Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 | झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025: झारखण्ड बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्ववती महिलाओं एवं बच्चों की देख रेख के लिए सेविका एवं सहायिका की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत कुल 70 पदों पर बिना किसी परीक्षा के सीधी नियुक्ति किया जाना है यदि आप भी झारखड के मूल निवासी है और आंगनवाड़ी में नौकरी करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है आप इस भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन कैसे करना है, कौन-कौन से जिले के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन की योग्यता किया होना चाहिए आवेदन शुल्क कितना रखा गया है इसका जानकारी इस लेख के माध्यम से निचे दिया गया है। आवेदक फॉर्म अप्लाई करने से पहले इसके नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ें।

Jharkhand Anganwadi Bharti 2025: Overview

Article NameJharkhand Anganwadi Vacancy 2025
Department NameChild Development Project Office Jharkhand
Postसेविका एवं सहायिका
Total Post70
Who Can ApplyOnly Female
Qualification10th/12th Pass
Selection ProcessNo Exam Direct Joining
Official Websitehttps://www.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025
Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025

Read Also:-

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 Details

झारखण्ड के प्रत्येक जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा अलग-अलग विज्ञापन जारी किया जा रहा है इसी को देखते हुए आज झारखण्ड के 02 नए जिले के अंतर्गत सेविका एवं सहायिका की सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत योग्य महिला उम्मीदवारों का योग्यता के आधार पर आमसभा आयोजित कर सीधी नियुक्ति किया जायेगा। इस भर्ती के लिए कुल पद रखे गए है जिसे प्रखंड के अनुसार आमसभा की तिथि का निर्धारण किया गया है। इक्छुक आवेदक जो आवेदन देना चाहते है वह इस भर्ती के लिए निःशुल्क आवेदन दे सकते है।

Anganwadi Bharti 2025 Age Limit

न्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
21 वर्ष45 वर्ष

Education Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सेविका12वीं
सहायिका10वीं

Jharkhand Anganwadi Salary

  • सेविका:- झारखण्ड में सेविका पद पर नियुक्त महिलाओं को प्रतिमाह वेतन के रूप में 9,500 रुपये दिया जाता है।
  • सहायिका:- वही सहायिका पद के लिए महिलाओं को प्रतिमाह वेतन में 47,50 रुपये दिया जाता है।

Jharkhand Anganwadi Vacancy Post Details

Jharkahnd Angnwadi
Jharkahnd Angnwadi Bharti

How To Apply

इक्छुक अभ्यर्थी जो झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है वह ऊपर दिए गए प्रखंड के अनुसार निर्धारित तिथि के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी अंगनवडी केंद से सम्पर्क कर सकते है।

Important Links

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 Total Post?

70

Minimum Education Qualification for Jhakhand Anganwadi Vacancy?

10th Pass

5 thoughts on “Jharkhand Anganwadi Vacancy 2025 | झारखण्ड आंगनवाड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन”

  1. सेवा में. बाल विकाश परियोजना अधिकारी कार्यालय झारखंड। विषय: आंगनबाड़ी सहायिका का पद हेतु आवेदन महोदय.निवेदन यह है कि मुझे विज्ञापन द्वारा पता चला कि आंगनबाड़ी सहायिका का पद रिक्त हैं मैं जिला कोडरमा (झारखंड) कि एक विधवा औरत हूं तीन‌ छोटे बच्चों के साथ रहती हु .कोई कमाई की साधन‌ नही है.. इसलिए आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन करना चाहतीं हूं.कुपा करके मूझे इस पद पर कार्य करने ट
    का मोका दे आपकी सदैव आभारी रहुंगी

    Reply
  2. सेवा में। बाल विकास परियोजना अधिकारी। बीमारी में सियल की आवेदन स्वीकार किया जाए

    Reply

Leave a Comment