Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Apply Online | झारखण्ड में मनरेगा भर्ती को लेकर पलामू जिले का विज्ञापन जारी

Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अन्तर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पलामू के द्वारा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियन्ता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियन्ता के समकक्ष), लेखा सहायक, कम्प्यूटर सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। Palamu Mgnrega Vacancy का सम्पूर्ण विवरण निचे दिया जा रहा है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Notification: Short Overview

VacancyPalamu Mgnrega Vacancy 2023-24
AuthorityDistrict Rural Development Agency, Palamu
Advt. No.01/2023
Post NameBPO, Assistant Engineer, Junior Engineer, Accountant, Computer Assistant, Gram Rojgar Sevak
Total POst35
Qualification12th, Graduate, Diploma.
Age Limit18-40 Years
DistrictPalamu, Jharkhand
Apply ModeOnline
Notification Released08.12.2023
Online Start Date13.12.2023
Apply Last Date02.01.2024
Application ChargeNil
Official Websitehttps://palamu.nic.in/
Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24
Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24

Important Date

EventDate
Application ProcessOnline
Notification Relased08 December 2023
Apply Start Date13 December 2023
Apply Last Date02 January 2024

Palamu Mgnrega Vacancy Age Limit

CategoryAge Limit
General/EWS35 Years
BC-I & BC-II37 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Palamu Mgnrega Vacancy Details 2023

Sl. No.Post NameTotal Post
1प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी03
2तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)03
3तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)02
4लेखा सहायक02
5कंप्यूटर सहायक07
6ग्राम रोजगार सेवक18

Salary Details

Post NameSalary
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारीRs. 23140/-
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)Rs. 22000/-
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)Rs. 19000/-
लेखा सहायकRs. 14300/-
कंप्यूटर सहायकRs. 14300/-
ग्राम रोजगार सेवकRs. 11000/-

Read Also>>

Education Qualification ( शैक्षणिक योग्यता)

  • प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी संकाय एवं विषय में स्नातक प्रतिष्ठा 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण । सामान्य स्नातक तथा वैसे स्नातक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण जिनका प्राप्तांक प्रतिशत् 55 प्रतिशत से कम है, परन्तु स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हों तो वे भी आवेदन समर्पित कर सकेंगे। सामान्य स्नातक तथा स्नातक प्रतिष्ठा में समतुल्यता स्थापित करने के लिये सामान्य स्नातक के प्राप्तांक प्रतिशत में 10 घटा दिया जायेगा तथा ऐसे घंटे हुए प्राप्तांक प्रतिशत् को स्नातक प्रतिष्ठा की कोटि में अंकित किया जायेगा ।
  • तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष):– आवेदक को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में बी०ई० या बी०टेक० अनिवार्य योग्यता होगी।
  • तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):- सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल संकाय में डिप्लोमा अनिवार्य योग्यता होगी । साथ ही सिविल संकाय में बी०टेक०/ बी०ई० उत्तीर्ण अध्यर्थी भी आवेदन देने हेतु योग्य समझें जायेंगे |
  • लेखा सहायक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बी० कॉम आनर्स या सामान्य बी०कॉम न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण सामान्य बी०कॉग उत्तीर्ण, जिन्हें 55 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं हुआ हो, परन्तु जिन्होंने तत्पश्चात् एम० कॉम किया हो तो वे आवेदन दे सकेगें, परंतु बी०कॉम के कुल प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटा कर उसे बीकॉम ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा ।
  • कंप्यूटर सहायक:-सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से निम्नांकित कोटि के व्यक्ति आवेदन दे सकेगें ।
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स
    • बी०एस०सी० कम्प्यूटर सामान्य
    • बी०सी०ए०
    • सामान्य स्नातक उत्तीर्ण के पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० उत्तीर्ण
    • बी०सी०ए० तथा सामान्य बी०एस०सी० कम्प्यूटर के प्रतिशत प्राप्तांक में 5 घटाते हुए उसे बी०एस०सी०कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा वैसे सामान्य स्नातक जिन्होंने तत्पश्चात् पी०जी०डी०सी०ए० किया हो के सामान्य स्नातक के प्रतिशत प्राप्तांक में 10 घटा कर बी०एस०सी० कम्प्यूटर ऑनर्स की कोटि में अंकित किया जायेगा ।
  • ग्राम रोजगार सेवक:- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इंटरमीडिएट या मैट्रिकपरीक्षा के पश्चात् किसी भी ट्रेड में आई.टी.आई. मैट्रिक के पश्चात् आई.टी.आई. की स्थिति में आई.टी.आई. के प्राप्तांक प्रतिशत को इंटरमीडिएट प्राप्तांक प्रतिशत के समतुल्य समझा जायेगा।

How to Apply

  1. आवेदक के द्वारा दिनांक 13.12.2023 से दिनांक 02.01.2024 अपराह्न 5:00 बजे तक वेबसाईट http://applyrdd.jharkhand.gov.in पर केवल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
  2. आवेदक एक से अधिक पदों के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा।
  3. आवेदक द्वारा आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र/ड्राईविंग लाईसेंस/पैन कार्ड में से किसी एक का विवरण ऑनलाईन आवेदन में देना अनिवार्य है।
  4. अहर्ता के अनुरूप आवेदन से ऑनलाईन आवेदन में मांगी गई सभी विवरणी पूर्ण रूपेण भरा जाना अनिवार्य है।

ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो।
  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अनिवार्य योग्यता का अंक-पत्र।
  • सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्गत अतिरिक्त योग्यता का अंक-पत्र।
  • आरक्षण का दावा करने वाले आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण-पत्र।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं संपत्ति प्रमाण-पत्र
  • सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र।
  • शपथ पत्र विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से आवेदन करने की अंतिम तिथि तक का निर्गत शपथ-पत्र ही मान्य होगा। वैसे आवेदक जो एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पदवार पृथक रूप से शपथ-पत्र अपलोड़ करना अनिवार्य होगा।
  • जन्मतिथि के लिए मैट्रिक उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र।
  • सभी अपलोड किये जानेवाले प्रमाण-पत्र पठनीय होना चाहिए। अपठनीय होने की स्थितिमें संलग्न प्रमाण-पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा तथा Online Uploaded प्रमाण पत्र के अतिरिक्त अन्य प्रमाण पत्र संलग्न करने का अनुरोध स्वीकार नही किया जायेगा।
  • जिन आवेदकों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र में Grade/CGPA/DGPA स्कोर कार्ड के अनुरूप अंकित हो, उन आवेदकों को अपने संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रतिशत में अन्तरण कराकर प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। वैसे आवेदक जिनका 5 वर्षीय स्नातक एवं स्नातकोतर का एकीकृत (Integrated) अंक पत्र हो, उन्हें संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक एवं स्नातकोतर का पृथक अंक पत्र/प्रतिशत का प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Selection Process

  • Merit List
  • Written Exam/Interview
  • Documents Verification

Important Links

Apply OnlineClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Notification Total Post ?

35 Posts

Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Online Apply Last Date

02.01.2024

Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Apply Charge ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

5 thoughts on “Palamu Mgnrega Vacancy 2023-24 Apply Online | झारखण्ड में मनरेगा भर्ती को लेकर पलामू जिले का विज्ञापन जारी”

  1. Munan ansari Village naudiha poste manatu distrik palamu ham rojgar sewak me kam karna chahte hai 20 sall se anubhaw hai aur ham aur hamara pariwar narega me 100 din kame kiye hai pahle bhi aur aj bhi jab rojgar Mela lagta hai tab hamko mobail me suchna milta hai ki Ap nakri ke liye aiye

    Reply

Leave a Comment