JSSC PGT Admit Card 2022 [Download Now]

JSSC PGT Admit Card 2022:- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने Post Graduate Trained Teacher Competitive Examination-2022 (PGTTCE ) का Admit Card जारी कर दिया है। JSSC द्वारा यह परीक्षा 21 December 2022 से 03 January 2023 के बिच Online Mode (CBT) में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है, यदि आपने भी PGT (Post Graduate Teacher) 2022 का फॉर्म भरा है और आप Admit Card Download करना चाहते है तो JSSC की अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

JSSC PGT Admit Card 2022 Details

Organization NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Exam NamePost Graduate Trained Teacher Competitive Examination (PGTTCE 2022)
Post NamePGT (Post Graduate Teacher)
Exam Date21/12/2022 to 03/01/2023
Admit Card Released Date14/12/2022
Exam ModeOnline (CBT)
CategoryAdmit Card
Official Websitewww.jssc.nic.in
Join TelegramClick Here
JSSC PGT Admit Card 2022

JSSC PGT Exam Date 2022

JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) द्वारा PGT Exam 2022 का परीक्षा 21 December 2022 से 03 January 2023 ऑनलाइन के माध्यम से लिया जायेगा। JSSC PGT (Post Graduate Teacher) परीक्षा के लिए घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

JSSC PGT Exam Center List 2022

JSSC PGT Exam 2022 के आयोजन के लिए JSSC बोर्ड द्वारा झारखण्ड के विभिन शहरों में परीक्षा केंद्रों बनाये गए है जिनका सूचि निचे दिया गया है:-

  • Ranchi.
  • Jameshdpur.
  • Bokaro.
  • Deoghar.
  • Dhanbad.
  • Palumu.

How to Download JSSC PGT Admit Card 2022

  • JSSC PGT Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए JSSC की Official Website में जाये।
  • या आप निचे दी गई में Link में क्लिक करके भी Official Website में जा सकते है।
  • उसके बाद Admit Card Section में Click करना होगा।
  • उसके बाद Link For Post Graduate Trained Teacher Competitive Examination 2022 में क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Registration No. & DOB भरना होगा।
  • उसके बाद Captcha भर कर Login Button पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने Admit Card खुल जायेगा।
  • जिसे आप Download/Print करके रख लें।

Also Read:-

Examination Guideline for Candidates:-

  1. अभ्यर्थी को परामर्श दिया जाता है कि वे प्रवेश पत्र में निर्धारित तिथि और समय पर केंद्र में कम्प्यूटर पर कौशल परीक्षा हेतु उपस्थित हो। परीक्षा के प्रारंभ के समय से कम से कम 90 मिनट पहले अभ्यर्थी परीक्षा केंन्द्र पर निश्चित रूप से पहुँच जाए परीक्षा के रिपोर्टिंग समय के पस्थात आने अभ्यर्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  2. अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश पत्र के साथ कोई एक मूल पहचान पत्र ( मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राईविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / पासपोर्ट) प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रवेश पत्र में अंकित केन्द्र के अतिरिक्त अन्य परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंन्द्र या परीक्षा तिथि में बदलाव के लिये किये गये अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  3. परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पूर्व तक अभ्यर्थी अपने परीक्षा कक्ष में अपने निर्धारित सीट पर बैठ जायें। किसी अन्य सीट पर नहीं बैठें।
  4. परीक्षा में उपयोग के लिए कम से कम दो काली स्याही के बॉल प्वाईंट पेन लाये पेन्सिल का उपयोग परीक्षा में नहीं करें।
  5. परीक्षा केन्द्र परिसर में कलकुलेटर, पेजर, मोबाईल फोन, डिजिटल डायरी, लॉग टेबल, इयर फोन अथवा कोई संचार यंत्र नहीं लाना है। इस निदेश की अवहेलना किये जाने पर आयोगकी आगामी परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबन्ध सहित अनुशासनिक कार्रवाई की जायेंगी।
  6. परीक्षार्थी सुनिश्चित कर लें कि उनका और वीक्षक का हस्ताक्षर उपस्थिति पत्रक एवं प्रवेश पत्र में निर्धारित स्थानों पर हो गया है।
  7. यह प्रवेश पत्र औपबंधिक है और यदि परीक्षार्थी पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो चयन के बाद भी उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जायेगी।
  8. परीक्षा समाप्त होने तक अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं है।
  9. कौशल परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
  10. अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधी सरकार के नियमों का पालन करें।

Important Link

Admit Card LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
JSSC PGT Admit Card 2022

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न ?

Q. JSSC PGT 2022 Exam Date ?

Ans:- 21/12/2022 to 03/01/2023.

Q. JSSC PGT 2022 का परीक्षा Online होगा या Offline ?

Ans:- Online.

Q. JSSC PGT Exam 2022 का परीक्षा कितने घंटे का होगा ?

Ans:- 2 घंटे

Q. JSSC की Official Website क्या है ?

Ans:- www.jssc.nic.in/

Leave a Comment