MGNREGA Bharti 2023 Khunti Apply Now | मनरेगा में आई नई बहाली 12वीं पास जल्द करे अप्लाई

MGNREGA Bharti 2023: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा ब्लॉक स्तर पर मनरेगा में सीधी बहाली का Official Notification जारी किया गया है। यह बहाली कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खूंटी के द्वारा Technical Assistant, Junior Assistant, Accountant Assistant, Computer Assistant एवं Gram Rojgar Sevak के संविदा आधारित पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। MGNREGA Bharti 2023 से जुडी संपूर्ण जानकारी नीचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

MGNREGA Recruitment 2023: Short Overview

VacancyMGNREGA Bharti 2023
AuthorityRural Development Department, Jharkhand
Post NameTechnical Assistant, Junior Assistant, Accountant Assistant, Computer Assistant, Gram Rojgar Sevak
No. of Post16
Qualification12th, Graduate, Diploma Etc.
Job LocationKhunti, Jharkhand
Apply ProcessOffline
Apply Start Date05 October 2023
Apply Last Date28 October 2023
Application FeeRs. 0/- (free)
Official Websitehttps://khunti.nic.in/
MGNREGA Bharti 2023
MGNREGA Bharti 2023

Read Also>>

MGNREGA Bharti 2023 Post Details

क्रम सं०पद का नामकुल पद
1तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)04
2तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)01
3लेखा सहायक01
4कंप्यूटर सहायक01
5ग्राम रोजगार सेवक09

Age Limit (as on 01.09.2023)

CategoryAge Limit
General/EWS35 Years
BC-1 & BC-237 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Pay Scale

क्रम सं०पद का नामवेतनमान
1तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 22000/-
2तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 19000/-
3लेखा सहायकRs. 14300/-
4कंप्यूटर सहायकRs. 14300/-
5ग्राम रोजगार सेवकRs. 11000/-

Education Qualification

  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):– आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
  • लेखा सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बीकॉम ऑनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बीकॉम उत्तीर्ण जिन्हें 55 प्रतिशत प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात एमकॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेंगे परन्तु बीकॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर सहायक:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स उतीर्ण।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य उतीर्ण।
    • बी0सी0ए0 उतीर्ण।
    • सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
  • ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

How to Apply

  • आवेदन पत्र निचे में दिया गया है अभियार्थी निचे दी गयी लिंक से Application Form डाउनलोड करके पूर्ण रूप से साफ़-साफ भरना होगा।
  • आवेदक पत्र उपायुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण – (मनरेगा कोषांग ), विकास भवन खूँटी को निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट से दिनांक 28.10.2023 को अपराह्न 1.00 बजे तक भेजा जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन के साथ निम्न दस्तावेज / प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
    • स्वहस्ताक्षरित दो फोटो।
    • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अनिवार्य योग्यता प्रमाण-पत्र।
    • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता प्रमाण-पत्र।
    • आरक्षण के दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र।
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं संपत्ति प्रमाण-पत्र।
    • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र।
  • आवेदन हेतु लिफाफा के उपर आवेदित पद का नाम आवश्य लिखे।
  • आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते है इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।

Important Links

Application FormDownload
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

MGNREGA Bharti 2023 District Name ?

khunti Jharkhand

MGNREGA Bharti 2023 Total Post ?

16 Post

MGNREGA Bharti 2023 Apply Process ?

Offline Mode

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment