Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023 | झारखण्ड के आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी

Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023: झारखण्ड शिक्षा परियोजना रांची के अंतर्गत झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 एवं 09 से 12 तक के पूर्णकालिक शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर संविदा आधारित भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य के योग्य एवं इच्छुक अभियार्थी इस फॉर्म को दिनांक 20.09.2023 से ऑनलाइन आवेदन दे सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण निचे दिया गया है। यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते है तो आप इस फॉर्म को जरूर आवेदन करें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Residential School Teachers Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023
AuthorityJharkhand Education Project Council Ranchi
Advt. No.1270
Post NameTeachers
Total Post55
Class06-08 & 09-12
Job LocationRanchi, Jharkhand
Job TypeContract Based
QualificationSee Notification
Apply ProcessOnline
Online Apply Date20 September 2023
Online Last Date30 September 2023
Official Websitehttps://dseranchi.com/
Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023
Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023

Jharkhand Teachers Vacancy Age Limit

  • Minimum Age :- 21 Years.
  • Maximum Age :-
  • GEN/EWS/BC-I/BC-II :- 38 Years.
  • SC/ST :- 40 Years
  • Age Relaxation as per government rules.

Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023 Category Wise Post Details

Jharkhand Residential School Teachers Recruitment

Read Also>>

Jharkhand Residential School Teachers Vacancy Eligibility

  • शैक्षिणिक अहर्ता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्व विद्यालय से सम्बंधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका यथा क्रमांक 1 से 11 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्ता अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्रशैक्षिणक अहर्ता: क्र० सं० 6 से 11 हेतु अनिवार्य रूप से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बि०एड० तथा क्र० सं० 1 से 4 हेतु मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी० एड० अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उतीर्णता। शारीरिक शिक्षिका के लिए Physical Education/Degree in physical education अनिवार्य होगा।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा निरुपित मार्गदर्शी सिधान्तों के अधीन झारखण्ड सर्कार द्वारा कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उतीर्ण रहना अनिवार्य होगा। शारीरिक शिक्षिका हेतु TET अनिवार्य नहीं है। राज्य सर्कार द्वारा TET की वैधता आजीवन मान्य किया गया है। शारीरिक शिक्षिका एवं 9 से 12 हेतु TET अनिवार्य नहीं है।

Residential School Teachers Recruitment 2023 Salary Details

शिक्षिकाओं का चयन संविदा के आधार पर नियत परिलब्धि रू० 15,840 /- प्रतिमाह देय होगी। 03 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण होने पर नियम प्रतिमाह परिलब्धि में 50 प्रतिशत की वृद्धि देय होगी। संविदा विस्तार की स्थिति में 250 /- रू० की वार्षिक वेतन वृद्धि प्रतिवर्ष प्रदान की जायेगी।

How to Apply

  1. अभियार्थी dseranchi.com की वेबसाइट में जाकर दिनांक 20.09.2023 से 30.09.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  2. ऑनलाईन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने सभी अपलोड किए गए शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक अंक पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र जो अपलोड किया गया है की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति को एक लिफाफे में डाल कर दिनांक 07.10.2023 के अपराहन्न 05 बजे तकनिबंधित डाक के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, राँची, मध्य विद्यालय बी. एम.पीडोरण्डा परिसर, राँची पिन कोड 834002 पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
  3. लिफाफे के उपर लाल रंग से ऑनलाईन आवेदन पत्र संख्या एवं वर्ग 6 से 8 या 09 से 12 निश्चित रूप से अंकितहोना अनिवार्य है।
  4. सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक / शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा स्वः अभिप्रमाणित की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
  5. कंडिका 05 के आलोक में अनुभव प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति (जिसे अपलोड किया जाना अनिवार्य है) संलग्न करें।
  6. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु जाति प्रमाण पत्र (झारखंड राज्य के सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत) स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति (जिसे अपलोड किया जाना अनिवार्य है) संलग्न करें।
  7. झारखंड राज्य के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति (जिसे अपलोड किया जाना अनिवार्य है) संलग्न करें।

ऑनलाइन भरे हुए आवेदन को भेजने का पता

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना, राँची मध्य विद्यालय बी.एम.पी डोरण्डा परिसर, राँची पिन कोड 834002.

Important Links

Online ApplyClick Here
NotifictionClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Residential School Teachers Vacancy 2023 Last Date ?

30 September 2023

Jharkhand Residential School Teachers Recruitment Application Fee 2023 ?

No any Fee Applicable for this vacancy (Free)

Official Website of Jharkhand Residential School Teachers Vacancy 2023

Conclusion

हम आशा करते है Jharkhand Residential School Teachers Recruitment 2023 की आपको यह की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment