Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023 Jamtara District | झारखण्ड में निकली चतुर्थ पदों पर भर्ती, यंहा से करें आवेदन

Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वन स्टॉप सेन्टर योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजनान्तर्गत हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेन्टर में एक छत के नीचे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवं परामर्श, चिकित्सा सहायता, मनो-सामाजिक परामर्श इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है। जामताड़ा जिले में इस योजनान्तर्गत एक सखी वन स्टॉप सेन्टर स्थापित किया गया है। जामताड़ा जिले के सखी वन स्टॉप सेन्टर में विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिएसंविदा आधारित विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Jamtara 4th Grade Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand 4th Grade Vacancy 2023
AuthoritySocial Welfare Department Jamtara
Post Name4th Gradae
QualificationAs Per Post
SalaryRs. 30000/-
Job LocationJamtara, Jharkhand
Apply ModeOnline
Online Start DateStatred
Online Last Date15.11.2023
Official Websitehttps://jamtara.nic.in/
Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023
Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023

Read Also>>

Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023 Post Details

क्र०पद का नामकुल पद
1केन्द्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिए)01
2केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिए)03
3परामर्श दाता (केवल महिलाओं के लिए)01
4इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉनी वर्कर ( महिला/ पुरुष के लिए)01
5बहु उद्देश्य सहायक (केवल महिलाओं के लिए)03
6सिक्युरिटी गार्ड (महिलाओं / पुरुषों के लिए)03

Age Limit (as on 01.10.2023)

CategoryAge Limit
UR/EWS35 Years
BC-I & BC-II37 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Education Qualification

पद का नामयोग्यतावेतनमान
केन्द्र प्रशासक (केवल महिलाओं के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक।
अनुभव:- किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था / परियोजना में परामर्श दाता के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव
Rs. 30000/-
केस वर्कर (केवल महिलाओं के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक
अनुभव:- किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था / परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव
Rs. 20000/-
परामर्श दाता (केवल महिलाओं के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / नैदानिक मनोविज्ञान (Clinical Psychology) में स्नातकोत्तर
अनुभव:- राज्य स्तरीय इकाई / जिला स्तरीय क्लिनिक या किसी प्रतिष्ठित मानसिक स्वास्थ्य संस्था में परामर्श दाता / | मनोचिकित्सक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।
Rs. 25000/-
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉनी वर्कर ( महिला/ पुरुष के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक
अनुभव:- राज्य स्तरीय / जिला स्तरीय / गैर सरकारी संस्था या सूचना प्रौद्योगिकी आधारित संस्था में Data Managemnet/ Process Documentation, Web based Reporting Format Video Conference विषयों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभय
Rs. 25000/-
बहु उद्देश्य सहायक (केवल महिलाओं के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण
अनुभव:- सहायक / अनुसेवक के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव
Rs. 10000/-
सिक्युरिटी गार्ड (महिलाओं / पुरुषों के लिए)योग्यता:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण
अनुभव:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण
Rs. 10000/-

How to Apply

  • आवेदन विहित प्रपत्र में Online वेबसाईट www.recuritment.jharkhand.gov.in पर समर्पित करेंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 15.11.2023 है।
  • ऑनलाईन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों, अनुभव प्रमाण-पत्रों, सक्षम प्राधिकार द्वाराझारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाणपत्र (आयु में छूट के लिए) की पठनीय प्रतियाँ स्व- अभिप्रमाणित कर upload किया जाना अनिवार्य है।
  • बिन्दु-2 में अंकित प्रमाण पत्रों में से यदि कोई प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न नहीं है, तो इसका लाभ अभ्यर्थी को नहीं मिलेगा, यद्यपि Online आवेदन के विहित प्रपत्र में इसे अंकित किया भी गया हो।
  • शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मैट्रिक से प्रारम्भ कर अद्यतन योग्यता अंकित की जाये एवं संबंधित प्रमाण-पत्र यथा: बिन्दु-2 upload किये जाये।
  • कार्य अनुभव के लिये नियोक्ता (Employer) के द्वारा निर्गत एवं हस्ताक्षरित पत्र / प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। तदनुसार कार्य- अनुभव से संबंधित पत्र / प्रमाण पत्र की प्रतियाँ यथा: बिन्दु-2 upload किये जाय ।
  • सेवाओं के लिये योगदान की तिथि से यह अनुबंध 01 वर्ष के लिये होगा, ततपश्चात् सेवा अवधि का विस्तार सेवा प्रदाता के संतोशप्रद कार्य प्रर्दशन तथा योजनान्तर्गत कार्य की आवश्यकता के आधार पर की जायेगी।

Important Links

Apply OnlineClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023 Total Post ?

12 Posts

Jamtara 4th Grade Vacancy 2023 Apply Mode ?

Online

Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023 Last Date ?

15.11.2023

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

1 thought on “Jharkhand 4th Grade Vacancy 2023 Jamtara District | झारखण्ड में निकली चतुर्थ पदों पर भर्ती, यंहा से करें आवेदन”

Leave a Comment