Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023 | स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती 12वीं पास करें आवेदन

Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, पलामू के द्वारा संविदा आधार पर ए०एन०एम०/ स्टाफ नर्स/ लैब टैकनिशियन/ प्रखंड डाटा प्रबंधक/ काउन्सेलर/ फर्मासिस्ट एवं अन्य पदों हेतु वांछित योग्यता एवं अर्हता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। वैसे अभियर्थी जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करना चाहते है वे इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है। आवेदन पत्र निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पलामू के कार्यालय में भेजा जा सकता है। हाथो हाथ या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। झारखण्ड स्वास्थ्य विभाग भर्ती से सम्बंधित पूर्ण जानकारी निचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Swasthya Vibhag Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023
AuthorityDistrict Health Committee, Palamu
Advt. No.04/2023
Total Vacancies100 Post
PostVarious Post
DistrictPalamu, Jharkhand
Apply ModeOffline
Apply Start Date12 December 2023
Apply Last Date30 December 2023
Official Websitehttps://palamu.nic.in/
Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023
Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023

Read Also>>

Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023 Post Details

Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti

Age Limit

PostGENOBCFemaleST/SC
ANM, & Staff Nurse,35373840
Pharmacist, Lab Technician, Block Data Manager, Councelor, Senior
Tuberculosis Laboratory Supervisor (STLS), Ayush Pharmacist, X-ray Technician & DPPM
45474850

Qualification And Salary Details

Education Details

Application Fee

आवेदन हेतु प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि/ अ०क०व०/ पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 400/- रू० तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/-रु० का शुल्क जिला स्वास्थ्य समिति, पलामू के खाता संख्या 0107000190950426 (IFSC Code- PUNB0010700) पंजाब नेशनल बैंक, मेदिनीगनर, पलामू के खाता में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित शुल्क जमा किये जाने वाले रसीद की प्रति (मूल प्रति) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। रसीद की प्रति (मूल प्रति) संलग्न नहीं रहने या बिना शुल्क वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

How to Apply Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023

  • सर्वप्रथम अभियार्थी निचे दी गई लिंक से Application Form को डाउनलोड करें।
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ निम्नांकित कागजात (पद एवं योग्यता के अनुरूप) भेजना अनिवार्य है- (कागजात संलग्न नहीं रहने की स्थिति में आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा) एवं त्रुटि पूर्ण, अधूरा, अपलेखन एवं अस्पष्ट आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा
  • निबंधित आवेदन पत्र जिला के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पलामू के कार्यालय में भेजा जा सकता है। लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से गोटे अक्षर में आवेदित पद का नाम एवं पद कोड अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • एक से अधिक पदो के लिए अभ्यर्थी के द्वारा अलग-अलग आवेदन, पोस्ट कोड को स्पष्ट करते हुए अलग-अलगलिफाफे में भेजना अनणिर्य है।

आवेदन भेजने का पता

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पलामू

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

  • मूल आवेदन, दो स्व-अभिप्रमाणित फोटोग्राफ सहित।
  • बैंक में जमा किये गये शुल्क के कागजात की स्वहस्ताक्षरित मूल प्रति।
  • मैट्रिक का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  • इंटरमीडिएट का प्रवेश पत्र अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  • तकनीकि शिक्षा से संबंधित योग्यता का प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।
  • स्नातक अथवा इसके समक्षक योग्यता से संबंधित प्रवेश पत्र, अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता के अनुरूप)
  • उच्चतर शिक्षा से संबंधित योगयता का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता के अनुरूप)
  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें शैक्षणिक योग्यता में सी०जी०पी०ए० (CGPA) स्कोर प्राप्त है, उन्हें संबंधित संस्थान का सी०जी०पी०ए० रुपान्तरण चार्ट (COPA Conversion Chart) प्रस्तुत करना होगा।
  • कार्यानुभव से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (कार्यानुभव यांछित पद एवं योग्यता के अनुरूप होने पर ही मान्य होगा)। कार्यानुभव वार्चित योग्यता प्राप्त करने की तिथि के उपरान्त ही मान्य होगा।
  • कम्प्यूटर से संबंधित प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति। (वांछित योग्यता के अनुरूप)
  • आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वार निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित प्रति।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

  1. उपरोक्त पदों केलिए अभ्यर्थियों का चयन एक वर्ष के संविदा आधारित पदके लिए किया जायेगा। आवश्यकतानुसार चयनितअभ्यर्थियों के कार्यों का मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक वर्ष संविदा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई जा सकती है।
  2. अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकी प्राप्तांक तथा आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जांच एवं साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा
  3. चयनित अभ्यार्थियों का मूल्यांकन कुल 100 अंकों के आधार पर किया जायेगा जिसमें से 60 अंक शैक्षणिक एवं तकनीकि योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर एवं शेष 40 अंक आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा कौशल जाँच एवं साक्षात्कार में सेएक अथवा अधिक के आधार पर किया जायेगा। मुल्यांकन हेतु अन्त में जिला चयन समिति का निर्णय मान्य होगा
  4. चयन प्रक्रिया के आधार पर तैयार किये गये मेधा सूची में से मेधा क्रमाक के अनुसार, रिक्ति के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। यह मेधा सूची अगले एक वर्ष के लिए मान्य होगा

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023 Total Post ?

total Post is 100

Jharkhand Swasthya Vibhag Vacancy Apply Mode ?

Offline

Jharkhand Swasthya Vibhag Bharti 2023 Apply Last Date ?

30.12.2023

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

Leave a Comment