JSSC Vacancy Update 2023, झारखंड में इस साल होगी 74 हजार पदों पर भर्ती

JSSC Vacancy Update 2023:- यदि आप झारखंड में सरकारी जॉब पाना चाहते है और जॉब की तैयारी कर रहे है तो आप सभी अभ्यार्थिओं के लिए झारखंड सरकार के तरफ से बड़ी खुसखबरी निकल कर आ रही है। जी हाँ दोस्तों झारखंड में इस वर्ष 74 हजार पदों पर भर्ती होने वाली है जिसको लेकर सरकार द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है, यह भर्ती JSSC, JPSC तथा अन्य विभागों के माध्यम से रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग द्वारा जल्द ही विज्ञापन जारी किया जायेगा।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आपको बता दे की एक सप्ताह में 3939 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं जिसमे JSSC द्वारा 3120 पदों पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों और हाई स्कूलों में 690 प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति का विज्ञापन जारी किया है। JPSC ने बिरसा कृषि विवि में प्रोफेसर के 74 पदों, प्लस टू हाई स्कूलों में 39 प्राचार्यो, 12 दंत चिकित्सकों व बीआईटी सिंदरी के चार प्रोफेसर की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है। अप्रैल-मई तक एक दर्जन और विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

इसके अलावा करीब 70 हजार नियुक्ति का विज्ञापन इस साल जारी होने जा रहा है। इसमें प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्यों (शिक्षकों) की बहाली होगी। पहले चरण में 25, 996 व दूसरे चरण में 24,004 सहायक आचार्यो की नियुक्ति शुरू होगी। वहीं हाई स्कूलों में भी करीब दस हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

JSSC Vacancy Update 2023 Details

JSSC Vacancy Update 2023

JSSC Vacancy Update 2023 Important Links

JSSC Vacancy Update 2023 Notification (3120 Post)Click Here
TelegramJoin Now
Official WebsiteClick Here

Also Read:-

Leave a Comment