Jharkhand Chowkidar Bharti 2023 Apply Now | झारखण्ड चौकीदार के 389 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी

Jharkhand Chowkidar Bharti 2023: गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार के अधीन गिरिडीह जिलान्तर्गत चौकीदार संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य के इच्छुक अभियार्थी जो दसवीं पास है और इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है से विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023 Notification से सम्बंधित विस्तृत जानकारी निचे दिया गया है। अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई करने से पहले Notification को अवश्य पढ़ लें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand Chowkidar Bharti 2023
AuthorityDepartment of Home Jail & Disaster Management Jharkhand
Advt. No.01/2023
Post NameChowkidar (Watchman)
Total Vacancy389
Age Limit18-40 Years
DistictGiridih, Jharkhand
Apply ProcessOffline Application
Application Start Date16 October 2023
Application Last Date01 December 2023
Official Websitehttps://giridih.nic.in/
Jharkhand Chowkidar Bharti 2023
Jharkhand Chowkidar Bharti 2023

Important Date

ActivityDates
Apply Start Date16.10.2023
Apply Last Date01.12.2023
Apply ProcessOffline

Jharkhand Chowkidar Bharti 2023 Post Details

PostGENERALSTBC-IBC-IIEWSTotal
Chowkidar23372261939389

Jharkhand Chowkidar Vancacy 2023 Age Limit

Minimum Age 18 Years (as on 30.06.2023)

CategoryMaximum Age
GEN/EWS35 Years
BC-I & BC-II37 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBCRs. 100/-
ST/SCRs. 50/-
Payment Processपरीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के द्वारा उपायुक्त, गिरिडीह के पदनाम से गिरिडीह में भुगतेय होगा परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non Refundable) होगा।

Physical Criteria (Height Details)

CategoryHeight (in cm)
GENERAL/EWS160 cm
OBC (BC-I & II)160 cm
SC155 cm
ST155 cm
Female148 cm

Read Also>>

Eligibility

  • चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता झारखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थानों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा।
  • अभियर्थी को साईकल चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

Joining Process

  1. लिखित परीक्षा:- सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंकों की ली जायेगी। लिखित परीक्षा में जिला से सम्बंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
  2. शारीरिक माप:-न्यूनतम शारीरिक माप वाले अभ्यर्थी ही चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 (4) के अधीन निर्धारित शारीरिक जाँच के लिए योग्य होंगे।
  3. शारीरिक जाँच:- लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं चौकीदार संवर्ग नियमावली, 2015 के नियम 7 ( 3 ) में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील के दौड़ में भाग लेंगे। शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे :-
01 मिल का दौड़समयअंक
पुरुषों के लिए(1) 05 मिनट या उससे पहले
(2) 05 के बाद 06 मिनट तक
20
10
महिलाओं के लिए(1) 08 मिनट या उससे पहले
(2) 08 के बाद 10 मिनट तक
20
10

How To Apply Jharkhand Chowkidar Vacancy 2023

  • इक्छुक अभियार्थी फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दी गई लिंक से Application Form डाउनलोड करें।
  • अभ्यर्थी लिफाफा के ऊपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या, ग्राम का नाम, संबंधित पंचायत का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगें।
  • चौकीदार नियुक्ति से संबंधित योग्यता -सह- अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थी विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेजों की स्व-अभिप्रमाणति प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करेंगे –
    • शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्र।
    • सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र।
    • आरक्षण के दावा हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र।
    • जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र।
    • स्व-अभिप्रमाणित अद्यतन 04 पासपोर्ट साईज फोटो।
  • दिनांक 01-12-2023 के अपराह्न 5:00 बजे तक आवेदन बंद लिफाफे में निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपायुक्त – सह – जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, न्यू बिल्डिंग, प्रथम तल्ला, पपरवाटांड़, गिरिडीह में आवेदन किया जाना है।
  • परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जाएगी।

आवेदन पत्र भेजना का पता

उप समाहर्त्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा, गिरिडीह, उपायुक्त – सह – जिला दण्डाधिकारी का कार्यालय, न्यू बिल्डिंग प्रथम तल्ला, पपरवाटांड़, गिरिडीह, पिन नं0-815301

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Giridih Chowkidar Vacancy 2023 Application Start Date ?

16 October 2023

Giridih Chowkidar Vacancy 2023 Last Date ?

01 December 2023

Jharkhand Chowkidar Bharti 2023 Apply Process ?

Offline Mode

Giridih Chowkidar Vacancy 2023 Application Fee ?

GEN/OBC/EWS:- Rs. 100/-
ST/SC:- Rs. 50/-
PWD:- Rs. 0/-

Jharkhand Chowkidar Salary?

चौकीदार का वेतनमान – पी० बी०- 1 5200-20200 ग्रेड वेतन-1800 होगा।

Official Website of Giridih District ?

Conclusion

आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment