Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Apply For Group-D Post | राँची सिविल कोर्ट में ग्रुप-डी के पदों पर निकली भर्ती

Ranchi Civil Court Recruitment 2024: राँची सिविल कोर्ट भर्ती का इंतज़ार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। झारखण्ड सरकार द्वारा रांची व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्गीय भर्ती लेकर Ranchi Civil Court Ranchi के तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत पीउन/आदेशपाल एवं ट्रेजरी सरकार के कुल 28 पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। राज्य के सभी मैट्रिक पास अभियार्थी इस फॉर्म को निःशुल्क आवेदन दे सकते है। राँची सिविल कोर्ट भर्ती 2024 फॉर्म अप्लाई करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे दिया गया है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Ranchi Civil Court Recruitment 2024: Short Overview

Vacancy NameRanchi Civil Court Recruitment 2024
AuthorityCivil Court Ranchi, Jharkhand
Advt. No.01/2024
Post Nameपीउन/आदेशपाल, ट्रेजरी सरकार (Group-D)
Total Post28
Qualification10th Pass.
Job LocationRanchi, Jharkhand
SalaryRs.18000 -Rs.56900/-
Apply ModeOffline
Apply Start Date04.02.2024
Apply Last Date07.03.2024
Official Websitehttps://ranchi.dcourts.gov.in/
Ranchi Civil Court Recruitment 2024
Ranchi Civil Court Recruitment 2024

Read Also>>

Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Post Details

Post NameTotal Post
पीउन/आदेशपाल27
ट्रेजरी सरकार01

Important Date

EventDate
Form Apply Date04.02.2024
Apply Start Date07.03.2024
Apply ProcessOffline

Ranchi Civil Court Category Wise Vacancy Details

Ranchi Civil Court

Age Limit

Minimum Age is 18 Years as on 01.08.2023

CategoryMaximum Limit
General35 Year
ST/SC40 Year
General/OBC (Female)38 Year
BC-I & BC-II37 Year
EWS35 Year

Education Qualification for Ranchi Civil Court Recruitment 2024

रांची सिविल कोर्ट भर्ती 2024 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए आवेदक को किसी भी मानता प्राप्त बोर्ड / संस्था से 10वीं (10th) पास उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

How to Apply

  • रांची सिविल कोर्ट भर्ती 2024 का फॉर्म अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम अभियार्थी को निचे दी गई लिंक से आवेदन पर को डाउनलोड करना होगा।
  • उम्मीदवार अपना स्वहस्तलिखित आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र देवनागरी लिपि में न्यायायुक्त, व्यवहार न्यायालय, रांची को सम्बोधित करते हुए विहित प्रारूप में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 07/03/2024 के अंदर तक स्वयं या निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा कार्य दिवस को प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • आवेदन पत्र के साथ 3 अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें, जिसमें एक आवेदन पत्र पर, दूसरा प्रवेश पत्र पर सटा रहना चाहिए एवं तीसरा अतिरिक्त होगा। स्व पता लिखा लिफाफा 25 से.मि. X 11 से.मि. (प्रवेश पत्र पर निर्गत करने हेतु) जिसपर 40/- रूपये का डाक टिकट सटा हुआ हो आवेदन पत्र के साथ संलग्न हो।
  • उम्मीदवार एक आवेदन पत्र पर केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अपनी उम्र, शैक्षणिक तथा वांछित योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति एवं आरक्षित वर्ग के आवेदक आरक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र के प्रपत्र-क एवं ख के प्रारूप को पृथक पन्नों में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र-क के प्रारूप को हिंदी में भरें जो स्वहस्तलिखित एवं स्वहस्ताक्षरित हो। आवेदक प्रपत्र-ख को स्वहस्तलिखित प्रति में आवेदन के साथ संलग्न करें। प्रपत्र-ख की कंडिका 4, 5 को छोड़ कर अन्य कण्डिकाएँ आवेदक स्वयं भरें।
  • आवेदन पत्र का प्रारूप व्यवहार न्यायालय, रांची की वेबसाइट https://ranchi.dcourts.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम एवं श्रेणी बड़े-बड़े एवं साफ अक्षरों में लिखा जाना आवश्यक है।
  • आवेदक का प्रवेश पत्र, जिसमें परीक्षा/साक्षात्कार का स्थान एवं तिथि अंकित होगी, उनके दर्शाये गए पते पर डाक द्वारा भेजा जायेगा।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

प्रभारी न्यायाधीश,व्यवहार न्यायालय, रांची। पिन कोड-834001

Important Links

Download Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Total Post ?

Ranchi Civil Court Vacancy 2024 Total Post is 28

Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Eligibility ?

10th Pass.

Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Apply Last Date ?

07.03.2024

Ranchi Civil Court Vacancy Application Fee ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

5 thoughts on “Ranchi Civil Court Recruitment 2024 Apply For Group-D Post | राँची सिविल कोर्ट में ग्रुप-डी के पदों पर निकली भर्ती”

Leave a Comment