JSSC Primary Teachers Notice 2024 | JSSC ने सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति नियमावली प्रक्रिया में किया संशोधन, नया नियमावली जारी

JSSC Primary Teachers Notice 2024: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर एक आवश्यक सुचना जारी करते हुए 26001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। JSSC द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड, रॉची के पत्रांक 128 दिनांक 29.01.2024 एवं झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद के पत्रांक 317 दिनांक 29.01.2024 द्वारा क्रमशः झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शत्त) (तृतीय संशोधन) नियमावली, 2024 एवं सहायक आचार्य के लिए निर्धारित अनुभव तथा स्वच्छता प्रमाण पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Contents show

पुनः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय), झारखण्ड, राँची के पत्रांक 65/विधि दिनांक 09.02. 2024 द्वारा उक्त नियमावली के प्रावधानों के अंतर्गत झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन किये जाने का निर्देश प्राप्त है। अतः झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं सेवा शत्त) (तृतीय सशोधन) नियमावली, 2024 के आलोक में विज्ञापन संख्या 13/2023 को निम्नवत् संशोधित किया जाता है।

आयोग द्वारा राज्य में 26 हज़ार आचार्य शिक्षकों की बहाली हेतु अब नए नियमावली के अनुसार अभियर्थिओं से पुनः आवेदन माँगा जायेगा जिसके लिए आयोग नया नोटिस जल्द ही जारी करेगी। यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन दिए है या देना चाहते है तो आपको शिक्षक नियुक्ति नई नियमावली को जाना बेहद जरूरी है।

JSSC Primary Teachers Recruitment 2024: Short Overview

ArticleJSSC Primary Teachers Notice 2024
AuthorityJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Advt. No.13/2023
Total Post26001
Job LocationJharkhand
Apply ModeOnline
Apply Start New DateComing Soon
Official Websitehttps://www.jssc.nic.in/
JSSC Primary Teachers Notice 2024
JSSC Primary Teachers Notice 2024

Read Also>>

JSSC Primary Teacher Recruitment 2023 Post Details

PostClass 1-5Class 6-8Total Post
सहायक आचार्य11000 Post15001 Post26001

District Wise Vacancy Post Details

DistrictTotal PostDistrictTotal Post
पलामू2403हजारीबाग984
गिरीडीह2338बोकारो968
दुमका1662गढ़वा962
रांची1435साहिबगंज914
पश्चिमी सिंहभूम1372लातेहार810
देवघर1352जामताड़ा809
चतरा1282पाकुड716
सरायकेला-खरसवां1161सिमडेगा593
पूर्वी सिंहभूम1109खूँटी572
धनबाद1105कोडरमा528
गोड्डा1061रामगढ़419
गुमला1039लोहरदगा399

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBCRs. 100/-
ST/SCRs. 50/-

JSSC Primary Teachers Notice 2024 for New Eligibility

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताः-

  • अभ्यर्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उतीर्ण होना अनिवार्य होगा। अर्थात शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए Online आवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि (Reference Date) माना जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं धारित करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए अयोग्य समझे जायेंगे।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1/ पिछड़ा वर्ग- अनुसूची-2 एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक योग्यता के न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। विशेष रूप से कमजोर जनजातीयसमूह (पी.भी.टी.जी.) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम प्राप्तांक में 7 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
  • अभ्यर्थी जिस विषय / विषय समूह से शिक्षा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उसी विषय / विषय समूह में राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्यनियुक्ति के पात्र होंगे।
JSSC Primary Teachers New Eligibility Class 1-5
JSSC Primary Teachers New Eligibility Class 6-8

A.परीक्षा विवरणिका की कंडिका 18 (क) के नोट को निम्नवत् संशोधित किया जाता है:-

पत्र-1 माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा विषय में प्राप्त अंक मात्र अर्हक (Qualifying) होगा। इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करने के उपरांत ही उनके अन्य पत्रों की जाँच की जायेगी। इसका प्राप्तांक मेघा सूची के निर्माण हेतु नहीं जोड़ा जायेगा। सहायक अध्यापक के मामले में उक्त प्रावधान शिथिल रहेगा।

B.परीक्षा विवरणिका की कंडिका 18 (क) अन्तर्गत पाठयक्रम (ग) को निम्नवत् संशोधित किया जाता है:-

पत्र-3 के खण्ड (i) में अंकित विषय का पाठ्यक्रम 18 (घ) (i से vi) तथा पत्र-3 के खण्ड (ii) एवं (iii) में अंकित विषय के अन्तर्गत झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके कठिनाई का स्तर +2/ इण्टरमीडिएट होगा।

C.परीक्षा विवरणिका की कंडिका 18 (ख) अन्तर्गत पत्र-4 (I), (II) एवं (III) के नोट को निम्नवत् संशोधित किया जाता है:-

नोटः- उक्त विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। उसके उपरांत ही सभी विषयों के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी। सहायक अध्यापक के मामले में उक्त प्रावधान शिथिल रहेगा।

D.परीक्षा विवरणिका की कंडिका 18 (ख) के नोट को निम्नवत् संशोधित किया जाता है:-

पत्र-1 माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा विषय में प्राप्त अंक मात्र अर्हक (Qualifying) होगा। इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करने के उपरांत ही उनके अन्य पत्रों की जाँच की जायेगी। इसका प्राप्तांक मेधा सूची के निर्माण हेतु नहीं जोड़ा जायेगा। सहायक अध्यापक के मामले में उक्त प्रावधान शिथिल रहेगा।

E.परीक्षा विवरणिका की कंडिका 19 (vii) के रूप में निम्न प्रावधान अंतःस्थापित किया जाता है:-

19. (vii) सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति हेतु कोटिवार न्यूनतम प्राप्तांक की बाध्यता सहायक अध्यापक के मामले में लागू नहीं होगा।

आवश्यक नोट:- विवरणिका (समय-समय पर संशोधित) की शेष कंडिकाएँ यथावत् रहेंगी। उक्त प्रावधान के आलोक में नए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए लिंक यथाशीघ्र आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। यह लिंक मात्र नए अभ्यर्थियों के लिए खोला जाएगा। अतः पूर्व में आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन समर्पित करने की आवश्यकता नहीं है।

Important Links

JSSC Primary Teachers Notice 2024Click Herenew
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

JSSC Primary Teacher Recruitment 2024 Total Post ?

26001

JSSC Primary Teachers Recruitment New Apply Date ?

Coming Soon

JSSC Primary Teachers Notice 2024 Publish Date ?

15.02.2024

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment