Kendriya Vidyalaya Vacancy 2024 Apply Now | झारखण्ड के केंद्रीय विद्यालय में इंटरव्यू के माध्यम से डायरेक्ट भर्ती

Kendriya Vidyalaya Vacancy 2024: झारखण्ड में शिक्षक भर्ती का इंतज़ार कर रहे अभियर्थिओं के लिए एक बड़ा अपडेट है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए केन्द्रीय विद्यालय धनबाद के लिए अनुबंध के आधार पर अंशकालिक संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए रिक्त पदों पर बिना किसी परीक्षा के केवल इंटरव्यू के माध्यम से नियुक्ति किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार उक्त साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है। शैक्षिक योग्यता और अन्य विवरण निचे दी गई लिंक से देख सकते है।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Jharkhand Kendriya Vidyalaya Bharti 2024: Short Overview

VacancyKendriya Vidyalaya Vacancy 2024
AuthorityKendriya Vidyalaya Dhanbad, Jharkhand
Post NameTeaching/Non-Teaching Post
No of VacanciesAs Per Required
Job LocationDhanbad
Apply ModeOffline
Selection ProcessWalk in Interview
Apply Last Date27 February 2024
Age Limit18-65 Years
Interview Date28.02.2024 & 29.02.2024
Official Websitehttps://no1dhanbad.kvs.ac.in/
Kendriya Vidyalaya Vacancy 2024
Kendriya Vidyalaya Vacancy 2024

Kendriye Vidyalaya Vacancy 2024 Post, Eligibility Details

Kendriye Vidyalaya Eligibility

Read Also>>

Kendriye Vidyalaya Bharti 2024 Interview Details

Kendriye Vidyalaya Vacancy

How to Apply

  • अभियार्थी फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दी गई लिंक से फॉर्म डाउनलोड करके समस्त प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित दिनांक 27 फरवरी 2024 दोपहर 2:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक या हाथों-हाथ (विद्यालय में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक) भेज सकते हैं।
  • अंतिम तिथि के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।

General Instruction For Kendriya Vidyalaya Vacancy 2024

  • साक्षात्कार देने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर लघु स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • संविदा शिक्षकों का न्यूनतम उम्र 18 एवं अधिकतम 65 होना चाहिए।
  • साक्षात्कार में उपास्थिति हेतु किसी भी तरह का भत्ता देय नहीं है।
  • साक्षात्कार में शामित होने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ शेक्षणिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लानी होगी।
  • संविदा आधार पर साक्षात्कार हेतु पात्र अभ्यर्थीयों की सूची तथा साक्षात्कार तिधि विद्यालय की वेबसाइट https://no1dhanbad.kvs.ac.in/ तथा सूचना पट पर दिनांक 27 फरवरी 2024 दोपहर 3:00 बजे तक अपलोड कर दी जायेगी।
  • अभ्यर्थीयों से अनुरोध है कि वे अपनी पात्रता सूची देखकर ही साक्षात्कार हेतु विद्यालय में उपस्थित हो।
  • चयनित अभ्यर्थीयों को विद्यालय की आवश्यतानुसार बुलाया जायेगा।
  • मानदेय केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार देप होगा।

Application Form Submission Address (आवेदन भेजने का पता)

Kendriya Vidyalaya No. 1,Dhanbad Binod Nagar, Near Hirapur , Dhanbad, Jharkhand.

Important Links

Application FormClick Herenew
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Question)

Kendriya Vidyalaya Vacancy Apply Mode ?

Offline

What is the Apply Date of Kendriya Vidyalaya Vacancy ?

27 February 2024

Application Fee for Kendriya Vidyalaya Vacancy ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Join करें।

Leave a Comment