Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023 | झारखण्ड कल्याण विभाग में चतुर्थ वर्गीय पदों पद भर्ती जल्दी करें आवेदन

Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023: Jharkhand Social Welfare Department के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की वन स्टॉप सेन्टर योजना का क्रियान्वयन हेतु पश्चिमी सिंहभूम जिले में इस योजनान्तर्गत एक सखी-वन स्टॉप सेन्टर स्थापित किया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सखी-वन स्टॉप सेन्टर में विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए व्यक्तिगत अहर्ता प्राप्त सेवा प्रदाताओं को अनुबंधित करने हेतु अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Social Welfare Department Vacancy 2023: Short Overview

VacancyJharkhand Welfare Department Recruitment 2023
AuthoritySocial Welfare Department, Chaibasa West Singhbhum
Advt. No.1491
Post NameCase Worker & Security Guard
Qualification10th Pass
Job TypeContractual Job
SalaryRs. 20000/-
Job LocationChaibasa West Singhbhum
Apply ProcessOnline
Online Apply Date30 November 2023
Apply Last Date15 December 2023
Apply ChargeNil
Official Websitehttps://chaibasa.nic.in/
Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023
Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023

Read Also>>

Age Limit

  • Minimum Age:- 18 Years
  • Maximum Age for:-
  • UR/EWS:- 35 Years
  • BC-I/BC-II:- 37 Years
  • General/EWS/OBC (Female):- 38 Years
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years

Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023 Vacancy Details

Post NameNo. of PostSalary
Case Worker03Rs. 20000/-
Security Guard02Rs. 10000/-

Qualification Details

Post NameEducation Qualification
Case Worker (Female Only)(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक।
(ii) किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्था / परियोजना में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसे मुद्दों पर कार्य करने का न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव।
Security Guard(i) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण।
(ii) राज्य अथवा जिला स्तर के सरकारी या प्रतिष्ठान संगठन से सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।

Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN/EWS/OBC/Nil
ST/SCNil

How to Apply (आवेदन कैसे करें ?)

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभियार्थी निचे दी गई Important Links में जाये।
  2. Apply Online Click Here में क्लिक करें।
  3. Personal Details भरकर Submit बटन में क्लिक करें।
  4. अब आपके Email/Mobile No. में User Id & Password प्राप्त होगा।
  5. अब फॉर्म भरने के लिए Login बटन में क्लिक करें।
  6. Registration No. & Password भरकर लॉगिन करें।
  7. अब फॉर्म में मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरें।
  8. ऑनलाईन आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्रों, अनुभव प्रमाण-पत्रों, सक्षम प्राधिकार द्वाराझारखण्ड राज्य के लिए निर्गत स्थानीयता प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाणपत्र (आयु में छूट के लिए) की पठनीय प्रतियाँ स्व- अभिप्रमाणित कर upload किया जाना अनिवार्य है।
  9. बिन्दु-2 में अंकित प्रमाण पत्रों में से यदि कोई प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न नहीं है, तो इसका लाभ अभ्यर्थी को नहीं मिलेगा, यद्यपि Online आवेदन के विहित प्रपत्र में इसे अंकित किया भी गया हो।
  10. शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत मैट्रिक से प्रारम्भ कर अद्यतन योग्यता अंकित की जाये एवं संबंधित प्रमाण-पत्र यथा बिन्दु-2 upload करना होगा।
  11. कार्य अनुभव के लिये नियोक्ता (Employer) के द्वारा निर्गत एवं हस्ताक्षरित पत्र / प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। तदनुसार कार्य- अनुभव से संबंधित पत्र / प्रमाण पत्र की प्रतियाँ यथा बिन्दु-2 upload करना होगा।

Important Links

Apply OnlineClick HereNew Icon
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

Total Post for Jharkhand Welfare Department Recruitment 2023 ?

Total Post is 05

Jharkhand Welfare Department Recruitment Apply Process ?

Online Mode

Jharkhand Welfare Department Recruitment Last Date of Application ?

15 December 2023

Application Fee for Welfare Department Recruitment 2023 ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Group को Join करें।

Leave a Comment