Jharkhand Police Constable Syllabus 2024 PDF in Hindi | JSSC Jharkhand Police Syllabus 2024

Jharkhand Police Constable Syllabus 2024: यदि आप Jharkhand Police Constable Syllabus 2024 PDF in Hindi सर्च कर रहे है तो आप बिलकुल सभी वेबसाइट में आये है। जी हाँ जैसे की आपको मालूम है JSSC के तरफ से झारखण्ड में पुलिस की भर्ती को लेकर कुल 4919 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए 22 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेगा यदि आप भी 10वीं पास है और इस फॉर्म को भरना चाहते है तो आपको सबसे पहले झारखण्ड पुलिस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया को समझना होगा और इसके सिलेबस को जानना होगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज की इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Police Constable Bharti 2024 के चयन प्रिक्रया के साथ-साथ योग्यता, शारीरिक माप, मेडिकल जाँच एवं लिखित परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे तो आप Jharkhand Police Syllabus 2024 की सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दी गई मुख्य बिंदुओं को ध्यानपूर्वक जरुरु पढ़ें।

Jharkhand Police Recruitment 2024: Short Overview

ArticleJharkhand Police Constable Syllabus 2024
VacancyJharkhand Constable Vacancy 2024
AuthorityJharkhand Staff Selection Commission
Advt. No.17/2023
Post NameConstable
Total Post4919
Apply ForMale & Female
Age Limit18-30 Years
SalaryRs. 21700-69100/-
Job LocationJharkhand
Apply ModeOnline
Apply Start Date22.01.2024
Apply Last Date23.02.2024
Exam ModeOffline (OMR)
Exam DateNotify Soon
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/
Jharkhand Police Constable Syllabus 2024
Jharkhand Police Constable Syllabus 2024

Read Also>>

Jharkhand Constable Vacancy Details

Post NameTotal PostQualification
Constable491910th Pass

Psychical Physical Standard / शारीरिक माप

CategoryHeight (cm)Chest (cm)
General160 cm81
OBC160 cm81
SC155 cm79
ST155 cm79
Female148 cm

Jharkhand Police Exam Pattern 2024

झारखंड पुलिस भर्ती की परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में ली जायेगी:-

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षण
  2. चिकित्सीय जाँच
  3. लिखित परीक्षा

(1) शारीरिक दक्षता परीक्षण:- शारीरिक दक्षता परीक्षण में आवेदकों का ऊचाई एवं सीने की माप का जाँच की जाएगी। मात्र पुरूष अभ्यर्थियों के सीने की माप का जाँच किया जायेगा। जो उम्मीदवार शारीरिक माप में सफल होंगे उन्हें में शामिल किया जायेगा जिसका विवरण निचे दिया जा रहा है।

दौड़ का विवरण
पुरुषो के लिए दौड़:- 10Km 60 मिनट में।
महिलाओं के लिए दौड़:- 5Km 30 मिनट में।

(2) चिकित्सीय जाँच:- अभ्यर्थियों के शारीरिक बनावट में मुड़ा घुटना, धनु पैर, समतल पैर, स्पीत शिरा, ऊँगलियों का उचित ढंग से नहीं घुमना, दृष्टिदोष, कलर ब्लाईंडनेश (Colour Blindness) / रतौंधी (Night Blindness), Hearing, Stammering, Bericocele/ Hydrocele/ Piles और Any Communicable Physical/ Mental disease आदि की चिकित्सीय जाँच की जायेगी।

(3) लिखित परीक्षा:- शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय जाँच में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी। लिखित परीक्षा यदि विभिन्न समूहों में लिया जाता है तो अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का Normalisation किया जाएगा। अभ्यर्थियों की मेधासूची उनके प्राप्तांक के Normalised अंक के आधार पर तैयार किया जाएगा तथा परीक्षाफल प्रकाशन के पश्चात् उन्हें Normalised अंक ही दिया जाएगा।

Jharkhand Police Constable Syllabus 2024 PDF in Hindi

लिखित परीक्षा में निम्नलिखित 02 पत्र होंगे प्रत्येक पत्र की परीक्षा की अवधि 02 घंटे की होगी। दोनों ही पत्रों के प्रत्येक प्रश्न 03 अंक के होंगे सही उत्तर के लिए 03 अंक प्रदान किये जायेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती की जाएगी। दो पत्रों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे।

Paper Total QuestionsTotal MarksTime
Paper-11003002 Hours
Paper-21003002 Hours

Paper-1 (क्षेत्रीय / जनजातीय भाषा ज्ञान)

हिन्दी / अंग्रेजी / संस्कृत / उर्दु / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा) / हो/ खड़िया / कुडुख (उराँव) / कुरमाली/ खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनीया / उड़िया में से किसी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे। इस परीक्षा में संबंधित भाषा के एक सौ (100) बहुविकल्पीय उत्तर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

नोट- पत्र 01 में 30 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Paper-2 (सामान्य हिंदी,सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबीलीटी)

इस पत्र के दो भाग होंगे। भाग-1 हिन्दी भाषा से संबंधित होगा। जिसमें प्रश्नों की संख्या 50 होगी। ये प्रश्न अनुच्छेद आधारित, हिन्दी व्याकरण, मुहावरे एवं लोकोत्तियाँ एवं वाक्यों का शुद्धि करण से संबंधित होंगे। भाग-2 में 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान से तथा 25 प्रश्न न्यूमेरिकल एबीलीटी (Numerical ability) से संबंधित होंगे। परीक्षा अवधि 2 घंटा। कुल अंक 300। (परीक्षा का स्तर मैट्रिक)

नोटसभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहु-विकल्पीय उत्तर आधारित होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए जायेगें तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती होगी।

Important Links

Subject Wise Syllabus in PDFDownloadnew
Vacancy DetailsClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Question)

Jharkhand Police Vacancy 2024 Total Post ?

Total Post is 4919

झारखण्ड पुलिस भर्ती 2024 में पहले दौड़ होगा या परीक्षा ?

झारखंड पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परिक्षण में सबसे पहले उम्मीदवार का शारीरिक दक्षता परीक्षण लिया जायेगा जो उम्मीदवार शारीरिक माप में सफल होंगे आगे दौड़ के लिए भेजा जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय जाँच में सफल अभ्यर्थियों की ओ. एम. आर. (OMR) आधारित लिखित परीक्षा ली जाएगी।

Jharkhand Police Official Website क्या है ?

https://www.jhpolice.gov.in/

झारखण्ड पुलिस की बहाली किसके द्वारा ली जाएगी ?

JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission)

झारखंड पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता कितना होना चाहिए ?

10th Pass Only.

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment