Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 पंचायती राज विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023: कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 3807 दिनांक 06.07.2023 के आलोक में विज्ञापन संख्या PR288942(Panchayati Raj)22-23 (D) के द्वारा झारखंड पंचायती राज विभाग में झारखंड के अभियर्थिओं के लिए संविदा आधारित कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) की भर्ती निकला गया है, जिसे झारखंड के सभी जिले के अभियार्थी आवेदन दे सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आइये आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की झारखंड पंचायती राज विभाग भर्ती 2023 के लिए कुल कितना पद रखा गया है, उम्र सिमा क्या है, फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है। इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 के पूरी जानकारी देंगे।

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023: Overview

OrganisationDepartment of Panchayati Raj Government of Jharkhand
VacancyJharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023
CategoryJharkhand Jobs
Job LocationJharkhand
EligibleAll jharkhand Students
Apply ModeOffline
Apply Date06 July 2023
Apply Last Date04 August 2023
Official Websitehttps://www.jharkhand.gov.in/panchayatiraj

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023: पंचायत राज निदेशालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के 2 (दो) पद संविदा पर नियुक्ति हेतु सृजित है। उक्त दोनों पद वर्तमान में रिक्त है। उक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर इस निमित आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार श्रेणीवार अभ्यर्थियों के चयन का निर्णय लिया गया। इस पद के लिए इक्छुक अभियार्थी आवेदन कर सकते है।

Post Details

Sl No.Post NameNo of Post
1Computer Operator02 (01 UR, 1 ST)
Also Read:-
Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023

Age Limit

Minimum Age:- 18 Years
Maximum Age:-
General/EWS:- 35 Years.
OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
General/EWS/BC-I/BC-II (Only Female):- 38 Years.
ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Eligibility

  1. आवेदक को किसी भी मानता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी संकाय (Arts, Commerce, Science) में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।
  2. मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर संचालन में न्यूनतम एक वर्षीय नियमित DCA / DTP अथवा उच्चतर उत्तीर्ण डिग्री।
  3. अनुभव – झारखण्ड सचिवालय के किसी विभाग अथवा संलग्न कार्यालय में न्यूनतम 7 वर्षों का अनुभव।

Pay Scale

Sl NoPost NamePay ScaleVacancy Type
1Computer OperatorRs. 12000/-Contract (संविदा)

Application Fee

आवेदन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा, इक्छुक आवेदक इस फॉर्म को निःशुल्क आवेदन कर सकते है। (No Fee)

Selection Term & Conditions

  • यह भर्ती झारखंड सरकार द्वारा संविदा आधारित है। संविदा नियुक्ति प्रारंभ में 01 (एक) वर्ष के लिए की जायेगी जिसे विभाग की आवश्यकता एवं कर्मी के प्रर्दशन के आधार पर विस्तारित किया जा सकेगा ।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आरक्षण का लाभ हेतु सक्षम स्तर से निर्गत स्थानीयता प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
  • समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के विरूद्ध प्राप्त आवेदन की जाँचोपरान्त लिखित परीक्षा -सह- व्यवहारिक परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची विभागीय नोटिस बोर्ड एवं बेवसाईट पर प्रदर्शित की जायेगी ।
  • परीक्षा आयोजन एवं मेधा सूची तैयार करने के लिए प्राप्त आवेदनों की कोई न्यूनतम संख्या नहीं रहेगी। योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।
  • बिना प्रवेश पत्र के किसी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी । मात्र पद के लिए आवेदन करना अथवा परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त होना संविदा नियुक्ति का आधार नहीं माना जायेगा ।
  • अनुभव प्रमाण पत्र संबंधित विभाग / संलग्न कार्यालय के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से अन्युन पदाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना चाहिए।
  • अनुभव अवधि में दैनिक मजदुरी, संविदा, बाह्य स्त्रोत से सेवा प्राप्त की अवधि परिगणित की जायेगी । न्यूनतम अनुभव की गणना दिनांक 31.07.2022 के प्रभाव से की जायेगी।
  • वर्तमान में किसी विभाग / संलग्न कार्यालय में दैनिक मजदुरी, संविदा, बाह्य स्त्रोत से सेवा प्राप्त अभ्यर्थी को आवेदन के साथ संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Exam Details

  • कुल 100 अंको की लिखित संह- व्यवहारिक परीक्षा आयोजित की जायेगी जिसमें अभ्यर्थी के कार्यालय संबंधित काम करने के व्यवहारिक दक्षता, विविध कार्यालय पत्राचार के प्रारूप, झारखण्ड सरकार के बेवसाईट से संबंधित प्रविष्टि एवं निष्कर्ष, कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट से संबंधित ज्ञान एवं समस्या निराकरण तथा हिन्दी एवं अंग्रेज़ी टंकण की गति एवं शुद्धता की जाँच की जायेगी ।
  • परीक्षा राँची में आयोजित की जायेगी । परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा । परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी।
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण जाँचे के लिए क्रमश: 250 शब्द Kruti Dev 010, 250. word in Times New Roman font एवं हिन्दी में 250 शब्द यूनिकोड में प्रश्नपत्र में निर्धारित समयावधि एवं निदेशानुसार टंकित कराये जायेंगे ।
  • टंकण परीक्षा लिखित सह व्यवहारिक परीक्षा का ही भाग होगी । टंकणहेतु कंम्प्यूटर एवं प्रिन्टर विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को न्युनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा । आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
  • मेघा अंक समान होने पर अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। 17. आयु समान होने पर अंग्रेजी वर्णमाला में नाम के क्रमानुसार प्राथमिकता दी जायेगी।

How to Apply Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023

  1. सर्वप्रथम आवेदक को https://www.jharkhand.gov.in/panchayatiraj पर जाना होगा।
  2. अब Home Page के Recruitment में के बटन में क्लिक करें।
  3. अब यंहा विज्ञापन का विवरण एवं Application Form दिखाई देगा जिसे डाउनलोड कर लें।
  4. आप निचे दी गई लिंक से भी Application Form डाउनलोड कर सकते है।
  5. आवेदक दिनांक – 06/07/23 से दिनांक- 04/08/23 तक अपना Offline आवेदन कर पायेंगे।
  6. विहित प्रपत्र में आवेदन पूर्णरूपेण सही-सही भरकर सभी वांछित अनुलग्नकों के साथ आवेदन निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा भी भेजा जा सकता है।
  7. डाक से भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफों के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।
  8. आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ एक सादा लिफाफा पर पाँच रुपये का डाक टिकट साटकर अपना पूर्ण पता लिखकर भेजेंगे।
  9. आवेदक को अपने आवेदन के साथ सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति 4 अतिरिक्त पासपोर्ट साईज फोटो सहित) संलग्न करना होगा। साथ ही, आवेदन के साथ 25/- रूपये का डाक टिकट सहित एक सादा लिफाफा जिस पर पत्राचार का पता अंकित होगा, संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  10. जातिगत आरक्षण का लाभ हेतु अद्यतन तक संबंधित सक्षम विभागों के स्तर से निर्गत संकल्प / अधिसूचना के आलोक में सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
  11. जाँच परीक्षा की तिथि एवं स्थान की सूचना बाद मे दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से दी जायेगी।

झारखण्ड सरकार, पंचायती राज विभाग द्वितीय तल, एफ०एफ०पी० भवन, धुर्वा, राँची- 834004

Important Links

Application FormDownload
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 Last Date ?

04.08.2023

Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 का फॉर्म कैसे अप्लाई करें ?

इक्छुक अभियार्थी https://www.jharkhand.gov.in/panchayatiraj में जाकर आवेदन दे सकते है।

Jharkhand Panchayati Raj का नौकरी सरकारी है या गैर सरकारी ?

यह नौकरी संविदा पर आधारित है।

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

1 thought on “Jharkhand Panchayati Raj Vacancy 2023 पंचायती राज विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती”

Leave a Comment