National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023 | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत झारखण्ड में चतुर्थ वर्गीय पदों पर बम्फर भर्ती

National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखण्ड सरकार के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर जिलान्तर्गत अनुबंध के आधार पर चतुर्थ वर्गीय नियुक्ति हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इस भर्ती के अन्तर्गत इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से कुल 155 पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये गया है। यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते है तो फॉर्म अप्लाई करने से पहले Official Notification को एक बार जरूर पढ़ लें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

National Health Mission Vacancy 2023: Short Overview

VacancyNational Health Mission 4th Grade Vacancy 2023
AuthorityNational Health Mission Government of Jharkhand
Post Name4th Grade Various Post
Advt. No.01 (NHM)/2023
Total Post155 Posts
Job LocationDeoghar, Jharkhand
Apply ModeOffline
Application Start Date04.10.2023
Application Last Date25.10.2023
Official Websitehttps://www.aiimsdeoghar.edu.in/
National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023
National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023

Age Limit (as on 01.01.2023)

  • Minimum Age:- 21 Years
  • Maximum Age:-
  • General/EWS:- 35 Years.
  • OBC (BC-I & BC-II):- 37 years.
  • General/EWS/BC-I/BC-II (Female):- 38 Years.
  • ST/SC (Male & Female):- 40 Years.

National Health Mission Vacancy Details

Post NameTotal PostQualificationSalary
ANM (RCH)5812th , ANM11466/-
Staff Nurse (RCH)0212th , GNM16564/-
Store Keeper cum pro MIS Operator (RCH)01Diploma (Pharmacy)14013/-
RMNCH+A Counselor (RCH)02Any Degree, PG (Relevant Discipline)15000/-
Ayush Pharmacist (RCH)02Diploma (Relevant Discipline)10000/-
ANM (MTC)0412th, ANM12039/-
Nutrition Counselor (MTC)05Diploma, Degree, PG (Relevant Discipline)13643/-
Cook cum Attendant (MTC)0210th Pass, Diploma (Cooking/ Hotel Management/ Carting)10500/-
ANM (RBSK)0812th, ANM12039/-
Staff Nurse DEIC (RBSK)0112th, GNM15000/-
Pharmacist (RBSK)13Diploma (Pharmacy), Computer Proficiency11550/-
Dental Technician DEIC (RBSK)01Diploma (Dental Technology/ Mechanics)15000/-
Social Worker (RBSK)01PG Degree18000/-
ANM U-PHC (NUHM)1112th, ANM10395/-
Staff Nurse U-PHC (NUHM)1012th, GNM15015/-
Lab Technician U-PHC (NUHM)0312th, Diploma10973/-
Pharmacist U-PHC (NUHM)03Diploma in Pharmacy10973/-
Staff Nurse (SNCU)0912th, GNM16029/-
Staff Nurse (NBSU)0412th, GNM16029/-
GNMs District NCD Clinic0212th, GNM18900/-
Rehabilitati on Worker (NPHCE) 0712th, Certificate Course20837/-
Sanitary Attendants (NPHCE)0210th Pass10000/-
Hospital Attendants (NPHCE)0210th Pass10000/-
Clinical Psychologist (NMHP)01PG Degree34729/-
Psychiatric Social Worker (NMHP)01PG Degree29524/-

Read Also>>

National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023 Selection Process

  • उपरोक्त पदों पर संविदा के आधार पर स्वीकृत मानदेय के विरुद्ध उन्हें कार्य करने हेतु अनुबंधित किया जायेगा। सरकार द्वारा निर्धारित मासिक मानदेय के अतिरिक्त अन्य कोई राशि का भुगतान नहीं होगी।
  • उपरोक्त सभी पदों में जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर अनुमान्य होगा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या 2249 दिनांक 03.04.2018 में निहित अनुदेश एवं अनुमान्यता के आलोक में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग के लिए क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगा।
  • संविदा एक वर्ष के लिए अनुमान्य होगी आवश्यकतानुसार इसे एक एक साल में Annual Performance Appraisal के आधार पर सेवामें एक दिन के टूट के साथ संविदा अवधी बढ़ायी जा सकती है।
  • विज्ञापित अर्हता, योग्यता के अनुसार समिति द्वारा Short List अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनिकी परीक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांक / Written Test/Skill Test एक या एक से अधिक जो लागु हो के आधार पर किया जाएगा।
  • अंतिम रूप से तैयार की गई मेधा सूची सिविल सर्जन / उपायुक्त के कार्यालय में एक सप्ताह के लिए प्रकाशित की जाएगी। सूचना पट पर मेघा सूची के प्रकाशन होने की सूचना देवघर जिला के वेबसाईट www.deoghar.nic.in/ सिविल सर्जन कार्यालय देवघर के सूचनापट के माध्यम से की जाएगी।

Apply Process for National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023

  • उपरोक्त योग्यता रखनेवाले उम्मीदवारों से निम्नांकित विहित प्रपत्र में आवश्यक अंक पत्रों, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, तकनिकी योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रतियों एवं आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, कम्प्युटर दक्षता का प्रमाण पत्र (अगर मान्य हो तो) तथा आवेदन पत्र के साथ 02 स्वअभिप्रमाणित पासपोर्ट साई अद्यतन रंगीन फोटो सलग्न करते जमा करना आवश्यक है।
  • साफ-साफ अक्षरों में भरे आवेदन पत्र निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, असैनिक शल्य चिकित्सक-राह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर, देवघर के पते पर दिनांक 25-10-2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक प्राप्त किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होगा।लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से निम्न सूचनाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है:-
    • विज्ञापन संख्या
    • आवेदित पद का नाम
    • कोटि
    • एवं पद कोड
  • एक से अधिक पदों के लिए आवेदन हेतु आवेदक को अलग-अलग लिफाफे में अलग-अलग आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ अंचलाधिकारी / अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत अद्यतन स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवेदन भेजने के पता

कार्यालय, असैनिक शल्य चिकित्सक-राह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, राजकुमारी कुष्ठाश्रम परिसर, देवघर

Important Links

Application FormClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ (Most Asked Questions)

National Health Mission Deoghar Recruitment 2023 Last Date ?

25 October 2023

National Health Mission Deoghar Recruitment 2023 Total Post ?

155 Post

National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023 Application Fee ?

Nil

Conclusion

आशा करते है की आपको National Health Mission 4th Grade Vacancy 2023 की जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों और ग्रुप में शेयर करें और यदि आपके मन में कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते है। Latest Jobs का अपडेट पाने के लिए हमारे Telegram को Join करें।

Leave a Comment