Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Apply Online for BPO Post

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025: झारखण्ड में मनरेगा की बहाली को लेकर एक नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसके तहत प्रखण्ड कार्यकर्म पदाधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति किया जायेगा। झारखण्ड मनरेगा भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन ग्रामीण विकास विभाग की और से जारी कर इक्छुक अभियर्थिओं से ऑनलाइन आवेदन माँगा गया है। Jharkhand Mgnrega Vacancy 2024 का विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025: Overview

Vacancy NameJharkhand Mgnrega Vacancy 2025
Department NameRural Development Department of Jharkhand
Advt. No.01/2025
Job LocationLatehar Jharkhand
Post NameBPO (Block Program Officer)
Total Post04
EligibleBoth Male and Female
SalaryRs.23,140/-
Application ModeOnline
Apply Start From12 March 2025
Apply Last Date31 March 2025
Official Websitehttps://latehar.nic.in/
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025
Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025

Read Also:-Maiya Samman Yojana Update 2025

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Details

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) द्वारा झारखण्ड में लातेहार जिले के अंतर्गत प्रखण्ड स्तर पर ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (BPO) के कुल पदों पर नियुक्ति हेतु आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती संविदा के आधार पर किया जायेगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 12.03.2025 से 31.03.2025 तक निर्धारित की गई है। वैसे आवेदक जो इस फॉर्म को भरना चाहते है वह निचे दी गई जानकारी को पढ़ कर निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

Jharkhand Mgnrega Vacancy Post Details

Post NameTotal Post
BPO (Block Program Officer)04

Salary Details

विभागीय पत्राक-1028 (N) / ग्रा०वि०, रॉची दिनांक 04.08.2022 के आलोक में विभिन्न पदों की मासिक परिलब्धियों देय होगी जिसके लिए वेतनमान के रूप में प्रतिमाह 23,140 रूपए निर्धारित किये गए है।


Age Limit

झारखण्ड मनरेगा भर्ती के लिए आवेदक का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए। उम्र की गणना 01.08.2024 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम उम्र हेतु श्रेणी अनुसार विवरण इस प्रकार निर्धारित की गयी है:-

  • GEN/EWS/OBC (Male):- 35 years
  • GEN/EWS/OBC (Female):- 38 years
  • SC/ST/ (Male and Female) :- 40 Years.

Educational Qualification

सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण । सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण, जिनका प्राप्तांक प्रतिशत 55 प्रतिशत से कम है परन्तु वे स्नातकोतर उत्तीर्ण हों तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे।

How to Apply for Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025

उक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय दिए गए दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े। ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दिया गया है।

Important Links

Jharkhand Mgnrega VacancyApply NowNew
PDF NotificationDownload
Official WebsiteVisit Now

Jharkhand Mgnrega Vacancy 2025 Eligibility?

Graduate Pass

Jharkhand Mgnrega Vacancy Apply Last Date?

last date is 31 March 2025

Leave a Comment