं होगा।
  • प्रारंभिक चरण में ऐसी नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जायेगी तथा इस कालावधि के पूर्ण होने के पूर्व पद विशेषपर नियुक्ति के लिए गठित नियुक्ति समिति के द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी
  • उपर्युक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता स्कोर के घटते हुए क्रम में आवेदकों की प्रारंभिक मेधा सूची तैयार की जायेगी एवं तकनीकी ज्ञान हेतु आवश्यकतानुसार लिखित एवं दक्षता परीक्षा ली जायेगी ।

How to Apply Deoghar MGNREGA Recruitment 2023

  1. सर्वप्रथम URL http:// applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाएँ।
  2. अब आप recruitment portal के Home Page पर होगें। Home Page पर current openings दिखाई देगा।
  3. यहाँ विज्ञापन के साथ विभाग का नाम दिखाई देगा, विज्ञापन के बगल में “view opening” पर click करें।
  4. चुनाव किए गए विज्ञापन के नाम के बगल में “view and register” नाम का बटन होगा, इस बटन को click करें।
  5. योग्यता के अनुसार आवेदन हेतु इच्छुक पद को चुनें तथा download advertisement से उक्त पद / पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी पढ़ लें। यदि आप उस विभाग के किसी पद / पदों के लिए योग्य हैं तथा आवेदन देने को इच्छुक हैं तो “Register to Apply” बटन / लिंक पर click करें।• वांछित जानकारी को भरने के बाद “Recruitment Portal पर Registration करें।• Online Registration की जानकारी SMS के द्वारा आपके registered मोबाईल नं० पर प्राप्त हो जाएगी।
  6. Registration करने के बाद Home Page से (Login here) Log in करें अथवा जिस पेज पर आपने Registration किया है, उस पेज के नीचे में अंकित “Apply online” link पर click करें।
  7. Log in के बाद उस post (पद) का चुनाव करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  8. आवेदन के लिए मांगे गए सूचनाओं को विभिन्न steps में भरें।
  9. अब अपना Photo & Signature की Scanned Copy JPEG में upload करे।
  10. अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए सभी विवरणों को देखकर ही Final Submit button पर click करें। पूर्ण आवेदन भरने के लिए Final Submit करना अनिवार्य है।
  11. Final Submit में Click करते ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

Jharkhand MGNREGA Selection Process 2023

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

Important Links

Online ApplyClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Now

FAQ (Most Asked Question)

Deoghar MGNREGA Recruitment 2023 Apply Last Date ?

25 September 2023

Deoghar MGNREGA Recruitment Apply Process 2023 ?

Online

Official Website of RDD Jharkhand ?

Official Website of DRDA Deoghar ?

Conclusion

हम आशा करते है की आपको यह आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment