JPSC CDPO Syllabus 2024 Download | Jharkhand JPSC CDPO Syllabus 2024 in Hindi PDF Download

JPSC CDPO Syllabus 2024: यदि आप JPSC CDPO Syllabus 2024 in Hindi सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट में आए हैं | झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा झारखंड में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कुल 64 पदों पर भर्ती को लेकर बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों से दिनांक 27.01.2024 से दिनांक 27.02.2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं यदि आप भी झारखंड बाल विकाश परियोजना विभाग में CDPO की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसकी चयन प्रक्रिया को समझना एवं इसके संपूर्ण सिलेबस को जानना बेहद जरूरी है। यदि आप इसके सिलेबस को अच्छा से समझ लेते हैं तो आपको इस परीक्षा में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। आज की इस आर्टिकल में हम आपको JPSC CDPO Exam Syllabus के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JPSC CDPO Examination 2024: Short Overview

ArticleJPSC CDPO Syllabus 2024
VacancyJharkhand CDPO Vacancy 2024
AuthorityJharkhand Public Service Commission (JPSC)
Advt. No.21/2023
Post NameCDPO (Child Development Project Officer)
Total Vacancies64 Post
Job TypeGovt. Job
Job LocationJharkhand
Apply ModeOnline
Online Starting Date27.01.2024
Online Closing Date27.02.2024
Exam ModeOffline
Exam DateNotify Soon
Official Websitehttps://www.jpsc.gov.in
JPSC CDPO Syllabus 2024
JPSC CDPO Syllabus 2024

Read Also>>

JPSC CDPO Minimum Qualifying Marks Details

CategoryPercentage (%)
General/EWS40%
OBC-I36.5
OBC-II34%
ST/SC/Female32%
Primitive Tribe30%

JPSC CDPO Selection Process 2024

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

JPSC CDPO Syllabus 2024 in Hindi

बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से होगी। प्रारंभिक परीक्षा दो पत्रों की होगी, जिनमें सौ-सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में हिन्दी, सामान्य अध्ययन तथा वैकल्पिक विषय के पत्र होंगे। हिन्दी का पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे। सामान्य अध्ययन में दो पत्र सौ-सौ अंकों के होंगे। वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा। इसमें दो पत्रों की परीक्षा होगी तथा प्रत्येक पत्र 200 अंकों का होगा। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा।

JPSC CDPO Preliminary Exam Syllabus 2024

PaperSubjectTotal MarksDuration
Paper-Iसामान्‍य अध्‍ययन (General Studies)1002 Hours
Paper-IIसामान्‍य अध्‍ययन (General Studies)100

प्रारंभिक परीक्षा का विवरण:-

1. Paper-I (सामान्य अध्ययन)

  • भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन।
  • भारत एवं विश्व का भूगोल।
  • भारतीय राजव्यवस्था एवं अर्थ व्यवस्था।
  • झारखण्ड का इतिहास, भूगोल, अर्थ व्यवस्था एवं संस्कृति।

2. Paper-II (सामान्य अध्ययन)

  • राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएँ।
  • सामान्य विज्ञान – इसमें किसी विशेषज्ञ की आवश्यकता नहीं है एवं सुशिक्षित व्यक्ति से जानकारी की अपेक्षा रखी जाती है।
  • सामान्य मानसिक क्षमता – तर्क एवं विश्लेषणात्मक क्षमता।

नोट:- प्रारंभिक परीक्षा दो पत्रों की होगी जिनमें सौ-सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्‍न का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी में होंगे। प्रत्येक पत्र की अवधि 2 घंटों की होगी। दृष्टिहीन अभ्यर्थियों को प्रत्येक पत्रों में 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

JPSC CDPO Mains Exam Syllabus 2024

PaperSubjectTotal Marks
Paper-Iहिन्‍दी100
Paper-IIसामान्‍य अध्‍ययन – I100
सामान्‍य अध्‍ययन – II100
Paper-IIIवैकल्पिक विषय: (1) गृह विज्ञान (2) मनोविज्ञान (3) समाजशास्‍त्र (4) श्रम एवं समाज कल्‍याण में से एक विषय का चयन करना होगा।200

मुख्य परीक्षा का विवरण:-

1. Paper-I (हिन्दी)

  • हिन्दी का पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़े जांयेंगे। हिन्दी विषय पाठ्यक्रम का स्वरूप 10वीं कक्षा के स्तर के होंगे।

2. Paper-II (सामान्‍य अध्‍ययन)

सामान्य अध्ययन में दो पत्र सौ-सौ अंकों के होंगे।

3. Paper-III (वैकल्पिक विषय )

(i) गृह विज्ञान (ii) मनोविज्ञान (iii) समाजशास्त्र (iv) श्रम एवं समाज कल्याण इनमें से किन्हीं एक विषय का चयन अभ्यर्थी अपनी इच्छा से कर सकेंगे। वैकल्पिक विषयों के 2 (दो) पत्र होंगे। प्रत्येक पत्र-200 अंकों का होगा।

नोट:- मुख्य परीक्षा में हिन्दी, सामान्य अध्ययन तथा वैकल्पिक विषय के पत्र होंगे। हिन्दी का पत्र 100 अंकों का होगा, जिसमें न्यूनतम 30 अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अंक मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे। सामान्य अध्ययन में दो पत्र सौ-सौ अंकों के होंगे। वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषय में से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा। इसमें दो पत्रों की परीक्षा होगी तथा प्रत्येक पत्र 200 अंकों का होगा।

साक्षात्कार का विवरण:-

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा साक्षात्कार (interview) लिया जायेगा। साक्षात्कार 50 अंकों का होगा। साक्षात्कार के उपरांत झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा अभियर्थिओं का अंतिम रूप से मेघा सूचि जारी किया जायेगा।

How to Download JPSC CDPO Syllabus 2024

यदि आप JPSC CDPO Exam 2024 का सम्पूर्ण सिलेबस PDF में डाउनलोड करना चाहते है तो आप निचे दी गई लिंक JPSC CDPO Syllabus 2024 PDF Download में क्लिक करके परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

JPSC CDPO Syllabus PDF DownloadClick HereNew Icon
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

JPSC CDPO Examination Mode ?

Offline

JPSC CDPO Vacancy Total Post ?

Total Post is 64

Minimum Qualification for JPSC CDPO Vacancy 2024 ?

Minimum Qualification is Graduate Pass.

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment