MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj Jharkhand || झारखंड मनरेगा में सीधी भर्ती का बिज्ञापन जारी जल्द करें आवेदन

MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj: झारखंड सरकार की तरफ से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अन्तर्गत संविदा के आधार पर विभिन्न पदों पर सेवा प्राप्त करने हेतु झारखंड के साहिबगंज जिले के तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर कुल 47 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें ग्राम रोजगार सेवा से लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर का पद रखा गया है। राज्य के सभी इच्छुक अभ्यर्थी इस फॉर्म को आवेदन कर सकते हैं फॉर्म अप्लाई करने से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार जरूर पढ़ लें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Sahibganj MGNREGA Recruitment 2023: Short Overview

VacancyMGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj
AuthorityDistrict Rural Development Agency, Sahibganj Jharkhand
Total Post47 Post
PostGram Rojgar Sevak, Junior Engineer, Accountant & Computer Operator.
DistrictSahibganj
Qualification12th, Graduate, Diploma Etc.
Apply ModeOffline
Application FeeFree (Rs. 0/-)
Apply Last Date30.09.2023
Official Websitehttps://sahibganj.nic.in/
MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj
MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj

Sahibganj MGNREGA Vacancy 2023 Age Limit

  • Minimum Age:- 18 Years (as on 01.01.2023)
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Sahibganj MGNREGA Recruitment 2023 Post Details

Sl. No.Post NameTotal Post
1तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)02
2तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)06
3लेखा सहायक05
4कंप्यूटर सहायक06
5ग्राम रोजगार सेवक28

Also Read>>

Sahibganj MGNREGA 2023 Salary Details

  1. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):- Rs. 22,000/-
  2. तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- Rs. 19,000/-
  3. लेखा सहायक:- Rs. 14,300/-
  4. कंप्यूटर सहायक:- Rs. 14,300/-
  5. ग्राम रोजगार सेवक:- Rs. 11,000/-

Application Fee

  • GEN/OBC/EWS – Free
  • SC/ST – Free

Sahibganj MGNREGA Recruitment 2023 Selection Process

  • Merit List
  • Interview/Written Exam
  • Documents Verification

Eligibility Criteria for Sahibganj MGNREGA 2023

  • सहायक अभियंता (Assistant Engineer):-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में एमटेक० तथा पी०जी०डी०सी०ए०/ एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईन्स अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B )एम०सी०ए० / एस०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
  • कनीय अभियंता (Junior Engineer):-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी0टेक०/ बी०ई०/ बी०सी०ए०/ बी०एस०सी कम्प्यूटर / बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स तथा एम०सी०ए० पी०जी०डी०सी०ए० एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईंस अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) बी०सी०ए० तथा समान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर को बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की श्रेणी में लाने के हेतु उनमें प्राप्तांक प्रतिशत से 5 क्रमशः घटा दिये जायेंगे तथा बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स कोटि में तदनुरूप प्राप्तांक प्रतिशत जोड़ा जायेगा।
    • (C) एम०सी०ए० एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएँ समझा जायेगा एवं तदनुसार उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़ें जायेंगे पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जायेगा।
  • लेखा सहायक (Account Assistant):-
    • अनिवार्य योग्यता :- एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए ।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एमकॉम, बी०सी०ए० तथा एम०सी०ए०/ पी०जी०डी०सी०ए० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा , पी०जी०डी०सी०ए० के प्रांप्तांक प्रतिशत में एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाएगा।
  • कंप्यूटर सहायक (Computer Assistant):-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के अभ्यर्थी आवेदन दे सकेंगे जो-
    • (1) बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • (2) बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • (3)बी0सी0ए0
    • (4) सामान्य स्नातक उतीर्ण के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० उतीर्ण।
    • (B) बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा। वैसे सामान्य स्नातक, जिन्होंने तत्पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो, के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जाएगा।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से एम०सी०ए०/ पी०जी०डी०सी०ए०/ एम०एस०सी० कम्प्यूटर साईन्स अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) एम०सी०ए० / एम०एस०सी० कम्प्यूटर को समान योग्यताएं समझा जाएगा एवं तदनुरूप उनके प्राप्तांक प्रतिशत मूल रूप में एम०सी०ए० की कोटि में जोड़े जायेंगे। पी०जी०डी०सी०ए० तथा – एम०सी०ए० में समतुल्यता लाने हेतु पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 5 घटा दिया जाएगा. जबकि अभ्यर्थी ने बी०सी०ए० / सामान्य बी०एस०सी० कम्प्युटर के पश्चात पी०जी०डी०सी०ए० किया हो अन्यथा पी०जी०डी०सी०ए० के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा कर उसके प्राप्तांक प्रतिशत को एम०सी०ए० की कोटि में रखा जाए।
  • ग्राम रोजगार सेवक (Gram Rojgar Sewak):-
    • अनिवार्य योग्यता :- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इन्टरमिडिएट या मैट्रिक परीक्षा के पश्चात किसी भी ट्रेड में ITI, मैट्रिक के पश्चात ITI की स्थिति में ITI के प्राप्तांक प्रतिशत को इन्टरमिडिएट प्राप्ताक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।
    • अतिरिक्त योग्यता :- (A) सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय / संकाय में स्नातक प्रतिष्ठा / सामान्य स्नात्तक / बी०सी०ए० तथा किसी विषय में स्नातकोत्तर / पी०जी०डी०सी०ए०/ पी०जी०डी०बी०ए० / पी०जी०डी०आर०डी० अतिरिक्त योग्यता होगी।
    • (B) स्नातक प्रतिष्ठा के प्राप्तांक प्रतिशत को 05 अंक का अधिभार देते हुए स्नातक की कोटि में अंकित किया जायेगा। पी०जी०डी०सी०ए० पी०जी०डी०बी०ए० पी०जी०डी०आर०डी० को स्नातकोत्तर की श्रेणी में लाने के लिए उसके प्राप्तांक प्रतिशत में 05 घटा दिया जायेगा।
    • (C) अभ्यर्थियों का योग्यता स्कोर का निर्धारण इन्टरमिडिएट स्नातक तथा स्नातकोत्तर योग्यताओं के कुल औसत प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा।

How to Apply MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj

  1. अभ्यार्थी इस फॉर्म को आवेदन देने के लिए निचे दी गई लिंक से आवेदन पत्र (Application Form) डाउनलोड कर सकते है।
  2. आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर कर आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों / अंक पत्रों एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
  3. आवेदन पत्र दिनांक – 30/09/2023 को अपराह्न 5:00 बजे तक निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट द्वारा उप विकास आयुक्त सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, साहेबगंज में प्राप्त किया जायेगा। विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
  4. . एक अभ्यर्थी एक से अधिक पदो के लिए आवेदन जमा कर सकते है। इसके लिए उन्हें अलग-अलग आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा।
  5. लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा।

Mailing Address (आवेदन भेजने का पता)

उप विकास आयुक्त सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, साहेबगंज

Important Links

Apply Form (Page no.6-7)Click Here
NotificationClick Here
Official WebsiteVisit Now

FAQ (Frequently Asked Questions)

Sahibganj MGNREGA Recruitment Last Date?

30 September 2023

Sahibganj Mgnrega Recruitment Total Post ?

total post is 47

MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj Application Fee ?

GEN/EWS/OBC/SC/ST:- Free (no fee)

Conclusion

हम आशा करते है की आपको MGNREGA Recruitment 2023 Sahibganj की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment