Jharkhand Home Guard Vacancy 2024 | झारखण्ड में वनरक्षी के 3654 पदों भर्ती शुरू

Jharkhand Home Guard Vacancy 2024: यदि आप झारखण्ड के मूल निवासी है और झारखण्ड वन विभाग भर्ती का इंतज़ार कर रहे है तो आप सभी अभियर्थिओं के लिए झारखंड सरकार के तरफ से एक बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है। जी हाँ झारखंड में वन विभाग में कुल 3654 पदों पर भर्ती का नोटिफकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा जिसको लेकर झारखंड सरकार के के तरफ से पूरी तियारी हो चुकी है। आपको बता दें की Department of Forest, Environment & Climate Change, Government of Jharkhand के द्वारा रिक्त पदों का विवरण जारी करने के बाद झारखण्ड हाई कोर्ट के द्वारा निर्देश जारी करते हुए रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया है। जिसके अंतर्गत वनरक्षी, वनपाल, रेजर एवं ऐसीएफ के रिक्त पदों पर बहाली किया जायेगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज की इस आर्टिकल में हमलोग झारखण्ड वन विभाग भर्ती के बारे में जानेगे की इस फॉर्म को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता कितना माँगा गया है, उम्र सिमा कितना रखा गया है और इस फॉर्म को कैसे आवेदन करना है आज की इस आर्टिकल में हम आपको झारखण्ड वन विभाग भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देंगे। सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अभियार्थी निचे दी गई मुख्य बिंदुओं को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Jhrkhand Home Guard Vacancy: Short Overview

VacancyJharkhand Home Guard Vacancy 2024
AuthorityDepartment of Forest, Environment & Climate Change, Government of Jharkhand
Total Post3654 Post
Post NameForest Guard, Forester, Rejar, ACF
Qualification10th Pass
Job LocationJharkhand
Job TypeGovernment Job
Apply ModeOnline
Apply DateUpdate Soon
SalaryRs. 19900/- 63200/-
Official Websitehttps://forest.jharkhand.gov.in/
Jharkhand Home Guard Vacancy 2024
Jharkhand Home Guard Vacancy 2024

Jharkhand Home Guard Vacancy 2024 Post Details

SL No.Post NameTotal Post
1वनरक्षी2202
2वनपाल1000
3रेजर320
4ऐसीएफ132

Age Limit (Minimum Age 18 Years)

CategoryAge Limit
GEN/EWS35 Years
BC-I & BC-II37 Years
General/EWS/OBC (Female)38 Years
ST/SC (Male & Female)40 Years

Education Qualification

  1. Home Guard (Rural):- 7th Pass (ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए 7वीं पास होना आवशयक है)
  2. Home Guard (Urban):- 10th Pass (शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिए 10वीं पास होना आवशयक है)

Physical Criteria (Height & Chest)

CategoryHeight (cm)Chest (cm)
General16279
OBC16279
SC15776
ST15776
Female148

Application Fee

  • For All Category Candidates :- Rs.100/-
  • Fee Payment Mode Online.

Jharkhand Home Guard Vacancy 2024 Details

Jharkhand Home Guard Vacancy Details

Read Also>>

How to Apply

  • सर्वप्रथम आवेदक https://recruitment.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे पायेंगे।
  • किसी भी स्थिति में आवेदक के द्वारा BY POST कार्यालय में आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन शुल्क की राशि मात्र Rs. 100/- है जो ऑनलाईन recruitment.jharkhand.gov.in में उपलब्ध Link से ही Online भुगतान करना अनिवार्य होगा।
  • ऑनलाईन आवेदन में आवेदक के द्वारा फोटो एवं हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा।
  • आवेदक अपना आवासीय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र को ऑनलाईन आवेदन के साथ अपलोड करेंगे।
  • एक आवेदन से एक ही आवेदन पत्र स्वीकार्य होगा। एक से अधिक आवेदन पाये जाने पर सम्बंधित का आवेदन स्वतः रद्द समझा जायेगा।

Selection Process

(A) शारीरिक जाँच परीक्षा:- इसके अन्तर्गत 1 (एक) मील की दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, शॉट पूट, सम्मिलित होगा जिसके लिए निम्नवत अंक दिया जायेगा।

Running Details For Rural Home Guard (ग्रामीण)

Palamu Home Guard Running Details

Running Details For Urban Home Guard  (शहरी)

Palamu Home Guard Running Details  2023

(B) हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा:- शारीरिक जाँच में योग्य पाये जाने पर अभ्यर्थी को हिन्दी लेखन क्षमता की परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। जिसमें ग्रामीण गृह रक्षक के लिए 7वीं कक्षा तथा शहरी गृह रक्षक के 10वीं कक्षा के स्तर अनुसार लेखन क्षमता कि जाँच की जायेगी। यह क्वालिफाईंग होगा। पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

(C) तकनीकी दक्षता परीक्षा (सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए):- शारीरिक जाँच परीक्षा एवं हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकीदक्षता परीक्षा ली जायेगी, जो क्वालिफाईंग होगा। पूर्णांक 100 एवं उत्तीणांक 30 होगा।

(D) सभी जाँच परीक्षा की समाप्ति के बाद उपर्युक्त अधिसूचना में दिये गये प्रावधान केआधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी। जिसके आलोक में रिक्ति के विरूद्ध चयन कियाजायेगा। चयनित अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्र / अभिलेख / दस्तावेज, चिकित्सीय जाँच तथा पुलिस द्वारा चरित्र सत्यापन कराने के पश्चात् उसे अनुकूल पाये जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यालय, झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, राँची के आदेशोपरान्त गृह रक्षक बुनियादीप्रशिक्षण दिया जायेगा।

Important Links

Home Guard VacancyClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Jharkhand Home Guard Vacancy Total Post ?

Total Post 3654

Jharkhand Home Gaurd Vacancy का फॉर्म कब आएगा ?

बहुत जल्द

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

5 thoughts on “Jharkhand Home Guard Vacancy 2024 | झारखण्ड में वनरक्षी के 3654 पदों भर्ती शुरू”

Leave a Comment