JEPC Executive Engineer Vacancy 2023 Notification Apply Online जल्द करें आवेदन

JEPC Executive Engineer Vacancy 2023: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद (Jharkhand Education Project Council) के द्वारा Executive Engineer (कार्यपालक अभियंता) के रिक्त पदों में बहाली को लेकर झारखण्ड सरकार द्वारा भर्ती का Official Notification जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभियार्थी JEPC की अधिकृत वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज की इस आर्टिकल में हम आपको इस फॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के साथ विस्तारपूर्वक बताएंगे की यह फॉर्म कब से कब तक भरा जायेगा, फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है, फॉर्म कैसे अप्लाई करें सारा जानकारी निचे दिया गया है फॉर्म अप्लाई करने से पहले ऑफिसियल नोटिस को जरूर पढ़ लें।

JEPC Executive Engineer Notification 2023: Overview

DepartmentJharkhand Education Project Council (JEPC)
ArticleJEPC Executive Engineer Vacancy 2023
PostExecutive Engineer
Total Post05 Post
Job typeJharkhand Jobs
SalaryRs. 63523/-
Apply ModeOnline
Apply Date31 July 2023
Apply Last Date21 August 2023
Official Websitehttps://jepc.jharkhand.gov.in

JEPC Executive Engineer Vacancy 2023 यह भर्ती झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद झारखण्ड सरकार द्वारा निकला गया है जिसे झारखण्ड राज्य के सभी जिले के अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

Important Dates

Online Apply Start Date31 July 2023
Online Closing Date21 August 2023
Apply ModeOnline

JEPC Executive Engineer Age Limit

Minimum Age:- 21 Years (01.01.2022)
Maximum Age:-
General/EWS:- 35 Years.
OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

Application fee

CategoryFee
GEN/OBC/EWSRs. 1000/-
ST/SC/PWDRs. 500/-
Payment ModeOnline

Read Also:-

Education & Experience Details

आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक Civil Engineering (minimum 55%) में डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा अर्थात शैक्षणिक योग्यता निर्धारण के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि (Reference Date) माना जाएगा। साथ में 5 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित न्यूनत्तम शैक्षणिक, तकनीकी अहर्ता एवं कार्य अनुभव नहीं धारित करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए आयोग्य समझे जायेंगे।

Important Rules for Selection Process

  • चयनित होने वाले पदाधिकारी की सेवा अनुबंध के आधार पर प्रथमतया एक वर्ष के लिए ली जाएगी तथा कार्य संतोषप्रद होने की स्थिति में इसे विस्तारित किया जाएगा।
  • कार्य असंतोषप्रद होने की स्थिति में इस अनुबंध को एक माह का नोटिस देकर बिना कारण बताए कभी भी समाप्त किया जा सकता है इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् का निर्णय अंतिम होगा।
  • योग्य अभ्यर्थियों का चयन झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा निर्धारित प्रक्रिया एवं अभ्यर्थियों के संख्या के अनुरूप साक्षात्कार अथवा लिखित एवं साक्षात्कार दोनों के माध्यम से किया जाएगा।
  • चयन में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् में कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
  • परियोजना की आवश्यता के अनुरूप अंतिम चयन तथा किसी भी आवेदन को बिना कारण बताए अस्वीकृत करने तथा विज्ञापन को रद्द करने का अधिकार राज्य परियोजना निदेशक जे.ई.पी.सी. के पास सुरक्षित रहेगा।

Other Benefits for Employees

  1. संतोषप्रद कार्य के आधार पर 3% वार्षिक मानदेय वृद्धि।
  2. समय समय सक्षम प्राधिकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर देय मानदेय एवं अन्य परिलब्धियों में बढ़ोतरी की जाएगी।
  3. सेवानिवृति लाभ यथा ग्रेचुएटी, अव्यवहरित अर्जित अवकाश के समतुल्य राशि का भुगतान एवं EPFO Rules के तहत पेंशन की सुविधा।

How to Apply JEPC Executive Engineer Vacancy 2023

  1. योग्य अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए JEPC की अधिकृत वेबसाइट https://jepc.jharkhand.gov.in में जाए।
  2. अब Home Page के Recruitment Section में Apply के बटन में करें।
  3. अब Online Registration करके Application Form को भरें।
  4. फॉर्म में मांगी गई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को upload करें।
  5. अब Application Fee का भुगतान करें।
  6. अब Application को Final Submit करे और प्रिंट रख लें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
Official WebsiteClick Here

JEPC Executive Engineer Vacancy 2023 FAQ (Most Asked Questions)

JEPC Executive Engineer Vacancy 2023 Last Date?

21 August 2023

हम आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके, और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।

Leave a Comment