JSSC Important Notice 2024 | JSSC ने 26000 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी किया आवश्यक सुचना, परीक्षा स्थगित

JSSC Important Notice 2024: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर आवश्यक सुचना जारी करते हुए 10.02.2024 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। झारखण्ड में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर दिनांक 05 फरवरी 2024 को आयोग दुवारा अधिसूचना जारी किया गया जिसमे परीक्षा स्थगित होने का कारण भी बताया गया है। आपको बता दें की JSSC द्वारा झारखण्ड में सहायक आचार्य के कुल 26 हज़ार पदों पर बहाली किया जाना है, परन्तु इसके नियमावली को लेकर इस भर्ती में कई समस्याएं सामने निकल कर आ रही है ऐसे में इस परीक्षा पर भी विराम लग सकती है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JSSC Sahayak Acharya Vacancy 2023-24: Short Overview

ArticleJSSC Important Notice 2024
AuthorityJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam NameJharkhand Primary School Trained Assistant Acharya Combined Competitive Examination-2023
Advt. No.13/2023
Post NamePrimary Teacher
Total Vacancy26001
Apply ModeOnline
Apply Start Date07.10.2023
Apply Last Date26.01.2024
Exam Date10.02.2024 (Cancelled)
New Exam DateUpdate Soon
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/
JSSC Important Notice 2024
JSSC Important Notice 2024

Read Also>>

JSSC द्वारा जारी सूचना में कहा गया है की माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय द्वारा याचिका संख्या W.P(PIL) No. 2785/2023, झारखण्डी सीटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 5559/2022, सूरज बिहारी मंडल एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 5697/2022, मोतीलाल लायक एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, W.P(C) No. 1936/2023 आशा कुमारी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य, इन वादों में दिनांक 20.12.2023 को पारित न्यायादेश के अनुपालन में झारखण्ड राज्य के वैसे स्थानीय निवासी जो सीटेट अथवा पडोसी राज्य से टेट उत्तीर्ण हैं और झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं, से उपरोक्त परीक्षा अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन दिनांक-19.01.2024 से दिनांक-26.01.2024 तक प्राप्त किए गए हैं, जो समीक्षा अन्तर्गत हैं।

आगे लिखा गया है की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार की अधिसूचना संख्या-15/नि०01-02/2021-127, दिनांक-29.01.2024 के द्वारा अधिसूचित झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्यसंवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शत्र्त्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2024 द्वारा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालयप्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 से संबंधित नियुक्ति नियमावली यथा-सहायकआचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शर्त्त) नियमावली, 2022 (यथा संशोधित) के शैक्षणिक / प्रशैक्षणिकएवं अन्य अहर्त्ताओं को संशोधित किया गया है।

संशोधित प्रावधानों से अभ्यर्थियों की पात्रता पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा की जा रही है। वर्णित स्थिति में दिनांक 10.02.2024 से संभवित झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के परीक्षा कार्यक्रम का पुनर्नियोजन आवश्यक हो गया है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम उपरोक्त अनुसार नए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् नए अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा-दिवसों की आवश्यकता का आकलन कर यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

JSSC Important Notice 2024

JSSC Exam Notice 2024

Important Links

Exam Cancel NoticeClick Herenew
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Question)

JSSC Sahayak Acharya Exam Cancel Notice Publish Date ?

05.02.2024

JSSC Shayak Acharya New Exam Date 2024 ?

JSSC Shayak Acharya New Exam Date Will Be Announce Shortly

JSSC Sahayak Acharya Vacancy Total Post ?

Total Post is 26001

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

1 thought on “JSSC Important Notice 2024 | JSSC ने 26000 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जारी किया आवश्यक सुचना, परीक्षा स्थगित”

Leave a Comment