JSSC CGL Re-Exam Notice 2024 | JSSC CGL परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

JSSC CGL Re-Exam Notice 2024: झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE- 2023) अन्तर्गत दिनांक 28.01.2024 को आयोजित परीक्षा में कतिपय प्रश्न लीक होने की घटना के पश्चात आयोग की परीक्षा व्यवस्था के संबंध में कई भ्रान्तियों एवं अफवाह फैल रहे हैं जिसको लेकर Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा इस मामले को लेकर नया नोटिस जारी किया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JSSC CGL Examination 2024: Short Overview

ArticleJSSC CGL Re-Exam Notice 2024
AuthorityJharkhand Staff Selection Commission, (JSSC)
Exam NameJharkhand General Graduate Level Combined Competitive Examination (JGGLCCE-2023)
Advt. No.10/2023 & 11/2023
Apply ModeOnline
Online Start Date20/06/2023
Online Close Date15/08/2023
Exam Date28.01.2024 & 04.02.2024 (Canceled)
New Exam DateComing Soon
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/
JSSC CGL Re-Exam Notice 2024
JSSC CGL Re-Exam Notice 2024

Read Also>>

JSSC CGL Re-Exam Notice 2024 Details

झारखण्ड संयुक्त स्नातक प्रतियोगी परीक्षा-2023 में पेपर लीक होने के मामले में JSSC की सचिव मधुमिता कुमारी ने कार्मिक सचिव को स्पष्टीकरण भेजा है उन्होंने पुरे मामले की जानकारी देते हुए कहा है की आनलाइन आवेदन से लेकर परीक्षा परिणाम जारी करने का कार्य आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है। आयोग को इसकी कोई जानकारी नहीं होती है। परीक्षा लीक मामले में आरोप आयोग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर लग रहे हैं। आउटसोर्सिंग एजेंसी से मिलीभगत की भी बात हो रही है जो निराधार है।

उन्होंने कहा है संबंधित एजेंसी द्वारा सीलबंद परीक्षा सामग्री रांची जिला कोषागार को उपलब्ध कराई गई थी। यहां से 22 एवं 23 जनवरी को परीक्षा सामग्री सभी जिलों के संबंधित दंडाधिकारियों को सीलबंद वितरित की गई थी। सीलबंद परीक्षा सामग्री को सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति में परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले खोलना था। इसका कितना अनुपालन हुआ इसे लेकर जिलों के नोडल पदाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि यदि इसका अनुपालन हुआ तो पेपर लीक में आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका हो सकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा के लिए एजेंसी को जून 2023 में कार्य आदेश जारी किया गया था, जबकि वर्तमान अध्यक्ष ने सितंबर 2023 में योगदान दिया है। उन्होंने उक्त एजेंसी के विरुद्ध अक्टूबर माह से कई कठोर निर्णय भी लिए हैं। उन्होंने पेपर लीक होने में आयोग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की किसी भी तरह की संलिप्तता से इन्कार करते हुए कहा है कि यदि इस आरोप में उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई की जाती है तो उनसे पक्ष भी जाना जाए। सक्षम प्राधिकार से अनुरोध किया गया है कि त्वरित एवं कारगर अनुसंधान कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु उच्च स्तरीय Special Investigation Team (SIT) का गठन किया जाय।

आपको बता दें JGGLCCE-2023 परीक्षा अन्तर्गत दिनांक-28.01.2024 को आयोजित में कतिपय प्रश्न लीक होने की घटना के संबंध में नामकूम थाना काण्ड संख्या-45 दिनांक-29.01.2024 अन्तर्गत धारा 467 / 468/420/ 120 (B) भारतीय दण्ड विध. 3/3 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं 12 झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 (छायाप्रति संलग्न) दर्ज एवं अनुसंधान अन्तर्गत है, और दोषी व्यक्तियों को कठोरतम दण्ड दिलाने का अनुरोध संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से किया गया है।

Important Links

NotificationClick Herenew
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Official Website of JSSC ?

www.jssc.nic.in

JSSC CGL Re-Exam Date 2024 ?

Coming Soon

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

4 thoughts on “JSSC CGL Re-Exam Notice 2024 | JSSC CGL परीक्षा को लेकर आयोग ने जारी किया नया नोटिफिकेशन”

  1. Mujhe afsos k sath kahna pad raha hai ki hamare Jharkhand Government itne aham exam ko private schoolon me Kara rahe hai halanki CGL ka exam sarkari schoolon me hona chahiye tha agar aisa hota to shayad paper leak nahi hota magar sarkari schoolon ka to sthiti itni Kharab hai ki exam conduct nahi Kara sakte akhir aisa kiuki?

    Reply

Leave a Comment